![]() |
तीन शातिर चोरों से चोरी की 11 मोटर सायकल बरामद, कीमत लगभग 4 लाख रूपये |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़ // उत्सव वैश्य : 9827482822
- बरामद मोटरसाइकिल की कीमत लगभग 4 लाख रूपये
- सोल्ड/बिना नम्बर गाड़ियों को निशाना बनाते थे आरोपीगण
- चक्रधरनगर पुलिस की कार्यवाही
रायगढ़. आज दिनांक 14.07.19 को पुलिस कंट्रोल रूम रायगढ़ में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश सिंह ठाकुर द्वारा तीन शातिर चोरों से बरामद हुई 11 मोटरसाइकिल का खुलासा किया गया है ।
रायगढ़ जिला के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में मोटरसाइकिलों के लगातार चोरी होने की वारदातों को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार अग्रवाल द्वारा सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों को शत-प्रतिशत मशरूका की बरामदगी करने के निर्देश दिये गये हैं । एस.पी. सर के दिशा निदेशों पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा समीक्षा कर शहर के थाना/चौकी प्रभारियों को लगातार दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन दिया जा रहा था ।
![]() |
तीन शातिर चोरों से चोरी की 11 मोटर सायकल बरामद, कीमत लगभग 4 लाख रूपये |
जिनके कुशल मार्गदर्शन व थाना प्रभारी चक्रधर नगर निरीक्षक युवराज तिवारी तथा उनके स्टाफ की सक्रियता से मुखबीर सूचना पर अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की कार्यवाही जा रही थी जिसमें 03 आरोपियों से चोरी की *11 मोटरसाइकिलों* को बरामद किया गया है ।
आरोपी –
1. उमेश जोल्हे पिता बाबूलाल जोल्हे उम्र 29 वर्ष निवासी उलखर थाना सारंगढ़ जिला रायगढ़ हाल मुकाम मिट्ठूमुडा चौकी जूटमिल को *चक्रधरनगर के पंजरीप्लांट* से पकड़ा गया ।
2. राधेश्याम बरेठ पिता तुलेश्वर बरेठ उम्र 28 वर्ष निवासी हरदा थाना शक्ति जिला जांजगीर चांपा को *बोईरदादर* से पकड़ा गया है ।
3. भूपेन्द्र शर्मा पिता श्यामवीर शर्मा उम्र 45 वर्ष निवासी ट्रांसपोर्टनगर पतरापाली थाना कोतरारोड़ रायगढ़ को *बेलादुला खर्राघाट* से पकड़ा गया है । भूपेन्द्र शर्मा को रायगढ़ तथा सीमावर्ती ओडिसा राज्य के मोटर सायकल चोरी के 100 से अधिक प्रकरणों में चालान लिया गया जा चुका है ।
आरोपियों से जप्त मोटर सायकल के संबंध में आज धारा 41(1+4)CrPC/379 IPC की कार्यवाही कर रिमाण्ड पर भेजा गया है । जप्त मोटर सायकलों की अनुमानित कीमत *04 लाख रूपये* के हैं । आरोपियों द्वारा सोल्ड व बिना नम्बरों की गाडियों को निशान बनाया जा रहा था ।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक युवराज तिवारी व थाना चक्रधरनगर स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
No comments:
Post a Comment