श्रेष्ठ और संस्कारित कार्यकर्ता के निर्माण के लिए सत्संग अनिवार्य, विहिप जिला बैठक में बोले प्रांत संगठन मंत्री Vishwa Hindu Parishad Bajrang Dal Nagda |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
नागदा। कार्यकर्ताओ के निर्माण के लिए नियमित ओर अनिवार्य रूप से सत्संग का होना अनिवार्य है विहिप के एक क्षेष्ठ कार्यकर्ता निर्माण के लिए सत्संग जरूरी है और हम सभी विहिप के कार्यकर्ताओं को सप्ताह में एक बार सत्संग में जरूर जाना है क्योंकि सत्संग संगठन की ऋण की हड्डी होता है, हम जहा निवास करते है वहा नियमित सत्संग चल रहा है।
उसमें हमारी उपस्थिति बनाना और यदि नही चल रहा है तो प्रारम्भ करना। यह संगठन का पहला कार्य है। यह बात विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल नागदा जिले की जिला बैठक में मालवा प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री श्री नन्ददास जी ने कही ! नागदा जिला बैठक का आयोजन रुद्राक्ष पैलेश पर आयोजित किया गया !
Vishwa Hindu Parishad Bajrang Dal Nagda |
Vishwa Hindu Parishad Bajrang Dal Nagda |
अखण्ड भारत, स्थापना दिवश पर चर्चा -:
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की जिला बैठक में विहिप की स्थापना दिवश कार्यक्रम को संगठन के निर्देसानुसार 23 अगस्त से 30 अगस्त के बीच मे खण्ड स्तर पर कार्यक्रम करने की योजना बनी साथ ही, अखण्ड भारत संकल्प दिवश कार्यक्रम 9 से 15 अगस्त के बीच मे प्रखण्ड स्तर पर मनाने की योजना बनी साथ ही बाबा बूढ़ा अमरनाथ यात्रा, हितचिंतक अभियान आदि आगामी कार्यक्रम को लेकर रूप रेखाए पर भी तैयार की गई ! जानकारी जिला प्रचार प्रमुख समरथ सेन द्वारा दी गई !
नए दायित्वों की घोषणा -:
जिला बैठक में विभाग सहमंत्री श्रीरामजी ओरा के द्वारा नागदा जिला गौरक्षा प्रमुख मोनू ठक्कत , नागदा मण्डी प्रखण्ड सह विद्यार्थी जितेंद्र जायसवाल को बनाया गया जिसपर सभी ने ॐ के उच्चारण के साथ सहमति प्रदान की !
छाया संलग्न -: दिप प्रज्वलित करते
छाया संलग्न -: उपस्थित विहिप कार्यकर्ता
छाया संलग्न -: सम्बोधित करते हुए
No comments:
Post a Comment