Showing posts with label मध्य प्रदेश. Show all posts
Showing posts with label मध्य प्रदेश. Show all posts

Wednesday, May 27, 2020

रतलाम स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन में गुंजी किलकारी, सूरत से प्रतापगढ़ जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन मे बच्चे को दिया जन्म

रतलाम स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन में गुंजी किलकारी, सूरत से प्रतापगढ़ जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन मे बच्चे को दिया जन्म

TOC NEWS @ www.tocnews.org
रतलाम जं.। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के रतलाम जंक्शन रेलवे स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल गाड़ी संख्या 09637 में एक महिला यात्री को प्रसव पीड़ा के उपरांत रेलवे डॉक्टर की टीम द्वारा कोच में ही प्रसव कराया गया।
इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 27.05.2020 को एक महिला यात्री पूजा देवी उम्र 28 वर्ष पति आनंद कुमार के साथ सूरत से प्रतापगढ़ जाने वाली श्रमिक स्पेशल गाड़ी संख्या 09637 में इंजन से चौथे कोच में सपरिवार यात्रा कर रही थीं ।
यात्रा के दौरान महिला यात्री को प्रसव पीड़ा आरंभ हुआ तो एक सहयात्री द्वारा मंडल रेल प्रबंधक के ट्विटर आई डी पर इस संबंध में ट्विट किया गया कि महोदय ट्रेन संख्या 09637 में एक महिला यात्री को प्रसव पीड़ा हो रही है । उक्त ट्विट पर कार्यवाही करते हुए वाणिज्य कंट्रोल एवं ट्विटर सेल द्वारा इसकी सूचना मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रतलाम को दी गई एवं जिला चिकित्सालय को सूचित कर एम्बुलेंस भी मंगा लिया गया था ।
गाड़ी के रतलाम स्टेशन पर आगमन के उपरांत रेलवे चिकित्सक डॉ. अंकिता मेहता एवं उनकी टीम जो गाड़ी आने से पहले ही स्टेशन पहुंच चुकी थी , महिला की पूरी सावधानी के साथ कोच में ही प्रसव कराया । महिला यात्री ने एक स्वस्थ्य पुत्र को जन्म दिया । एहतियात के तौर पर महिला एवं बच्चे को जिला चिकित्सालय में भेज दिया गया है ।
रेलवे द्वारा किए गए इस व्यवस्था पर महिला के पति एवं सहयात्री ने काफी प्रसन्नता व्यक्त की तथा सहयोग के लिए रेलवे तथा उसकी पूरे टीम को धन्यवाद दिया । ट्विटर के माध्यम से इस प्रकार की सहायता अक्सर की जाती रही है तथा पूर्व में भी इस प्रकार के कई आवश्यक सहायता यात्रियों को प्रदान की गई है ।

कोरोना वायरस के साथ डेंगू बीमारी से सावधानी बरतने की अपील

कोरोना वायरस के साथ डेंगू बीमारी से सावधानी बरतने की अपील

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केसरी ने जिलेवासियों को कोरोना वायरस संक्रमण के साथ ही डेंगू बीमारी से बचाव के लिए आग्रह किया है। उन्होंने डेंगू जैसी बीमारी से सावधानी बरतने को कहा है।
डेंगू ऐडिज मच्छर के काटने से होता है। यह करीब 3 से 5 दिनों में मरीज में यह लक्षण दिखने लगते है। डेंगू फैलाने वाले मच्छर को पूरी तरह समाप्त करना संभव नहीं है परंतु सावधानी बरतना बहुत आवश्यक है, गर्म माहौल में भी यह मच्छर जिंदा रहता है इनके लक्षण तेज बुखार, सरदर्द, बदनदर्द, आंखो में दर्द, नाक व मसूड़ों से खून निकलना, चक्कर आना जैसे लक्षण दिखाई दे सकते है।
डेंगू बुखार से शरीर में प्लेटलेट कोशिका कम हो जाती है, डेंगू का बुखार शरीर के सभी अंगों को प्रभावित करता है। डेंगू से न डरे, यदि आपको ऐसे लक्षण दिखाई तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क कर उनकी सलाह लेवें। इनसे बचाव के लिये मच्छरों को पनपने न दे, छत में टूटे पुराने वस्तुओं को न रहने दें।
आसपास साफ-सफाई का ध्यान दें, नालियों में पानी जमा न रहे। जिले में सभी निवासियों से अपील है, यदि किसी को सर्दी, खाँसी एवं सांस लेने में तकलीफ हो तो तुरंत नजदीकी शासकीय अस्पताल में अपनी जांच करावें। शासन के निर्देशों का पालन करे, कोरोना संक्रमण के विरूद्ध लड़ाई में प्रशासन का सहयोग प्रदान करें। अधिक जानकारी के लिये 104 नं. पर संपर्क करें।

नागदा में हुआ व्यापारी महासंघ का गठन, विरेन्द्र जैन ( बिन्दू ) अध्यक्ष, रमेश मोहता सचिव मनोनीत

नागदा में हुआ व्यापारी महासंघ का गठन, विरेन्द्र जैन ( बिन्दू ) अध्यक्ष, रमेश मोहता सचिव मनोनीत

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा- कोरोना वायरस संक्रमण के कारण सार्वजनिक रूप से बैठक का आयोजन न करते हुए नागदा के सभी व्यापारी संगठनो से पृथक-पृथक बातचीत करते हुए नगर में समस्त संगठनो का एक महासंघ का गठन दिनांक 26 मई 2020 बुधवार को किया गया।
जिसमें मोबाईल से सम्पर्क कर अलग-अलग संगठनो से राय मशविरा किया गया । श्री विरेन्द्र जैन(बिन्दू) को अध्यक्ष एवं श्री रमेश मोहता को सचिव मनोनीत किया गया। श्री हनुमानप्रसाद जी शर्मा, श्री राजेन्द्र जी कांठेड़, श्री भंवरलालजी बोहरा को संरक्षक नियुक्त किया गया है।
महासंघ के गठन हेतु जिनसे चर्चा की गई उनमें प्रमुख व्यापारिक संगठन बिल्डिंग मटेरियल एसोसिएशन के  श्री राजेन्द्र कांठेड़, श्री हनुमान प्रसाद शर्मा, नागदा व्यापारी संघ के श्री दिलीप कांठेड, श्री सज्जनसिंह शेखावत, कपड़ा व्यापारी संघ के श्री दीपक दलाल, अनाज व्यापारी संघ के श्री राधेश्याम पोरवाल, शू व्यापारी संगठन के श्री चन्दु टिलवानी, इलेक्ट्रिक व्यापारी संघ के श्री जगदीश मेहता, जनरल स्टोर्स एसोसिएशन श्री राजेश गगरानी, बर्तन व्यापारी संघ के श्री बसंतीलाल मेहता,
इलेक्ट्रिक व्यापारी एसोसिएशन के श्री नन्दकिशोर पोरवाल, होलसेल खाद्य सामग्री संघ के श्री आशीष चैधरी, सांची दुग्ध के श्री निलेश चैधरी, टेन्ट हाउस एण्ड केटरींग एसोसिएशन के अरविंद नाहर, आॅटोडील एसोसिएशन के गोपाल सलूजा, होटल नमकीन व्यापारी संघ के सुभाष गेलडा, मेडीकल एसोसिएशन के भंवरलाल बोहरा, सराफा व्यापारी संघ के श्री नरेन्द्र राठी, खाद बीज एसोसिएशन के शरद जैन, ईंट भट्टा सेवा समिति के श्री शिवनारायण प्रजापत, भारतीय लघु उद्योग के श्री मोतीसिंह शेखावत, केश शिल्पी बारबर के महेश जी शामिल थे।
उक्त जानकारी नागदा व्यापारी संघ संरक्षक दिनेश अग्रवाल ने दी है।

गेहूं खरीदी की तारीख बढाने के लिए भारतीय किसान संघ ने एस डी एम को दिया ज्ञापन

गेहूं खरीदी की तारीख बढाने के लिए भारतीय किसान संघ ने एस डी एम को दिया ज्ञापन

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा । मध्यदेश के यशस्वि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन अनुविभागी अधिकारी को दिया गया। सभी पंजीकृत किसानो का गेहू खरीदा जाऐ एव इस के लिऐ शासन 15 जुन तक गेहूं खरीदी की समय अवधि को बढाया जाये।
किसानो ने अपने अथक प्रयासों से गेहूं का भरपूर उत्पादन किया है। शासन से यह मांग है कि किसानो का गेहू मंडियों मे ओने-पोने दाम पर ना बिके इसके लिऐ शासन समर्थन मूल्य पर ही खरीदी करे। महोदय से निवेदन है कि सहकारिता व राष्ट्रीयकृत बैंक की के सी सी के लेन देन व भरण अवधि 31 मई से बढाकर 30 जुन की जाये ।
वर्तमान गेहूं खरीदी 31 मई है। कृषि लोन की आखिरी तारीख 30 जून की जाये। गेहूं तोलने के बाद किसानो के  बैंक खाते मे बीस से पच्चीस दिन पैसा नही आ रहा है। भारतीय किसान संघ तहसील नागदा माँग करता है कि उक्त समस्या का निराकरण शीघ्र करें ।
निवेदन कर्ता - उदय सिंह आजना, नागु सिंग तहसील अध्यक्ष, यशवंत आर्य, जीवन सिंह, धर्मेन्द्र आदि उपस्थित रहे।

सोश्यल मीडिया लोकतांत्रिक संगठन के अध्यक्ष बने जगदीश मालवीय !

सोश्यल मीडिया लोकतांत्रिक संगठन के अध्यक्ष बने जगदीश मालवीय !

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा जं.। सोश्यल मिडीया की बढ़ती लोकप्रियता को देख जनहित कि माफिया विरोधी पोस्ट डालने पर राजनैतिक दलो के कुछ नेताओ द्वारा पोस्ट डालने वालो के विरुद्ध गैर कानूनी दबाव बनाया जा रहा ।
झूठे प्रकरण बनाये जा रहे और प्रिंट मिडीया के माध्यम से सोशल मिडीया को बदनाम कर लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। इनसे मुकाबला करने के लिये सोशल मीडिया लोकतांत्रिक संगठन का गठन करते हुए सर्वसम्मति से जगदीश मालवीय को अध्यक्ष चुना गया है । मालवीय शीघ्र अपनी कार्यकारिणी का गठन करेंगे।
साथ ही प्रिन्ट मीडिया और शहर मे पनप रहे माफिया गिरोह का पूरी ताकत से एकजुट होकर विरोध किया जायगा। प्रति माह संगठन के सदस्यो कि बैठक होगी। जिसमे जनहित के मुद्दे पर चर्चा कर सोश्यल मीडिया पर अभियान चलाया जायगा ।
संगठन का सदस्यता अभियान चलाया जायगा । और सदस्यो की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतू प्रशासन से मांग की जायगी , सदस्यो को कानूनी सलाह दी जायगी और गैर कानूनी पोस्टो से बचने हेतू प्रशिक्षण दिया जायगा।
मालवीय के चुने जाने पर राहुल कुशवाह, दीपक शर्मा, गोपाल सिंह पंवार, नरेन्द्र सिंह डोडिया, संदीप चौहान, प्रकाश मालवीय एवं अर्जुन मालवीय आदि ने बधाई दी है ।

श्रमिक स्पेशल ट्रेन से यात्रा कर रही गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा के चलते पहुचाया नागदा जं. अस्पताल

श्रमिक स्पेशल ट्रेन से यात्रा कर रही गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा के चलते पहुचाया नागदा जं. अस्पताल

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 830589556
  • श्रमिक स्पेशल ट्रेन से यात्रा कर रही गर्भवती महिला को पहुचाया अस्पताल
  • बोरिवली से गोरखपुर जा रही थी महिला ।
  •  प्रसव पीड़ा के चलते नागदा जं. मे उतार कर भेजा अस्पताल।
नागदा जं.। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के नागदा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल गाड़ी संख्या 09503 में एक महिला यात्री को प्रसव पीड़ा के उपरांत उतारकर 108 एम्बुलेंस के द्वारा शासकीय अस्पताल भेजा गया ।
इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 27.05.2020 को एक महिला यात्री सुनिता उम्र 25 वर्ष पति कमलेश यादव बोरिवली से गोरखपुर जा रही श्रमिक स्पेशल गाड़ी संख्या 09503 में यात्रा कर रही थी ।
महिला यात्री को लेबर पेन शुरू होने की सूचना वाणिज्य कंट्रोल को रतलाम पास होने के उपरांत प्राप्त हुई। रतलाम मंडल वाणिज्य कंट्रोल को सूचना मिलते ही इसकी जानकारी नागदा स्टेशन पर दी गई एवं उक्त गाड़ी के नागदा पहुँचने पर रोका गया तथा गर्भवती महिला यात्री एवं उनके परिवार को उतारकर 108 एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया ।
आज दिनांक 27.05.2020 की यह दूसरी घटना है जो रतलाम मंडल पर हुई है जिसमें रतलाम मंडल द्वारा तत्परता दिखाते हुए पूरा सहयोग किया गया है।

शहीद दिवस पर सिक्ख युवाओं ने शरबत पिला कर मनाया स्मृति दिवस

शहीद दिवस पर सिक्ख युवाओं ने शरबत पिला कर मनाया स्मृति दिवसTOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा जं.। औद्योगिक शहर नागदा मे शहीद दिवस के अवसर पर प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी सिख संगत के प्रांत महामंत्री अमनदीप सिह खालसा के मार्गदर्शन में सिख सगत की युवा टीम के युवाओं ने बुधवार को गुरु अर्जुनदेवजी महाराज के शहीदी दिवस पर शहर के प्रमुख चौराहों, मुख्य मार्गो एवं शासकीय कार्यालयों में पहुंचकर शरबत पिलाया।

कुलदीप सिंह के अनुसार मुगलों द्वारा गुरु अर्जुन देवजी महाराज को गर्म तवें पर बैठा कर उनके ऊपर गर्म रेत डालकर शहीद कर दिया था, उसी की स्मृति में सिक्ख युवाओं द्वारा ठंडक के प्रतीक के रुप मे शहर वासियों को शर्बत पिलाया जा रहा है। इस अवसर पर कुलजीत सिंह, जसप्रीत सिंह, गंगा सिंह, हरसीमरत सिंह, जशन, रुपसिंह, तनवीर सिंह, तरनजीत सिंह, अमृतपाल सिंह, कुलदीप सिंह आदि मौजूद थे।

सी.एम.ओ. सतीश मटसेनिया के निर्देश पर हुई धुआधार कार्यवाही, नियमों की अवहेलना करने वाले फल विक्रेताओं से फल जब्त कर गरीबो में बाटे

सी.एम.ओ. सतीश मटसेनिया के निर्देश पर हुई धुआधार कार्यवाही, नियमों की अवहेलना करने वाले फल विक्रेताओं से फल जब्त कर गरीबो में बाटे
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा - कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए आज प्रातः काल से नोडल अधिकारी बसन्त रघुवंशी शहर में भ्रमण पर निकले। भ्रमण के दौरान सब्जी मार्केट, मिर्ची मार्केट, जवाहर मार्ग से होते हुवे अन्य अलग अलग स्थानों पर भीड़ लगाकर सब्जी फल बेच रहे गरीबों के पास से नगर पालिका द्वारा जारी किये गये पास नही होना बताया गया।
अधिकारी द्वारा कई दिनो से हिदायत दी जा रही थी। किन्तु बिना पास के फ़ालो का विक्रय किया जा रहा था । लगातार शिकायत मिलने पर अनुविभागीय अधिकारी आर पी वर्मा के निर्देशानुसार फल सब्जी जब्त की गई और उन्हें समझाईश देते हुवे हिदायत दी गयी कि अगली बार से बिना पास के फल सब्जी ठेलागाड़ी पर भीड़ लगाकर विक्रय की गई तो दुकानों को सील कर दिया जावेगा। लॉकडाउन 31 मई तक है सभी को नियमों का पालन करना है नही तो धारा 188 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया जाएगा ।
सी.एम.ओ. सतीश मटसेनिया के निर्देश पर हुई धुआधार कार्यवाही, नियमों की अवहेलना करने वाले फल विक्रेताओं से फल जब्त कर गरीबो में बाटे

नगर पालिका नोडल अधिकारी बसंत रघुवंशी द्वारा फल सब्जी जब्त कर चम्बल नदी ब्रिज के नीचे रह रहे साधु संतों ,बे सहारा लोग, नए बस स्टैंड पर रह रहे बे सहारा गरीबो में वितरीत कर दिये गए । कार्यवाही के दौरान सहायक नोडल अधिकारी ललित दास पंथी, अतिक्रमण दल प्रभारी पवन भाटी , संदीप चौहान पूरी अतिक्रमण टीम मौजूद थी ।

हाई टेंशन इलेक्ट्रिक करंट लगने से घटना स्थल पर दो लोगों की मौत, शव बिजली के तार से लिपटे मिले

हाई टेंशन इलेक्ट्रिक करंट लगने से घटना स्थल पर दो लोगों की मौत, शव बिजली के तार से लिपटे मिले 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ बालाघाट // वीरेंद्र श्रीवास 83196 08778
बालाघाट। बालाघाट नवेगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मगरदर्रा के जंगल मे तालाब के पास हाई टेंशन इलेक्ट्रिक करंट लगने से घटना स्थल पर दो लोगो की मौत हो गई।
इन दिनों गर्मी बहुत है और इस तापमान के चलते जंगली जानवरों को पानी की तलाश में भटकते हुए रिहायशी इलाकों में तालाब की ओर आते देखा गया है। जंगली जानवर अक्सर गांव के समीप बने तालाबों में पानी की ओर चले आते हैं, ऐसे में कुछ शिकारीयों द्वारा इन जंगली जानवरों का शिकार की मंशा को लेकर तालाब के आसपास या कुछ दूरी पर हाईटेंशन बिजली के वायर को बिछाकर जंगली जानवरों का शिकार करने के मामले देखे गए है।
ऐसा ही एक मामला आज नवेगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत मगरदर्रा जंगल तालाब के पास देखा गया जहां पर मगरदर्रा निवासी राम चरण व सुंदर लाल हाई टेंशन वायर की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। बताया जाता है कि यह दोनों जंगली जानवर का शिकार करने की मंशा से रात 10:00 बजे घर से निकले थे.
जो आज दोपहर तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने इनकी तलास की तो पता चला कि तालाब किनारे इन दोनों के शव बिजली के तार से लिपटे मृत अवस्था मे पाए गए, जिसकी जांच नवेगांव थाना प्रभारी कर रहे हैं।

वापस आये श्रमिकों के सर्वे के लिए कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक, समय सीमा में सर्वे का कार्य पूर्ण करने के निर्देश

वापस आये श्रमिकों के सर्वे के लिए कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक, समय सीमा में सर्वे का कार्य पूर्ण करने के निर्देश 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ बालाघाट // वीरेंद्र श्रीवास 83196 08778
मध्यप्रदेश शासन द्वारा कोरोना संकट के दौरान बाहर से वापस आये सभी श्रमिकों का सर्वे कर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये है। बालाघाट जिले में भी 27 मई से सर्वे का कार्य प्रारंभ हो गया है।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने आज जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें सर्वे का कार्य सावधानी के साथ और समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रजनी सिंह एवं जिला श्रम पदाधिकारी श्री पी एल पिछोड़े भी उपस्थित थे।
बैठक में अधिकारियों से कहा गया कि जिले में बाहर से वापस आये श्रमिकों के सर्वे का कार्य पूरी सावधानी के साथ करना है और सर्वे के कार्य में कोई त्रुटि नहीं होना चाहिए। ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में संबल योजना के हितग्राहियों की सूची अलग कर शेष लोगों की सूची तैयार कर सर्वे का कार्य करना है। कोविड-19 महामारी में प्रदेश के मूलनिवासी जो अन्य राज्यों में श्रमिक के रूप में कार्य कर रहे थे, एक मार्च 2020 को या उसके बाद जिले में वापस लौटे हैं, का सर्वे, सत्यापन तथा पंजीयन का अभियान 3 जून 2020 तक चलाया जाना है।
बैठक में बताया गया कि श्रमिकों के सर्वे का कार्य ग्राम पंचायतों में सचिव, रोजगार सहायक तथा नगरीय क्षेत्रों में वार्ड प्रभारियों द्वारा एनआईसी से विकसित मोबाइल एप के माध्यम से किया जायेगा। मोबाइल एप संबल पोर्टल में एवं गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। संबल पोर्टल में इस कार्य के लिये "प्रवासी श्रमिक प्रबंधन प्रणाली" को बनाया गया है, जिसका उपयोग भी किया जा सकेगा। प्रवासी श्रमिक जो जिले का निवासी हैं, जिनका समग्र आईडी नहीं है, नियत प्रक्रिया अनुसार समग्र पोर्टल पर उनकी आईडी जनरेट करना है। इसके बाद ही इन श्रमिकों का सर्वे, सत्यापन एवं पंजीयन कार्य पोर्टल पर समग्र आईडी का उल्लेख करते हुए सुनिश्चित किया जाएगा।
बैठक में बताया गया कि पोर्टल पर समग्र आईडी तथा आधार कार्ड नंबर अंकित किया जाना अनिवार्य है। सर्वे, सत्यापन और पंजीयन उन्हीं श्रमिकों का किया जायेगा जो "मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) योजना" अथवा "भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल" में पंजीयन की पात्रता रखते हैं। पात्र प्रवासी श्रमिकों से निर्धारित सर्वे फार्म में जानकारी प्राप्त कर 3 जून 2020 के पहले पोर्टल पर अपलोड किया जाना है । ग्राम पंचायत के सचिव तथा नगरीय क्षेत्रों में वार्ड प्रभारी सर्वे फार्म भरने में आवेदक की सहायता सुनिश्चित करेंगे।

पांढुर्णा तहसील में टिड्डी दल ने खेतों पर फसलो पर हमला कर दिया, मुनादी करवाई बचने के उपाय बताएं

पांढुर्णा तहसील में टिड्डी दल ने खेतों पर फसलो पर हमला कर दिया, मुनादी करवाई बचने के उपाय बताएं 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ पांढुर्ना, जिला छिंदवाड़ा // पंकज मदान  9595917473 
पांढुर्णा ( छिंदवाड़ा ) पांढुर्णा तहसील के अनेक गांव में आज सुबह होशंगाबाद बैतूल होते हुए पाकिस्तान से आ रहे टिड्डी दल ने खेतों पर फसलो पर वृक्षों पर हमला कर दिया.
प्रशासन को खबर लगते ही एसडीएम सी पी पटेल, एस डी ओ पी रणविजय सिंह कुशवाह दलबल सहित समीपस्थ ग्राम हिवरा सेनाड्डवार में मौके पर पहुंचकर एस डी एम ने टिड्डी दल से बचाव हेतु ग्राम पंचायत के माध्यम से मुनादी करवाई एवं टिड्डी दल से बचने के उपाय बताएं 
साथ ही नगर पालिका पांढुरना की फायर बिग्रेड से केमिकल युक्त पानी की बौछार करने के लिए तैयार थी 

मध्प्रदेश की सीमा से प्रवेश कर गया ग्राम हिवरा सेनाडवार से महाराष्ट्र की ओर बढ़ गया, खेतों में तबाही मचा दी ग्राम वासियों ने थाली बजाकर ध्वनि कर खेतों की मुंडेर पर धूआ कर की टिध्दी दल को भगाने में कामयाब हो गए

बालाघाट जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या बढ़कर हुई 7, बेनी का एक और व्यक्ति मिला पॉजिटिव

बालाघाट जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या बढ़कर हुई 7, बेनी का एक और व्यक्ति मिला पॉजिटिव 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ बालाघाट // वीरेंद्र श्रीवास 83196 08778
बालाघाट. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 7 हो गई है. पहले खैरलांजी तहसील के ग्राम भजियादंड के तीन मरीज कोरोना पॉजिटिव आये थे. जिसके बाद 24 मई की रात खैरलांजी तहसील के ग्राम बेनी के दो एवं लांजी तहसील के ग्राम मोहझरी के एक व्यक्ति की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी.
आज 26 मई को बेनी के एक और व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस तरह अब खैरलांजी तहसील के भजियादंड के तीन, बेनी के 3 और मोहझरी के एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो गये है. जिससे अब कोरोना मरीज की संख्या बढ़कर 7 हो गई है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडे ने बताया कि आईसीएमआर लैब जबलपुर से 26 मई की रात प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार खैरलांजी तहसील के ग्राम बेनी के एक और मरीज की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बताया जाता है कि बेनी के पहले मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज के साथ नया पॉजिटिव मिला व्यक्ति साथ में संस्थागत क्वारेंटाईन थे.

बेनी के दो लोगांे की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इसके उनके साथ दो और व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये थे. जिसमें एक की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जबकि इसके सैंपल को को पुनः 24 घंटे के अंदर लैब द्वारा मांगा गया था. जिसके सैंपल भेजे जाने के बाद आज व्यक्ति की आई कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
जिसे बालाघाट के सस्पेक्टेड क्वारेंटाईन सेंटर से गायखुरी स्थित सरदार पटेल होम्योपैथिक कॉलेज में बनाये गये कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सातवे कोविड मरीज के रूप में सामने आये बेनी के व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अब उसकी ट्रेवल हिस्ट्री पता करने में जुटा है.

अनुविभागीय अधिकारी एवं नगर पुलिस अधीक्षक का अनाज भंडारण निरीक्षण पिपलिया मोलू में

अनुविभागीय अधिकारी एवं नगर पुलिस अधीक्षक का अनाज भंडारण निरीक्षण पिपलिया मोलू में

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा में सोसाइटीयो पर किसानों का तांता लगा हुआ है। उपार्जन केन्द्रो पर गेहूँ की खरीदी निरंतर जारी है।जिसके चलते सभी सोसायटीयो पर भंडारण टनों से इकट्ठा हो रहा है।
बारिश का मौसम आने वाला है। सभी उपार्जन केन्द्रो से भंडारण किया गया गेहूँ पिपलिया मोलू भेजा जा रहा है।जहाँ से परिवहन किया जायेगा। प्रशासन मौसम को देखते हुए अलर्ट हो चुका है बारिश की वजह से अनाज को भीगने से बचाने की उचित व्यवस्था प्रशासन द्वारा कर दी गई है।
अनुविभागीय अधिकारी श्री राम प्रसाद वर्मा ,नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर ,नायब तहसीलदार विनोद शर्मा,नायब तहसीलदार अनु जैन व्यवस्था को देखने के लिए नागदा से पिपलिया मोलू उन्हेंल थाना क्षेत्र में निरीक्षण के लिये पहुचें ।

Tuesday, May 26, 2020

पुलिस का शराब ठेकेदार से याराना खुलेआम बिकती अवैध शराब, पुलिस के सामने ही मैनेजर ने पत्रकारों को धमकाया

पुलिस का शराब ठेकेदार से याराना खुलेआम बिकती अवैध शराब, पुलिस के सामने ही मैनेजर ने पत्रकारों को धमकाया 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
पुलिस का शराब ठेकेदार से याराना खुलेआम बिकती अवैध शराब, पुलिस के सामने ही मैनेजर ने पत्रकारों को धमकाया 
  • खाकी से डरते हैं भूत, यहाँ तो खाकी शराब दुकानदार से डर गई 
  • पुलिस से बड़ा हुआ शराब दुकान का मैनेजर   
  • शराब दुकान का मैनेजर पत्रकारों को धमकाता रहा, पुलिस देखती रह गई तमाशा,
  • पत्रकारों ने अवैध तस्करी करते पकड़ लिया था मैनेजर को  
जबलपुर। कहते हैं कि खाकी के खौफ के आगे भूत भी भाग जाता है लेकिन यहाँ तो खाकी एक शराब दुकान के मैनेजर के सामने बेबस हो गई,यहां जो हम आपको नजारा दिखाने जा रहे हैं वह बेहद चौकाने वाला है क्योंकि यहां भूत नहीं है यहां तो शराब दुकान का  मैनेजर  है जो कि पुलिस के सामने ही तांडव मचाता रहा और पुलिस गाड़ी में बैठी रही, बरगी में मौजूद  शराब दुकान का मैनेजर पत्रकारों को खुलेआम चुनौती देता रहा और पुलिस चुप रही, वह पुलिस के सामने ही शराब की तस्करी करते रहा लेकिन पुलिस चुप, यह तस्वीरें जबलपुर के  बरगी पुलिस की है.
जो खाकी का बेहद डरावना चेहरा दिखा रही हैं कहते हैं कि खाकी  के सामने भूत भाग जाता है लेकिन यहां जो हम आपको नजारा दिखाने जा रहे हैं वह बेहद चौकने  वाला है क्योंकि यहां भूत नहीं यह तो शराब दुकान का मैनेजर है जो कि पुलिस के सामने ही तांडव मचा रहा है, लेकिन पुलिस गाड़ी में बैठी रही  शराब दुकान का मैनेजर  पत्रकारों को खुलेआम चुनौती देता रहा और पुलिस चुप रही  पुलिस पत्रकारों के सामने ये तस्करी करते रहा लेकिन पुलिस चुप रही  तस्वीरें जबलपुर के  बरगी शराब दुकान की  है.

यहां पर  पत्रकार मनीष तिवारी और पत्रकार राजा पटेल अवैध तस्करी की सूचना पर रिपोर्टिंग करने  पहुंचे थे राजा  और मनीष ने वहां पाया कि नियम के विपरीत जबलपुर से आए लोगों को पेटी  भर भर के शराब दी जा रही थी जबकि 1 पेटी शराब देने का नियम ही नहीं है लेकिन यहां नियमों को धता बताते हुए शराब दुकान का मैनेजर  मनोज राय यह सब कर रहा था मौके  पत्रकार कवरेज कर रहे थे लेकिन दुकान के मैनेजर मनोज राय पुलिस की मौजूदगी के बीच ही  पत्रकारों को धमका रहा था वह तो यह भी कह गया कि मैंने करोड़ों रुपए लगाए हैं.
तो मैं व्यापार करूंगा ही करूंगा वो  लगातार पत्रकारों के कैमरे को छीनने का प्रयास करता रहा ओर वहां  पर मौजूद पुलिस सब इंस्पेक्टर विजय धुर्वे से पत्रकार मदद की गुहार लगाते रहे लेकिन साहब तो गाड़ी में ही बैठे रहे वह तो उतरे ही नहीं और शराब मैनेजर उनकी गाड़ी के गेट पर चिपका रहा और उनके सामने ही लोग शराब लेकर जाते रहे सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ती रही लेकिन सब इंस्पेक्टर साहब की जुबान खुली ना कोई कार्यवाही की ना कोई विरोध जताया खाकी तो बिल्कुल चुप रही अब इस मामले पर पत्रकारों ने बरगी थाने में शिकायत भी दर्ज करा दी है और जो उस वक्त मौके में मौजूद सब इस्पेक्टर थे उन्होंने यह शिकायत ली है और अब जांच कर कार्यवाही का हवाला दे रहे हैं.
बरगी विधानसभा में शराब की तस्करी के किस्से पुराने हैं यहां बंद दुकानों से भी गांव गांव जाकर शराब की बिक्री हो रही है यहां के बीजेपी नेता नीरज सिंह ठाकुर ने तो अपनी फेसबुक पोस्ट पर खुलेआम उन इलाकों का भी नाम लिख दिया है जहां पर शराब की तस्करी हो रही है उन्होंने तो अपना नंबर भी जारी कर दिया है कि हमें वीडियो भेजें हम कार्यवाही करेंगे लेकिन यहां तो पुलिस मौके पर होकर भी कार्यवाही नहीं करती तो भला उस वीडियो को देखने के बाद क्या करेगी बेहद चौंकाने वाली बात ये की जब किसी बात का खुलासा करने पत्रकार पहुंच जाते हैं तो पत्रकार तो अपना काम करते हैं लेकिन पुलिस  शराब ठेकेदार के याराना  निभाती है तभी तो खुलेआम शराब बिकती  जाती है

पश्चिम रेलवे द्वारा एक और पार्सल विशेष ट्रेन की दो सेवाऍं करम्बेली और न्यू गुवाहाटी के बीच चलाने का निर्णय

पश्चिम रेलवे द्वारा एक और पार्सल विशेष ट्रेन की दो सेवाऍं करम्बेली और न्यू गुवाहाटी के बीच चलाने का निर्णय

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा, पश्चिम रेलवे ने कोविड19 के कारण घोषित लॉकडाउन के दौरान अत्यावश्यक वस्तुओं के परिवहन के लिए 2 सेवाओं वाली एक और पार्सल स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह पार्सल स्पेशल ट्रेन गुजरात के वापी के पास करम्बेली गुड्स टर्मिनल और नई गुवाहाटी के बीच चलेगी।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री रविन्द्र भाकर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेन नम्बर 00965 करम्बेली - नई गुवाहाटी पार्सल विशेष ट्रेन 27 मई, 2020 को 18.00 बजे करम्बेली से रवाना होगी और 29 मई, 2020 को 19.30 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 00966 न्यू गुवाहाटी - करम्बेली पार्सल स्पेशल ट्रेन नई गुवाहाटी से 30 मई, 2020 को सुबह 10 बजे रवाना होगी और 1 जून, 2020 को 11.30 बजे करम्बेली पहुंचेगी। यह ट्रेन भेस्तान, भुसावल जंक्शन, अकोला, वर्धा, नागपुर, दुर्ग, बिलासपुर, झारसुगुड़ा, चांडिल जंक्शन, अंडाल जंक्शन, मालदा टाउन, न्यू जलपाईगुड़ी और न्यू बोंगाईगांव स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।

लॉक डाउन का उल्लंघन : दो महिला स्वास्थकर्मी उज्जैन से नागदा कर रही है आवा-गमन, नही है कोरोना से संक्रमण का कोई डर

लॉक डाउन का उल्लंघन : दो महिला स्वास्थकर्मी उज्जैन से नागदा कर रही है आवा-गमन, नही है कोरोना से संक्रमण का कोई डर

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
  • लॉक डाउन का उल्लंघन तो किया है पर क्या करें मजबुरी है ?
  • महिला स्वास्थकर्मी पर कार्यवाही करने के आदेश
नागदा । कोविड 19 के संक्रमण काल मे शासकीय अस्पताल नागदा में पिछले दो महीनों से दो ए.एन.एम. (Auxillary Narsh Midwifery) महिला स्वास्थकर्मी अपने पद का दुरुपयोग करते हुवे अपने निवास स्थान उज्जैन से स्वास्थ विभाग की यूनिफॉर्म पहन कर उज्जैन से नागदा निजी वाहन से आवा-गमन कर रही हैं। और प्रसाशन की आखों मे धुल झोकने का काम पिछ्ले दो महिनो से लगातार कर रही है।
नागदा शासकीय अस्पताल में दोनो महिला स्वास्थकर्मी सीता भाटिया एवं सुहासिनि चावड़ा पदस्थ है। जो बच्चों को टीका लगाने का कार्य पिछले कई माह से निरंतर कर रही हैं।
मुख्य बात तो यह है कि टीकाकरण शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को लगाया जाता है। और बच्चों को संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा है। महिलकर्मी की इस लापरवाही से शहर बड़ी मुसीबत मे आ सकता है। दोनों महिलाकर्मी को यह भी ज्ञात नही रहा की हम क्या गलती कर रहे है। जब एएनआई न्यूज़ इण्डिया ने जानना चाहा की वह ऐसा क्यो कर रही है तो प्रशासन के नियमों को मानते हुए अपनी गलती भी स्वीकार कर रही है। दूसरी ओर नियमों को ताक पर रख कर अनुविभागीय अधिकारी के निर्देशों की अवहेलना भी कर रही है।
एएनआई न्यूज़ इण्डिया से बातचित में क्या कहा -
उज्जैन से नागदा सुबह ही आए है शाम को वापस जायेंगे। यह कहते हुवे अपनी गलती पर पर्दा डालते हुवे अपनी मजबूरियां गिनाने लगी। सीता भाटिया ने कहा मेरी बेटी का स्वास्थ्य खराब होने की वजह से मुझे उज्जैन से नागदा आना जाना पड़ता है वही सुहासिनि चावड़ा ने कहा माँ बीमार है इस लिए उज्जैन से आव गमन कर रहे है। इनकी मजबूरियों के पीछे का कारण सिर्फ एक ही है कि अपनी सरकारी नौकरी बचाने के चक्कर मे यह खतरा उठाने को भी तैयार है। सीता भाटिया ने कहाँ की शनिवार को उज्जैन गए थे आज ही नागदा आये है शाम को फिर उज्जैन जाएंगे। बेटी की तबियत खराब है इसलिए आना जाना पड़ता है।

वीडियो खबर ↓

इस गंभीर मामले में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर कमल सोलंकी ( BMO) ने कार्यवाही करने के आदेश दिए पूरी वीडियो खबर
दीदी ( सुहासिनि चावड़ा ) भी साथ मे आती है वह मेरे घर के पास ही रहती है उन्ही की निजी कार( इंडिका सफेद रंग) है उसी से दीदी के पति छोड़ने आते जाते हैं आज दुबारा जाएंगे, परिवार की परेशानी के चलते यह सब करना पड़ रहा हैं। घर से अस्पताल की सफेद यूनिफॉर्म पहन कर आते हैं । उज्जैन से निकलते समय दो जगह पुलिस वाले रोकते है। भेरुगड़ के पास और दूसरा सोडंद पुलिस चेक पोस्ट पर । स्वास्थ विभाग मे ड्यूटी का बोलने पर जाने देते है । अब सोच रहे है (नागदा) यहीं रह ले । लॉक डाउन का उल्लंघन तो किया है पर क्या करें मजबुरी है किसी के यहाँ इस समय बार बार जाना भी ठीक नही है बिरला ग्राम मे मेरी बहन रहती है पहले वही रहती थी। फ्लोरेंस सिस्टर ने कहा है रूम दिलवा दूंगी आप यहीं रह लो। हम गुनहगार हैं हम यह बात भी मानते हैं। मै हेपेटाइटिस की पेशेंट हूं और मैं खुद कोरोना जैसी बीमारी से बचना चाहती हूँ।
सुहासिनि चावड़ा ने कहाँ मेरे पति हमे अस्पताल छोड़ कर प्रकाश नगर में सिस्टर रहती है वहाँ चले जाते हैं और ड्यूटी के खत्म होने के बाद उज्जैन लेकर जाते हैं। हम मंगलवार और शुक्रवार को आते हैं ओर फिर उज्जैन चले जाते है। मेरे पति विजय सिंह चावड़ा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग उज्जैन में कार्यरत हैं। मां बीमार है इसलिए बार बार आना जाना पड़ता है क्या करे नौकरी है तो आना जाना पड़ रहा है।
अनुविभागीय अधिकारी श्री आर पी वर्मा ने शासकीय अस्पताल नागदा के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर कमल सोलंकी को दोनो महिला स्वास्थकर्मी पर कार्यवाही करने के आदेश दिये है।
अनुविभागीय अधिकारी के द्वारा दिये गये आदेश का पालन करते हुवे ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर कमल सोलंकी ने दोनो महिलाकर्मी से उज्जैन से नागदा आने जाने पर स्पस्टीकरण मांगा है वही नागदा थाना प्रभारी को भी इस बात से अवगत कराते हुये उचित कार्यवाही के लिये चर्चा की है।

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news