अवैध रेत उत्खनन पर एक जेसीबी जब्त, अवैध भंडारण की 10 डम्फर रेत भी जब्त |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ, जिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 8120754889
नरसिंहपुर. कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर करेली तहसील के रेवानगर के नर्मदा तट पर अवैध रेत उत्खनन के मामले में बगैर नम्बर की एक जेसीबी जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया है।
यह कार्रवाई रात्रि में करीब ढाई बजे खनिज, पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की गई है। इसके अलावा करेली में अवैध रूप से भंडारित 10 डम्फर रेत भी संयुक्त टीम द्वारा जब्त की गई है। रेत के अवैध भंडारण के मामले में संजय दुबे के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।
कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम महेश कुमार बमनहा, एसडीओपी अर्जुन उईके, तहसीलदार आरके मेहरा, टीआई नवल आर्य समेत खनिज, पुलिस एवं राजस्व विभाग के अमले ने देर रात में ही मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। इसके बाद जिला परिवहन अधिकारी ने बगैर नम्बर के जब्तशुदा जेसीबी वाहन की जांच की।
चैसिस एवं इंजन नम्बर के आधार पर जेसीबी वाहन का पिछले तीन वर्षों से रजिस्ट्रेशन होना नहीं पाया गया। इस मामले में खनिज एवं परिवहन अधिनियम से संबंधित प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है।
No comments:
Post a Comment