कमलनाथ |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल| मप्र एसटीएफ की कार्रवाई में भिंड और मुरैना में हानिकारक केमिकल से बन रहे सिंथेटिक दूध, मावा बनाने का खुलासा हुआ है, जिसके बाद सवाल उठने लगे हैं आखिरकार कितने समय से यह हानिकारक मिलावटी दूध और मावा लोगों की सेहत बिगाड़ रहा है|
नकली दूध और मावा की आड़ में लोगों को जहर परोसने वाले इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं, उन्होंने आश्वस्त किया है कि जनता के स्वास्थ्य के साथ धोखा एवं खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्य प्रदेश एसटीएफ की तारीफ की। स्पेशल डीजी पुरूषोत्तम शर्मा के निर्देशन मे गत दिनो एसटीएफ ने कारवाई की थी|
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि जनता के स्वास्थ्य के साथ धोखा व खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अफसरों को निर्देश देते हुए कहा कि सिंथेटिक दूध और मावा के अवैध व्यापार से जुड़े लोगों पर कड़ी कार्रवाई करें, किसी को भी बख़्शा नहीं जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग समाज और मानवता के दुश्मन हैं, इन्हें कड़ी से कड़ी सज़ा मिलना चाहिए।
प्रदेश के भिंड और मुरैना में स्थित फैक्ट्रियों में जहरील दूध और मावा तैयार किया जा रहा था, दावा है कि इन फैक्ट्रियों से मप्र, राजस्थान, हरियाणा, उप्र और दिल्ली में रोजाना करीब डेढ़ लाख लीटर सिंथेटिक दूध सप्लाई किया जाता है। शुक्रवार को मप्र एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भिंड और मुरैना में हानिकारक केमिकल से बन रहे सिंथेटिक दूध, मावा बनाने वाली तीन फैक्ट्रियों और इन्हें केमिकल और रॉ मटेरियल सप्लाई करने वाले दो सप्लाई सेंटरों पर एक साथ छापा मारा। 20 दिन पहले मिली शिकायत के बाद एसटीएफ की 20 टीमों ने छापा मारकर 57 लोगों को हिरासत में लिया और बड़ी मात्रा में केमिकल व मिलावटी 14 हजार लीटर से ज्यादा दूध, 100 किलो मावा, 1500 किलो पनीर जब्त किया।
No comments:
Post a Comment