TOC NEWS @ www.tocnews.org
बैतूल संवाददाता // अशोक झरबड़े : 9424554933
बैतूल । विख बैतूल की माध्यमिक शाला रौधा में प्रधान पाठक रोजाना छात्राओं से दोपहर में चाय बनवाता है। छात्राएं शाला के किचन में शाला स्टाफ के लिए चाय बनाती है। किचन में चाय बना रही चार छात्राओं से पूछा गया कि आप किसके कहने पर चाय बनाने का काम करती है तो छात्राओं ने जवाब दिया कि प्राधान पाठक के द्वारा प्रति दिन दोपहर में चाय बनाते है।
छात्राओं ने यह भी बताया कि हमारे चाय बनाने के समय में गणित का पीरियड रहता है जिससे हम वंचित हो रहे है। किन्तु सर के आदेश को टाल नहीं सकते है। शाला के प्रधान पाठक डी के पटेल से पूछा गया कि आप छात्राओं से पढ़ाई करने के बाजाय उनसे चाय बना रहे हो तो शिक्षक ने पल्ला झाड़ते हुए जवाब दिया कि मैंने छात्राओं को पुस्तके लाने भेजा है।
वे किचन में चाय बना रही है इसकी मुझे जानकारी नहीं है।सरकार बालिका शिक्षा के लिए पुरजोर लगा रही है वहीं यह शिक्षक बालिकाओं से चाय बनवा रहा है वह भी गणित जैसे कठिन विषय का पिरियठ चल रहा हो। इस सम्बन्ध में बी आर सी श्री झड़बडे से मोबाईल पर चर्चा की गई तो उन्होंने जांच करवा कर कार्यवाही करने की बात कही है।
No comments:
Post a Comment