Showing posts with label मध्य प्रदेश. Show all posts
Showing posts with label मध्य प्रदेश. Show all posts

Tuesday, August 6, 2019

स्कूली बच्चों एवं वार्ड वासियों को जान जोखिम में डालकर रपट्टा पार करने को मजबूर, नगर से टूट जाता है संपर्क


स्कूली बच्चों एवं वार्ड वासियों को जान जोखिम में डालकर रपट्टा पार करने को मजबूर, नगर से टूट जाता है संपर्क

TOC NEWS @ www.tocnews.org
बैतूल संवाददाता // अशोक झरबड़े  : 9424554933

वार्ड वासियों का नगर से टूट जाता है संपर्क

आठनेर बारिश के मौसम में अक्सर छोटे रपटों पर बाढ़ जैसे हालात पैदा हो जाते हैं जिसके आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है परंतु लोग बाढ़ आने के कारण हादसे का शिकार भी हो जाते हैं ऐसा ही नजारा  नगर में देखने को मिल रहा है लगभग 1 सप्ताह से ज्यादा दिन हो चुके हैं लगातार हो रही बारिश के कारण नदी नाले उफान पर चल रहे हैं
नगर केहिडली रोड पर स्थित वार्ड क्रमांक 15 में बनी प्रधानमंत्री सड़क पर जलभराव की स्थिति निर्मित हो रही है रपटों पर पानी अधिक होने के कारण नागरिकों को जान जोखिम में डालकर शहर पहुंचना पड़ता है वार्ड क्रमांक 15 के महावीर वार्ड के निवासी संजय जीतपूरे जमील खान सुशील सोनी सतीश सोनी ने बताया कि रपटे पर पुलिया निर्माण नहीं होने के कारण निचली बस्ती के घरों में पानी घुसने लगता है.
घर के सामने जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत पुलिया निर्माण नहीं हो रहा है वार्ड में निवास कर रहे लोगों ने बताया कि बारिश में घरों से निकलना  मुश्किल हो जाता है रपटे के समीप ही प्राथमिक शाला एवं विकास खंड शिक्षा कार्यालय जनपद शिक्षा केंद्र महिला बाल विकास विभाग कार्यालय गोदाम स्थित है

जान जोखिम में डालकर स्कूल पहुंचते हैं बच्चे

हिडली रोड पर स्थित रपटे पर पानी के तेज बहाव के कारण वार्ड वासियों के लिए मुसीबत का कारण है परंतु जलभराव के कारण सड़क तालाब में तब्दील हो जाता है पुलिया पुल निर्माण नहीं होने कारण वार्ड वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है प्राइमरी स्कूल में अध्ययनरत बच्चों को उनके परिजनों द्वारा हाथ पकड़ कर  पार कराया जाता है इस स्थिति में अकसर हादसा होने की संभावना बनी रहती है रपटे पर पुलिया निर्माण को लेकर वार्ड के पार्षद राजेंद्र कालभोर एवं मदन आजाद दुर्गेश आजाद ने पुलिया निर्माण की मांग की है

Monday, July 29, 2019

वरिष्ठ IAS अफसर का अश्लील वीडियो वायरल, मचा हड़कंप


वरिष्ठ आईएएस रैंक के अफसर का एमएमएस mms वायरल 

मध्यप्रदेश मंत्रालय के वरिष्ठ आईएएस अफसरों के बीच इस दौरान एक वरिष्ठ आईएएस रैंक के अफसर का एमएमएस वायरल 
भोपाल : मध्यप्रदेश मंत्रालय के वरिष्ठ आईएएस अफसरों के बीच इस दौरान एक वरिष्ठ आईएएस रैंक के अफसर का एमएमएस वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपने से आधी उम्र की लड़की के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो कुछ नेताओं तक भी पहुंचा है। वहीं अफसरों की किरकिरी ना हो जिसके चलते वरिष्ठ अफसर संबंधित एपीएस को बाहर का रास्ता दिखाने में जुटे हुए हैं ।
वहीं, फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि यह वीडियो किसने बनाया है। सवाल यह है कि क्या युवतर ने ही अफसर को फंसा लिया है या फिर किसी तीसरे व्यक्ति ने यह वीडियो बनाया है। इसके अलावा जो लड़की आपत्तिजनक वीडियो में दिख रही है फिलहाल उसकी भी पहचान नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि यह युति बाहरी है जो किसी काम को लेकर एसीएस के पास आती थी।
खबरों की मानें तो वायरल हुए वीडियो के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। जिसके चलते इस मामले में बड़ी कार्यवाही होने की संभावना जताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक यह मामला मुख्य सचिव एसआर मोहंती तक भी पहुंच सकता है। जिसके बाद सरकार इस मामले में बड़ा एक्शन ले सकती है। खबरें हैं कि कुछ अधिकारी मामले को दबाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं, ताकि अफसरों की किरकिरी ना हो क्योंकि जो एसीएस वीडियो क्लिप में नजर आ रहे हैं उनका जल्द ही रिटायरमेंट होना है।
बताया जा रहा है कि जो आईएएस अफसर सेक्स क्लिप में दिखाई दे रहे हैं उनकी राजनीति में अच्छी पैठ भी है। जिसके चलते भले ही कांग्रेस सरकार रही हो या बीजेपी सरकार उन्होंने हर सरकार में बड़े विभाग की जिम्मेदारी संभाली है।
गौरतलब है कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के टीकमगढ़ के डिप्टी जेलर छोटे लाल प्रजापति का भी एक ऐसा ही आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद झांसी पुलिस ने उन पर दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कर लिया है। इस मामले में डिप्टी जेलर के साथ रवि तिवारी और भूपेंद्र को भी आरोपी बनाया गया है।

बीजेपी लीडर उपेन पंडित और रीना ठाकुर का अश्लील विडियो हुआ वायरल. देखें वीडियो में शर्मनाक हरकत, नाबालिक वीडियो ना देखें




टायर फैक्ट्री से हो रहा प्रदूषण अधिकारी क्यो है मौन ? जानकारी किसी भी प्रशासनिक अधिकारी को नही

 टायर फैक्ट्री से हो रहा प्रदूषण अधिकारी क्यो है मौन ? जानकारी किसी भी प्रशासनिक अधिकारी को नही

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा । छह माह पुर्व 20 जनवरी। मंदसौर टायर फैक्ट्री जैसे हाद्शे का इन्तजार कर रहा है प्रसाशन जहा 5 लोगो झुलस गये थे और जान जाते जाते बची थी।
नागदा के समीप  नागदा जावरा मार्ग पर घिनोदा के समीप टायर फेक्ट्री से लगातार कार्बन युक्त काला धुवा निकलता रह्ता है जिसकी वजह से वायु प्रदूषण हो रहा है पास ही ग्रामीणो के परिवार का भरण पोषण करने वाली खेत भी बंजर हो रहे है।ओर इस विषय की जानकारी किसी भी प्रशासनिक अधिकारी को नही है ये हास्यास्पद है ।
नागदा से लगभग 6 किलोमिटर दुरी पर टायर फेकट्री है जो टायरो को जला कर तेल निकालती है । वही फेकट्री मे लगभग 3 से 4 परिवार भी रहते है जो उत्तर भारत के निवासी है जिनके साथ बच्चे भी होँगे । यदि कभी कोई हादसा होता होता है तो बडी घटना हो सकती है किन्तु प्रशासन का इस ओर ध्यान तक नही है।

 अनुविभागीय अधिकारी खाचरौद से टायर फेक्ट्री के बारे मे एएनआई न्यूज़ इंडिया के द्वारा पुछा गया तो  उन्हे भी इस बात की जानकारी नही होना पाई गई अधिकारी का कहना था की आप से मुझे इस विषय की जानकारी मिली है इसकी जाच करवाई जायेगी।
फेक्ट्री के मालिक से बात करने की कोशिस की गई पर बात नही हो पाई है। 

Sunday, July 28, 2019

श्रेष्ठ और संस्कारित कार्यकर्ता के निर्माण के लिए सत्संग अनिवार्य, विहिप जिला बैठक में बोले प्रांत संगठन मंत्री

श्रेष्ठ और संस्कारित कार्यकर्ता के निर्माण के लिए सत्संग अनिवार्य, विहिप जिला बैठक में बोले प्रांत संगठन मंत्री Vishwa Hindu Parishad Bajrang Dal Nagda

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा। कार्यकर्ताओ के निर्माण के लिए नियमित ओर अनिवार्य रूप से सत्संग का होना अनिवार्य है विहिप के एक क्षेष्ठ कार्यकर्ता निर्माण के लिए सत्संग जरूरी है और हम सभी विहिप के कार्यकर्ताओं को सप्ताह में एक बार सत्संग में जरूर जाना है क्योंकि सत्संग संगठन की ऋण की हड्डी होता है, हम जहा निवास करते है वहा नियमित सत्संग चल रहा है।
उसमें हमारी उपस्थिति बनाना और यदि नही चल रहा है तो प्रारम्भ करना। यह संगठन का पहला कार्य है। यह बात विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल नागदा जिले की जिला बैठक में मालवा प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री श्री नन्ददास जी ने कही ! नागदा जिला बैठक का आयोजन रुद्राक्ष पैलेश पर आयोजित किया गया  !
Vishwa Hindu Parishad Bajrang Dal Nagda

जिला बैठक का प्रारम्भ प्रांत संगठन मंत्री एवं रामजी ओरा, विभाग संगठनमंत्री वासुदेव पण्ड्या, नागदा जिलाध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी मंत्री जगदीश धाकड़, उपाध्यक्ष भँवरलाल धाकड़ के द्वारा भगवान श्रीराम के चित्र पर माल्यार्पण करने के साथ प्रारम्भ हुई ! बैठक के दौरान प्रांत संगठन मंत्री और अंगवस्त्र से स्वागत किया गया बैठक में रमेश चौधरी, सन्तकुमार शर्मा, सुरेश सोनी, अजय जाटवा,  विजय टेपन, राकेश राठौड़, जीवन चौधरी, जितु पांचाल, समरथ सेन, राकेश शर्मा, दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका मानसी उपाध्याय, सुरज गोड, मोनू ठक्कर, मुकेश देवड़ा, ओजश सोलंकी, गिरिराज शर्मा, मुकेश सांगितला, मुकुल सेन, राजेन्द्र पाटीदार, अर्जुन आंजना, रामगोपाल परमार, राजेश गुर्जर,  अंसल पोरवाल, हेमंतसिंह चंदेल, मानसिंह सोलंकी, गिरधारी उपाध्याय, दीपक चौधरी, प्रदीप पडीदार आकाश राव, बापू चौधरी, संजय गवारिया, धर्मेन्द्र पाटीदार, रोहित पांचाल, प्रदीप पांचाल, मनोज मकवाना, मुकेश राव, मुकेश करवाडिया, रामचन्द्र आंजना, दिलीप राठौड़, अर्जुन आंजना, महेश आंजना, के साथ ही नागदा जिला समिति सदस्य के साथ नागदा मंडी ओर बिरलाग्राम प्रखण्ड, खाचरोद प्रखण्ड, उन्हेंल प्रखण्ड, खरसोद  (भटपचलाना) प्रखण्ड इंगोरिया प्रखण्ड से प्रखण्ड अध्यक्ष मंत्री संयोजक ओर समिति सदस्य उपस्थित रहे ! जानकारी जिला प्रचार प्रमुख समरथ सेन द्वारा दी गई !

Vishwa Hindu Parishad Bajrang Dal Nagda


अखण्ड भारत, स्थापना दिवश पर चर्चा -:

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की जिला बैठक में विहिप की स्थापना दिवश कार्यक्रम को संगठन के निर्देसानुसार 23 अगस्त से 30 अगस्त के बीच मे खण्ड स्तर पर कार्यक्रम करने की योजना बनी साथ ही, अखण्ड भारत संकल्प दिवश कार्यक्रम 9 से 15 अगस्त के बीच मे प्रखण्ड स्तर पर मनाने की योजना बनी साथ ही बाबा बूढ़ा अमरनाथ यात्रा, हितचिंतक अभियान आदि आगामी कार्यक्रम को लेकर रूप रेखाए पर भी तैयार की गई ! जानकारी जिला प्रचार प्रमुख समरथ सेन द्वारा दी गई !

नए दायित्वों की घोषणा -:

जिला बैठक में विभाग सहमंत्री श्रीरामजी ओरा के द्वारा नागदा जिला गौरक्षा प्रमुख मोनू ठक्कत , नागदा मण्डी प्रखण्ड सह विद्यार्थी जितेंद्र जायसवाल को बनाया गया जिसपर सभी ने ॐ के उच्चारण के साथ सहमति प्रदान की !
छाया संलग्न -: दिप प्रज्वलित करते
छाया संलग्न -: उपस्थित विहिप कार्यकर्ता
छाया संलग्न -: सम्बोधित करते हुए

नरोत्तम मिश्रा आश्वस्त रहें, ई-टेंडरिंग मामले में जल्द ही जांच एजेंसियां बड़ी मछलियों तक भी पहुंचेंगी : शोभा ओझा

 Shobha Ojha //  Narottam Mishra ई-टेंडरिंग मामले में 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल।  मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग की अध्यक्ष श्रीमती शोभा ओझा ने आज जारी अपने वक्तव्य में कहा कि ई-टेंडरिंग घोटाला, मध्यप्रदेश के इतिहास में हुए, अब तक के सबसे बड़े घोटालों में से एक है और इन ई-टेंडरों की समूची प्रक्रिया में,  तत्कालीन भाजपा सरकार के  संरक्षण के चलते अधिकारियों ने मंत्रियों और भाजपा नेताओं के चहेतों को बेजा लाभ पहुंचाने के लिए तरह-तरह की छेड़छाड़ की। 
इस मामले में हुई एक पूर्व मंत्री के निज-सहायकों निर्मल अवस्थी और वीरेन्द्र पांडे की गिरफ्तारी से यह तय हो गया है कि कांग्रेस पार्टी की कमलनाथ सरकार, अपने वचन-पत्र में ई-टेंडरिंग घोटाले के दोषियों को सजा दिलाने के अपने वचन के प्रति प्रतिज्ञाबद्ध है और वह प्रदेश की जनता को यह विश्वास दिलाती है कि इस घोटाले के द्वारा, जनता की गाढ़ी कमाई के पैसों से भ्रष्टाचार के महल खडे़ करने वाले रसूखदारों और बड़ी मछलियों को भी किसी हाल में बख्शा नहीं जायेगा।
आज जारी अपने वक्तव्य में श्रीमती ओझा ने उपरोक्त विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष 5 मई 2018, को मध्यप्रदेश राज्य इलेक्ट्राॅनिक विकास निगम के प्रबंध संचालक श्री मनीष रस्तोगी द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट में ई-टेंडरिंग की प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर हो रही गड़बड़ियों को उजागर किया गया था। इस रिपोर्ट से उजागर हुए घोटाले के बाद इस प्रक्रिया के माध्यम से हुए 9 टेंडर्स को रद्द कर, मात्र दिखावे के लिए, उनका ब्यौरा भी मांगा गया था। इस पूरे मामले कोे, 6 सितंबर 2018, को देश के एक प्रमुख अंग्रेजी दैनिक ने भी प्रमुखता से छापा था।
श्रीमती ओझा ने कहा कि श्री रस्तोगी की रिपोर्ट के निष्कर्षों से अचंभित प्रदेश के मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह  ने 14 मई 2018, को राज्य पुलिस की, आर्थिक अपराध शाखा को भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम-2000 के तहत आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी, जालसाजी इलेक्ट्राॅनिक रिकाॅर्ड्स में हेरफेर सहित है किंग के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिये थे, 
लेकिन आश्चर्य इस बात का है कि मुख्य सचिव के द्वारा दिये गए इन कड़े निर्देशों को बावजूद, तत्कालीन भाजपा सरकार द्वारा इस गंभीर मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई और न ही मामले से संबंधित अहम सबूतों, जैसे संबंधित सर्वर, कम्प्यूटर्स, हार्ड डिस्क, लैपटाॅप, पैन ड्राइव्स इत्यादि को समय रहते जब्त किया गया, इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार ने, इस बीच  दोषियों को अहम सबूतों को मिटाने का पर्याप्त अवसर जान-बूझ कर दिया।
भाजपा की पिछली प्रदेश सरकार की कार्यशैली और मंशा पर उक्त गंभीर आरोप लगाते हुए श्रीमती ओझा ने आगे कहा कि आर्थिक अपराध शाखा ने बेहद लचर रवैया अपनाते हुए मुख्य सचिव से मिले निर्देशों के एक महीने बाद 21 जून 2018, को एक प्रारंभिक जांच (PE) दर्ज की और घोटाले की भयावहता के बावजूद, आर्थिक अपराध शाखा द्वारा प्रारंभिक जांच में ढीलाई बरती गई और पूरे घोटाले को ‘‘मैनेज’’ करने के लिए इस जांच में चहेते अधिकारियों की नियुक्तियां भी की गईं। इस घोटाले की विशालता का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि कांग्रेस पार्टी सहित, सभी विपक्षी दलों और मीडिया द्वारा पूरे घोटाले को लगभग 30000 करोड़ रूपये का होने का अनुमान जाहिर किया गया था।
श्रीमती ओझा ने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर अनुमानित इस घोटाले से साफ है कि यह घोटाला निचले स्तर के अधिकारियों के बूते की बात नहीं थी। इस मामले में निश्चित ही ‘‘सत्ता के शीर्ष लोग’’ भागीदार रहे होंगे, अपने दो निजी सहायकों की गिरफ्तारी से बौखलाये पूर्व मंत्री और भाजपा नेता श्री नरोत्तम मिश्रा की इस मामले में व्यक्त की गई प्रतिक्रिया बिल्कुल ‘‘चोर की दाढ़ी में तिनका’’ जैसी है, 
फिर भी उनका यह कहना बिल्कुल ठीक है कि इस मामले में अभी छोटी मछलियों की गिरफ्तारी हुई है, लेकिन वे आश्वस्त रहें कि प्रदेश में अब कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की ईमानदार सरकार है और उसकी जांच एजेंसिया पूर्ण निष्पक्षता से काम करते हुए, इस गंभीर घोटाले में शामिल बड़ी से बड़ी मछलियों को भी बख्शने वाली नहीं हैं।

Saturday, July 27, 2019

एक शाम कारगिल के शहीदो के नाम, कारगिल विजय दिवस पर अमर शहीदों को दी श्रद्धांजली,,,

एक शाम कारगिल के शहीदो के नाम, कारगिल विजय दिवस पर अमर शहीदों को दी श्रद्धांजली,,,

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा.20वे कारगिल विजय दिवस को मनाया गया। 26 जुलाई 1999 को 20 वर्ष पूर्व आज ही के दिन हमारे देश ने पाकिस्तान से कारगिल युद्ध में विजय प्राप्त की थी।कारगिल युद्घ मे शहीद हुवे सैनिको के सम्मान मे विजय दिवस के रूप मे मनाया जाता है इस युद्ध को आप्रेसन विजय के नाम से भी जाना जाता है।कारगिल युद्ध लगभग 60 दिनो तक 26 जुलाई को विजय प्राप्त कर समाप्त हुवा था।
कारगिल विजय दिवस पर नागदा नगर के बिरला ग्राम मे स्कुली बच्चो ओर भूतपूर्व सैनिकों के साथ मिल कर एक शाम वीर शहीदो के नाम से श्रधान्जली कार्यक्रम आयोगित किया गया। कार्यक्रम मे आर्ची अग्रवाल ने वीररस की कविताओ का वाचन कर सभी मे देश भक्ति का जोश भर दिया वही नागदा कॉलेज के विद्यार्थियो द्वारा देश भक्ति के गीतो से युध्द के दौरान शहीद हुये जवानों को श्रधान्जली दी गई।

भारत कॉमर्स विद्यालय के एनसीसी केडेट पायलट समित कहार,विजय जोशिया ,परेड कमांडर घनश्याम प्रजापत व एनसीसी  केडेट कोर अधीकारि सुरेन्द्र सिंह चोहान द्वारा विजय दिवस कार्यक्रम मे सैनिको के होने का अहसास दिलाया वही नागदा नगर मे हमारी भारतीय थल सेना जल सेना एव वायु सेना के भुतपुर्व सैनिको का जोश देखने को मीला। नागदा नगर मे लगभग दो हजार सैनिक तीनो सेनाओ के निवासरत है जो गर्व की बात है।
कर्नल अनिल निकम द्वारा मंच से कारगिल के युध्द के बारे मे बताया गया की देश प्रेम का जज्बा जब दिल मे हो तो पढाई भी आड़े नही आती क्यो की कारगिल युद्ध के समय एक भेड़ चराने वाले गडरिये ने देखा था की पाकिस्तानी फौज कोई हरकत कर रही है भेड़ चरवाहे की दिल मे देश भक्ति थी तो उसने अपने देश भारत माता पर नापाक नियत रखने वालो की सुचना तत्काल सेना को की ओर भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध की तैयारी कर विजय प्राप्त की।जिसमे हमारे बहुत से सैनेक वीर गती को प्राप्त हुवे । गर्व है हमे उन माताओ पर ज्न्होने वीर सपूतो को जन्म दिया।

विजय दिवस के इस कार्यक्रम मे मुंबई से आये पुर्व नेवी कमांडो सतीश पांडे ने भी देश की एकता ओर अखंडता के बारे मे बताया ।श्री पांडे ने जवानो के बारे मे जानकारी देते हुवे यह भी कहा की देश भक्ति दिल मे होना चाहिए ।
सतीश पांडे ने नेवी कमांडो मे रहते हुवे देश सेवा मे 26-11 मुंबई हमले मे लड़ते हुवे दो आतंकवादियो को मार गिराया था 26-11 के आतंकवादी हमले मे नेवी कमांडो को भी सात गोलिया लगी थी जिसके कारण इनका पैर खराब हो गया पर देश भक्ति का जज्बा आज भी वही है। जो युवाओ के लिए एक मिशाल है ।श्री पांडे नागदा निवासी है जो वर्तमान मे मुंबई मे है।
वही शिक्षकों ,जनप्रतिनिधियो, समाज सेवियो, एक्स आर्मी के जवानो व नगर की जनता द्वारा वीर जवानो को श्रद्धांजली अर्पित की गई। शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर पूर्व केबिनेट मन्त्री सुल्तान सिंह शेखावत की उपस्थिति में शहर के बिरला ग्राम चौराहे पर मंच बना कर कारगिल युध्द के दौरान देश की सुरक्षा में वीरगति को प्राप्त हुये अमर शहीदो को श्रद्धांजली दी गई । स्चूली बच्चों द्वारा देश भक्ति गीत ओर देश पर कविता का वाचन किया गया ।वहीं देश के लिए कुर्बान हुवे वीर जवानों का भी स्मरण किया गया एव दो मिनिट का मौन रख  जवानो को श्रधान्जली दी गई। कि किस तरह उन्होंने पाकिस्तान को सबक़ सीखाने युध्द का निर्णय लिया और देश के अन्दर देश भक्ति का जज़्बा जगाया।
इस अवसर पर कर्नल अनिल निकम ,डॉ. सुरेन्द्र पाल सिंह,डॉ. प्रवीण यादव ,मंडल अध्यक्ष  राजेश धाकड,राम सिंह शेखावत,बीसीआई स्कूल के एनसीसी केडेट कोर के अधिकारी सुरेन्द्र सिंह चौहान,आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल के अध्यापक पाल सर,राठौर सर,गांधी सर,किरण दुबे एव नगर की आम जनता व
 भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजली दी। 
बाईट - 1. सुल्तान सिंह शेखावत पुर्व केबिनेट मन्त्री

अध्यक्ष और सीएमओ के बीच बढता विवाद : सीएमओ कहा मुझे जान माल का खतरा , देखें वीडियो

अध्यक्ष और सीएमओ के बीच बढता विवाद : सीएमओ कहा मुझे जान माल का खतरा , देखें वीडियो 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
उज्जैन के नागदा नगर पालिका में अध्यक्ष और सीएमओ के बीच विवाद गहराता जा रहा है। इस मामले में कुछ दिन पूर्व अध्यक्ष अशोक मालवीय का धमकी भरा ऑडियो को लेकर सीएमओ द्वारा उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया था जिसके बाद इस प्रकरण में शुक्रवार को दोबारा सीएमओ और अध्यक्ष के बिच मामला गरमा गया है।
दरअसल मामला सी एम् ओ को चेंबर में बार बार बुलाए जाने पर नहीं आने से नाराज अध्यक्ष द्वारा सीएमओ सतीश मटसेनिया को लिखित आदेश जारी किया गया था जिसके बाद सीएमओ द्वारा उसका लिखित में जवाब भी दिया गया जिसमें सीएमओ द्वारा कहा गया कि मुझे आपसे जान माल का खतरा है इस कारण मैं आपसे मिलने अकेले चेंबर में नहीं आ सकता हूं एवं अध्यक्ष के इस आदेश को लेकर सीएमओ मटसेनिया द्वारा दोबारा से पुलिस एवं कलेक्टर को लिखित शिकायत की है 
जिसके बाद नगर पालिका नागदा के कांग्रेस पार्षद और नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष सुबोध स्वामी द्वारा भाजपा के अध्यक्ष अशोक मालवीय पर सीधा प्रहार किया है और कहां की फर्जी कार्यों के लिए अध्यक्ष द्वारा कर्मचारियों पर दबाव बनाया जाता है
और अगर वह ऐसा कार्य नहीं करते हैं तो उन्हें धमकाया जाता है जिसकी हम घोर निंदा करते हैं और इसकी शिकायत हम नगरी प्रशासन मंत्री को भी करेंगे 
इस सारे मामले में अध्यक्ष अशोक मालवीय की प्रतिक्रिया जानना चाही तो उन्होंने किसी कार्य से भोपाल में होना बताया और फोन पर बताया कि सीएमओ मेरे सचिव है जब वह मेरे साथ बैठकर बात नहीं करेगा तो हम जनता के हित में फैसले कैसे ले पाएंगे यह मनगढ़ंत आरोप मेरे ऊपर लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं। नगर पालिका एक शासकीय जगह है। 

Friday, July 26, 2019

नारायण त्रिपाठी ने सरकार को संजीवनी तो दी ही, विंध्य में कांग्रेस को किया मजबूत

आल इण्डिया स्माल न्यूज़ पेपर्स एसोसिएशन (आइसना) के मध्यप्रदेश अध्यक्ष श्री विनोद मिश्रा के साथ विधायक श्री नारायण त्रिपाठी जी 
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
भोपाल । मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने कांग्रेस में सामिल होकर एक ओर जहाँ कमलनाथ सरकार संजीवनी प्रदान की वही दूसरी ओर पुरे विंध्य में कांग्रेस को मजबूती प्रदान की है। नारायण त्रिपाठी के कांग्रेस में आने से विंध्य में सुप्त अवस्था में पड़ी कांग्रेस को नई ऊर्जा मिलेगी।
वह कार्यकर्ता जो वर्षो से शांत था परिस्थितियों बस पर्दे के पीछे जाने को मजबूर हो चुका था वह नई ताकत और नारायण त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में सम्पूर्ण विंध्य में नई इबारत लिखेगा। नारायण त्रिपाठी के कांग्रेस में आने से कुछ  लोग बिचलित हो सकते है लेकिन एक बड़ा तपका काफी खुस है साथ ही नारायण त्रिपाठी के साथ कदम से कदम मिलाकर कांग्रेस के हाथ को फौलादी ताकत देने को तैयार है जो स्थितियां अभी विंध्य में बनती दिख रही है वह इस ओर इसारा करती है की विंध्य की जनता मानो नारायण के आने का इन्तजार कर रही थी।
विंध्य की जनता विंध्य के सफ़ेद शेर कहे जाने वाले श्रीयुत श्री निवास तिवारी के दुनिया से अलबिदा होने के बाद उनका प्रतिरूप नारायण त्रिपाठी में देख रही थी और आज वे कांग्रेस का हाथ थाम कर उनकी मुरादे पूरी करदी और अब माना जा रहा है कि विंध्य रीजन में एकबार पुनः कांग्रेस अपने पुरे दमखम के साथ स्थापित होगी।
नारायण त्रिपाठी विंध्य में एक ऐसा चेहरा है जिन्होंने अपने राजनैतिक जीवन में कभी जातपात की राजनीति नहीं की उन्होंने सर्ववर्ग समभाव के नजारिये से बिना किसी की जातपात पूछे सेवा की है और यही कारण है की उनकी हर वर्ग में अच्छी पकड़ है। निश्चित ही नारायण त्रिपाठी के कांग्रेस में आने से विंध्य के कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा का संचार होगा और आनेवाले दिनों में पार्टी अपने खोये बजूद को वापस पा लेगी।

सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक ने ली बैंक मैनेजरो की बैठक एवं दिये सुरक्षा सम्बधी आवश्यक दिशा निर्देश

सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक ने ली बैंक मैनेजरो की बैठक  एवं दिये सुरक्षा सम्बधी आवश्यक दिशा निर्देश
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
जबलपुर। दिनॉक 26-7-19 के शाम 5 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में बैंक मैनेजरो की एक बैठक बुलाई गयी । बैठक में विभिन्न बैंके के 100 बैंक मैनेजर उपस्थित हुये, पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) ने सभी का परिचय प्राप्त किया एवं सुरक्षा व्यवस्था के सम्बंध मे जानकारी ली तथा बताया कि बैको की सुरक्षा की जिम्मेदारी  पुलिस के साथ साथ आपकी भी है, यदि आप जागरूक रहेंगे तो हमे काफी सहूलियत होगी।
अपराधिक तत्व सुरक्षा व्यवस्था में कमी के मौके का फायदा उठाने मे नहीं चूकते जिसे दृष्टिगत रखते हुये प्रतिदिन समय समय पर बैंक, बैंक के आसपास, चायपान के ठेले, सायकिल स्टैण्ड की आकस्मिक रूप से चैकिंग करायी जा रही हैं । कुछ बैंकें मे पुलिस गार्ड लगी हुई एवं अधिकांश बैंके में प्राईवेट सिक्योरिटी गार्ड लगाये गये है। लगे प्राईवेट सिक्योरिटी गार्ड को आप सभी बताये कि उन्हे एैसे व्यक्ति पर जिसका बैंक मे कोई काम नहीं है, निगाह रखें, यदि दिखाई पडता है
तो उससे पूछताछ करें अवश्यक समझते है तो तत्काल सम्बंधित थाने को एवं पुलिस कन्ट्ोलरूम को सूचित करें ताकि उससे पूछताछ की जा सके। प्रातः सभी बैंको में आलर्म सिस्टम एवं सीसीटीव्ही कैमरा लगे हुये है यदि किसी बैंक मे न लगा हो तो शीध्र अपने स्तर पर प्रयास करते हुये लगवा लें। क्योंकि जब कभी कोई अपराधिक घटना घटित होती है तो सीसीटीव्ही  कैमरे के माध्यम से अपराधी को पकडने मे काफी मदद मिलती है। साथ ही सुरक्षा सम्बधी आवश्यक दिशा निर्देश दिये जो निम्नानुसार है-
  • 1- प्राईवेट सुरक्षा गार्ड एंव रिकव्हरी  एजेंट का पुलिस व्हैरिफिकेशन अवश्य करायें।
  • 2- सायरन व अलार्म उपयुक्त व सुविधाजनक स्थानों पर लगाते हुये सभी बैंक अधिकारी एवं कर्मचारियो को इसका प्रशिक्षण दिया जाये।
  • 3- सीसी टीवी कैमरा उपयुक्त जगह पर  एवं आवश्यकतानुसार  कैश काउंटर ऐरिया, मे लगवाते हुये बैक के बाहरी क्षेत्रे मे भी लगवाये। 
  • 4- एटीएम एवं बैंकों में लगाये जाने वाले सुरक्षा गार्ड अधिकृत सुरक्षा एजेन्सी के हो, साथ ही प्रशिक्षित व शस्त्रधारी हो यह सुनिश्चित करें
  • 5- रिजर्व बैंक के द्वारा निर्धारित मापदंण्डो का पालन सुनिश्चित किया जावे।
  • 6- ग्रामीण क्षेत्र के एैसे एटीएम जिनमे रात्रि के समय पैसो की निकासी नहीं की जाती है, सुरक्षा की दृष्टि से बंद रखा जाये। 

व्यापारी पर बेस बॉल के डण्डे से हमला एवं हवाई फायर कर रूपये छीनने वाले

व्यापारी पर बेस बॉल के डण्डे से हमला एवं हवाई फायर कर रूपये छीनने वाले

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
4 लुटेरे गिरफ्तार, 1 फरार साथी की तलाश , नगदी 60 हजार रूपये, 2 कट्टे, ,1 कारतूस, 5 मोबाईल, 2 मोटर सायकिल जप्त
जबलपुर । थाना बेलखेडा में दिनॉक 21-7-19 को आशीष जैन उम्र 38 वर्ष निवासी झलोन ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि बेलखेडा में उसकी सिद्धार्थ ट्रेडर्स नाम से सीमेंट की दुकान है, दिनॉक 20-7-19 को  रात 8-30 बजे दुकान को बंदकर अपने नौकर मोनी यादव के साथ एक्टीवा मे अपने घर झलेन की ओर जा रहा था। जैसे ही ग्राम मातनपुर से आगे बढे, मोड पर अज्ञात 3 व्यक्ति खडे दिखे जिसमे से 2 लोग हाथ मे बेस बॉल का डण्डा लिये थे.
उसकी गाडी के सामने आकर बेस बॉल के डण्डे से मारा जिससे अनियंत्रित होकर एक्टीवा सहित दोने गिर पडे, सभी ने उसके एवं मौनी के साथ बेस बॉल के डण्डे से मारपीट की तभी उनमें से एक व्यक्ति ने हफाई फायर किया तो डरकर वह एवं मौनी यादव खेत तरफ भागे, एक्टीवा में सामने की ओर रखा उसका काले रंग का बैग जिसमें नगद 95 हजार रूपये व दुकान की 5 बही रखी थी लेकर वहॉ से भाग गये। बेस बॉल के डण्डे से मारपीट के कारण उसे एवं नौकर मौनी यादव के हाथ पैर में चोटे आ गयी। अज्ञात तीन व्यक्तियो ने मारपीट कर बैग जिसमे नगदी रूपये रखे थे लेकर भाग गये हे।  रिपोर्ट पर धारा 394 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
उक्त घटित हुई सनसनीखेज घटना को लेकर बेलखेडावासियों मे काफी रोष था, घटना की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुये अति.पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. राय सिंह नरवरिया एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) स्वयं बेलखेडा मौके पर पहुचे, तथा स्थानीय लोगो से बातचीत की एवं आरोपियों की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया।  आदेश के परिपालन में एस.डी.ओ.पी. पाटन श्री एस.एन. पाठक के नेतृत्व में थाना प्रभारी बेलखेडा श्री आसिफ इकबाल के हमराह एक टीम गठित की गयी।
गठित टीम द्वारा लगातार पतासाजी करते हुये संदेही शुभम सेन, दुर्गेश उर्फ दुर्गी , धर्मेन्द्र, रंजीत, अजीत का घटना दिनॉक को घटना स्थल पर पाया जाना, लगातार एक दूसरे से मोबाईल पर संपर्क में होना, घटना के दिन संदेहियों का घर पर न होना पाया जाने पर शुभम सेन, धर्मेन्द्र, रंजीत, अजीत को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा मे ंलेकर सघन पूछताछ की गयी जिन्होंने रूपये का बैग छीनना स्वीकार करते हुये आपस में रूपये बांट लेना बताये।
घटना के सम्बंध में पूछताछ पर पाया गया कि दुर्गेश एवं शुभम सेन ने सिद्धार्थ ट्रेडर्स के मालिक आशीष जैन जो रोजाना दुकान बंद कर ग्राहकी की रकम लेकर अपने घर झलोन जाता था के पैसे लूटने की योजना बनाई, जो योजना के तहत दोने क्षेत्र के स्थानीय निवासी होने एवं लोगो के द्वारा पहचाने जाने के डर के कारण बेलखेडा क्षेत्र के बाहर के अन्य तीन लोग रंजीत , अजीत एवं धर्मेन्द्र को योजना मे शामिल किया। अजीत एवं दुर्गेश की दोस्ती जेल में हुई थी, जिसके बाद दुर्गेश ने जेल से बाहर आकर अजीत से सम्पर्क कर घटना को घटित करने की योजना बनाई।
घटना के दिन आरोपी शुभम सेन द्वारा सिद्धार्थ ट्रेडर्स के मालिक आशीष जैन की रैकी की गयी ,एवं आशीष जैन के प्रत्येक मूवमेंट की जानकारी दुर्गेश को दी गयी, योजना के तहत रंजीत, अजीत, धर्मेन्द्र मातनपुर झलोन मोड पर आशीष जैन का इंतजार कर रहे थे, आशीष जैन के पहुंचते ही  तीनों अचानक बेस बॉल के डण्डे से हमला करते हुये हवाई फायर कर डरा धमकाकर आशीष जैन का काले रंग का बेग लेकर भागे, भागते समय मौके पर 1 मोटर सायकिल छोडकर भागे गये थे , जिसे घटना स्थल से जप्त किया गया था,  जो तस्दीक पर चोरी की होना पायी गयी थी, उक्त मोटर सायकिल चोरी जाने के सम्बंध मे माह मई में महगवॉ चरगवॉ निवासी सुनील ठाकुर द्वारा थाना बेलखेडा मे रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी।
आरोपी शुभम सेन से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल, 1 देशी कट्टा एवं 2 मोबाईल तथा नगदी 15 हजार रूपये, आरोपी अजीत से 1 देशी कट्टा, 1 कारतूस, 1 मोबाईल एवं नगदी 20 हजार रूपये, धर्मेन्द्र से 1 बेस बॉल का डण्डा, नगदी 13 हजार रूपये एवं 1 मोबाईल, रंजीत से एक बेस बॉल का डण्डा नगद 12 हजार रूपये एवं 1 मोबाईल जप्त किये गये, दुर्गेश को बटवारे मे 22 हजार रूपये मिले थे जो घटना कारित कर फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
उल्लेखनीय भूमिकाः- आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी बेलखेडा श्री आसिफ इकबाल, उप निरीक्षक रोही ज्योतिषी, पीएसआई शिवगोपाल गुप्ता, सहायक उप निरीक्षक संतोष सिंह, आरक्षक संदीप घोषी, राघवेन्द्र, मोहित की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) ने टीम को नगद पुरूस्कार से  पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।
  थाना बेलखेडा के अपराध क्रमांक  214/19 धारा-394 भा.द.वि.

गिरफ्तार आरोपीः-

  • 1. रंजीत सिंह लोधी पिता साहब िंसह लोधी उम्र 26 वर्ष निवासी भमक पडरिया थाना पाटन
  • 2. धर्मेन्द्र िंसह लोधी पिता लक्ष्मी सिंह लोधी उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम सिमरिया थाना पाटन
  • 3. अजीत सिंह ठाकुर पिता भीकम िंसह ठाकुर उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम सिमरिया थाना पाटन
  • 4. शुभम सेन पिता भूपत सेन उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम झलोन थाना बेलखेडा

फरार आरोपीः-

1. दुर्गेश उर्फ दुर्गी निवासी बेलखेडा
जप्तीः- छीने हुये रूपयों में से नगदी 60 हजार रूपये एवं 5 लाल रंग की बही, घटना में प्रयुक्त 2 कट्टे, 1 कारतूस,   2 मोटर सायकिल, एवं 5 मोबाईल।

नागदा : उन्हेल में दूसरे दिन भी डेयरी एवं मावा व्यापारियों पर खाद्य विभाग की कार्रवाई जारी


TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
उन्हैल। प्रदेश भर में चल रहे नकली दूध मावा के काले धंधे को रोकने के लिए खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा लगातार उज्जैन जिला कलेक्टर शशांक मिश्र के निर्देश पर छापामारी कार्रवाई जारी है ।जिसके चलते नागदा-उन्हेल में दूसरे दिन भी खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेश गुप्ता के नेतृत्व में सक्रिय नजर आई।
नागदा : उन्हेल में दूसरे दिन भी डेयरी एवं मावा व्यापारियों पर खाद्य विभाग की कार्रवाई जारी

दल ने नागदा उन्हैल सहित ग्रामीण क्षेत्रों में दूध डेयरी व चिलिंग प्लांट पर छापामारी करते हुए दूध के सैंपल एकत्रित किए  जिन्हें जांच हेतु भेजा जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार रात्रि 8:00 बजे के लगभग उन्हैल चौपाटी स्थित कृष्णा दूध डेयरी एवं उज्जैन रोड पर सांवरिया दूध डेयरी पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेश गुप्ता की टीम ने दूध के सैंपल लिए है वही इनके संचालन हेतु आवश्यक खाद्य लाइसेंस का भी निरीक्षण किया ले गए दूध के सैंपल के परीक्षण के बाद इन पर कार्रवाई की जाएगी।

दूसरे दिन भी मावा व्यापारी रहे नदारद

क्षेत्र में हो रही लगातार छापेमारी की कार्रवाई को देखते हुए उन्हैल सहित आसपास के क्षेत्र के मामा व्यापारी व दूध डेयरी संचालक अपने प्रतिष्ठान पर ताले लगाकर भूमिगत हो गए हैं वहीं दबी जुबान में हो रही कार्रवाई को लेकर अधिकारियों को कोसते नजर आ रहे हैं क्योंकि त्यौहार का सीजन नजदीक आ रहा है और ऐसी परिस्थितियों में लगातार कार्यवाही के चलते वे मावा निर्माण नहीं कर पा रहे हैं। 

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

Popular Posts

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news