टीआई शेर सिंह बड़ोनिया के खिलाफ विभागीय जांच शुरू |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
ग्वालियर। दतिया के तत्कालीन टीआई शेर सिंह बड़ोनिया के खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो गई है। आरोप है कि उन्होंने 5 लाख रुपए रिश्वत लेकर हत्या एवं लूट के आरोपियों को पकड़ने के बाद छोड़ दिया था। यह जानकारी ग्वालियर पुलिस के हाथ आए बदमाशों ने अपनी इकबालिया बयान में दी। पुलिस मुख्यालय ने ग्वालियर रेंज के आईजी राजा बाबू सिंह को जांच करने के आदेश दिए हैं।
गौरतलब है कि 27 मई को ग्वालियर स्टेशन से टैक्सी किराए पर लेने वाले सुधीर कुशवाहा, धर्मेंद्र, धर्मेंद्र रायकवार और विनोद कुशवाहा ने ऑपरेटर गौरव तोमर की हत्या कर उसकी कार लेकर फरार हो गए थें दो दिन पहले इन बदमाशों को ग्वालियर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पकड़ कर लूटी गई कार और मोबाइल बरामद कर लिए थे।
पुलिस की पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वारदात के कुछ दिन बाद चेकिंग के दौरान दतिया पुलिस ने उन्हें लूटी हुई कार सहित पकड़ा था, जिसमें तत्कालीन टीआई शेर सिंह ने 5 लाख रुपये रिश्वत लेकर छोड़ दिया था। आईजी राजा बाबू का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है और इस मामले में जो भी आरोपी होगा उस को कड़ी सजा दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment