Showing posts with label मीडिया. Show all posts
Showing posts with label मीडिया. Show all posts

Wednesday, July 17, 2019

AISNA membership form 2019-20 ऑल इण्डिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन

Membership form of aisna 

ऑल इण्डिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन 

की सदस्यता

पत्रकारों का राष्ट्रीय संगठन
ऑल इण्डिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन की सदस्यता
सदस्यता फार्म 
membership form of aisna

membership form of aisna

Sunday, July 14, 2019

आइसना जबलपुर सम्भागीय इकाई में मंजीत छावड़ा महासचिव पद पर नियुक्त

आइसना जबलपुर सम्भागीय इकाई में मंजीत छावड़ा महासचिव पद पर नियुक्त
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल। *"ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन" ( आइसना )* जबलपुर संभाग की इकाई में श्री मंजीत छावड़ा जी को सम्भागीय महासचिव पद पर नियुक्त किया गया है.
पूर्व में *मंजीत छावड़ा जी* नरसिंहपुर जिला के जिला अध्यक्ष पद पर कार्यरत थे, उन्होने अपने कार्यकाल में नरसिंहपुर जिले के पत्रकार साथियों के लिए कई प्रयास किए सभी पत्रकारों के साथ उनके सुख-दुख में खड़े रहने वाले, नरसिंहपुर जिले में कई आयोजन भी आयोजित किये क्षेत्रीय एवं कई पत्रकारों को समय-समय पर संगठनों के माध्यम से सम्मानित भी करते रहें, सदा पत्रकारों का मान सम्मान बढ़ाने में उनका विशेष योगदान रहा है।
मंजीत छाबड़ा जी के इस कर्मठता और जुझारू छवि को देखते हुए संगठन के प्रांतीय संरक्षक श्री विनय जी. डेविड की अनुशंसा पर संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष श्री विनोद मिश्रा जी ने मनजीत छाबड़ा जी को जबलपुर संभाग ईकाई में शामिल करते हुए जबलपुर संभाग का महासचिव नियुक्त किया है।
"ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन" ( आइसना ) के समस्त प्रांतीय संभागीय एवं जिला पदाधिकारी एवं सदस्य गणों ने मनजीत छाबड़ा जी को इस पदोन्नति होने पर बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएं दी है, शीघ्र ही जबलपुर संभाग में संभागीय स्तरीय आयोजन किया जाना है। आप सभी पत्रकार साथी एवं संगठन सदस्यगण मंजीत छाबड़ा जी को इस विशेष अवसर पर बधाइयां ओर शुभकामनाएं दे सकते है।

जारी : 14 जुलाई 2019

*प. विनोद मिश्रा*
+918770448757
प्रांतिय अध्यक्ष मध्यप्रदेश
*"ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन" ( आइसना )*

देशभर में पत्रकारों के लिए लागू होने जा रही है नियमावली, प्रेस कार्ड जारी करने से लेकर पंजीकरण और शैक्षणिक योग्यता का होगा निर्धारण

देशभर में पत्रकारों के लिए इमेज परिणाम
देशभर में पत्रकारों के लिए लागू होने जा रही है नियमावली, प्रेस कार्ड जारी करने से लेकर पंजीकरण और शैक्षणिक योग्यता का होगा निर्धारण

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
नई दिल्ली । पत्रकारिता जगत में असामाजिक तत्वों के प्रवेश से चिंतित केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा समाचार पत्रों के पंजीकरण, समाचार पत्र/पत्रिका व टीवी चैनल तथा न्यूज एजेंसी द्वारा जारी प्रेस कार्ड के लिए नियमावली तैयार की जा रही है तथा मौजूदा नियमावाली में संशोधन किए जाने पर गंभीरता से मंथन चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार देशभर में बढ़ रहे अखबारी आंकड़े और पत्रकारों की बढ़ रही संख्यां से पाठकों की जागरूकता में वृद्धि हुई है। वहीं कुछ ऐसे चेहरों ने भी पत्रकारिता जगत में दस्तक दे दी है, जिसके कारण पत्रकारिता पर सवालिया निशान लगने शुरू हो गए है।

पत्रकारिता क्षेत्र में होगी शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य-

बता दें कि समाचार पत्र, पत्रिका के पंजीकरण के बाद प्रकाशक व संपादक एक-दो अंक प्रकाशित कर अनगिनत लोगों को प्रेस कार्ड जारी कर देते है, जिनका पत्रकारिता से कोई लेना देना नहीं होता। ऐसे चेहरों की बदौलत पत्रकारिता पर जरूर उंगलियां उठती है।

हर गावं शहर मे कुछ तथाकथित पत्रकार या समाचार पत्र मालिको ने कुछ लोगो को पैसे लेकर प्रेस कार्ड जारी कर रखे है जो पुलिस एवं टोलटेक्स नाको पर धोंस जमाते हैं. एेसे तथाकथित पत्रकारो से असली पत्रकार भी परेशान हो रहे है । पुलिस, प्रशासन एवं टोलटेक्स नाके वाले असली नकली मे फर्क नही कर पाते है। अब इस नियम के लागू होने पर तथाकथित फर्जी पत्रकारो से पुलिस प्रशासन पुछताछ कर उन सरगनाओ तक पहुचं सकेगी जिन्होने पैसे लेकर प्रेसकार्ड जारी कर रखे हैं.।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय समाचार पत्र, पत्रिका के पंजीकरण के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता पत्रकारिता में डिग्री की शर्त को अनिवार्य करने जा रहा है।

समाचार पत्रों का प्रकाशन बंद कर सकती है केंद्र सरकार-

दैनिक समाचार पत्रों, न्यूज एजेंसियों व टीवी चैनल के रिपोर्टर के लिए संबंधित जिला मैजिस्ट्रेट की स्वीकृति उसकी पुलिस वैरीफिकेशन होने उपरांत जिला सूचना एवं लोक संपर्क विभाग द्वारा प्रेस कार्ड तथा प्रैस स्टीकर जारी किए जाने की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अन्य समाचार पत्र, पत्रिकाओं के प्रकाशक व संपादक का प्रैस कार्ड सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी किया जाएगा। सरकारी तंत्र द्वारा जारी प्रेस कार्ड व प्रेस स्टीकर ही मान्य होंगे।

केंद्र सरकार द्वारा उन समाचार पत्र व पत्रिकाओं का प्रकाशन बंद किया जा सकता है जिन्होंने पिछले तीन वर्ष से अपनी वार्षिक रिपोर्ट जमा नहीं करवाई।

प्रेस कार्ड बेचने वालों पर दर्ज होगा अपराधिक मामला-

चर्चा तो यह भी है कि किसी भी क्षेत्र से अपना प्रतिनिधि नियुक्त करने वाला दैनिक समाचार पत्र, न्यूज चैनल, न्यूज एजेंसीज को प्रतिनिधि नियुक्त करने के लिए जिला मैजिस्ट्रेट को आवेदन करना होगा, जो जिला सूचना व संपर्क अधिकारी की तस्दीक उपरांत स्वीकृति प्रदान करेंगे।

जिला सूचना व संपर्क अधिकारी अपनी रिपोर्ट में दर्शाएंगे कि अमूक दैनिक समाचार पत्र, न्यूज चैनल, न्यूज एजेंसीज को इस क्षेत्र से प्रतिनिधि की जरूरत है।

संशोधित नियमावाली के चलते प्रैस कार्ड की खरीद-फरोख्त तथा प्रेस लिखे वाहनों पर सरकारी तंत्र की नजर रहेगी। तथ्य पाए जाने उपरांत अपराधिक मामला कार्ड धारक, कार्ड जारी करने वाले हस्ताक्षर तथा प्रैस लिखे वाहन के मालिक पर दर्ज होगा। जाहिर है केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की इस संभावित योजना पर अमल होने से पत्रकारिता का मानचित्र बदल जाएगा।

क्या कहती है पुलिस–

हम खुद प्रेस कार्ड वालो से परेशान है कैसे पता किया जाये की कौन सही पत्रकार है और कौन फर्जी इसके लिये जैसे ही आदेश आते है प्रेस लिखे सभी वाहनों की जाँच की जायेगी और जो भी सूचना जनसम्पर्क विभाग की लिस्ट मै नही होगा उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा।

Thursday, July 11, 2019

''ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन'' ( #आइसना ) संगठन गृह मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन,


''ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन'' ( #आइसना ) संगठन गृह मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, आइसना पत्रकार संगठन अपने पत्रकार साथी को न्याय दिलाने के लिये उतरे गाडरवारा की सड़कों पर, देखें वीडियो खबर

Wednesday, July 10, 2019

सिद्धांतवादी पत्रकार चंदा बारगल खबरची नहीं रहे, कल गुरुवार को होगा अंतिम संस्कार

 पत्रकार चंदा बारगल खबरची 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल । वरिष्ठ पत्रकार एवं वेब टीवी चैनल खबरची डाट काम के प्रबंध संचालक-संपादक श्री चंदा बारगल का बुधवार शाम हृदयाघात से निधन हो गया। वे अपने पीछे धर्मपत्नि, एक पुत्र और पुत्री छोड़ गये हैं।
स्व. चंदा भाई की अंतिम यात्रा, कल गुरुवार सुबह 10 बजे उनके निज निवास, फ्लेट नबर- 301, बिल्डिंग नंबर -12, सोमैया एवर ग्रीन, मानसरोवर डेंटल कालेज के पास, हनौतिया आलम, कोलार , भोपाल से निकलेगी। तथा अंतिम संस्कार दोपहर 12 बजे कोलार विश्राम घाट , भोपाल पर किया जाएगा।
चंदा भाई के निधन से पत्रकार जगत स्तब्ध है। वे बेहद जिंदादिल इंसान और जुझारू पत्रकार थे। ताउम्र यानी कोई 35 सालों तक वे पत्रकारिता और खबर की साधना करते रहे। विपरीत परिस्थितियां भी उनके भीतर के निडर पत्रकार को कभी झुका नहीं सकीं। इस दौरान चंदाभाई ने दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, लोकमत समाचार नागपुर और प्रदेश टुडे में रहकर सरकारों और प्रदेश के लंबरदारों की खूब खबर ली। इसके पहले चंदा भाई देश की अपने समय की सर्वाधिक चर्चित राजनीतिक पत्रिका में लंबे अरसे तक मध्यप्रदेश ब्यूरो रहे।
उनकी राजनीतिक रिर्पोर्टस तब सरकारों, राजनेताओं और नौकरशाहों की चूलें हिलाकर रखती थीं। उनके निधन पर मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित तमाम मंत्रियों, विधायकों और पत्रकारों ने शोक श्रद्धांजलि अर्पित की है। तथा उनके निधन को पत्रकारिता जगत की अपूर्णीय क्षति बताया है। चंदा बारगल जी के इस दुखद निधन पर "ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन" ( आइसना ) अपनी श्रद्धांजलि प्रेषित करता है।

Saturday, July 6, 2019

उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले वरिष्ठ पत्रकार अरुण सक्सेना सम्मानित

उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले वरिष्ठ पत्रकार अरुण सक्सेना सम्मानित 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
भोपाल से VINAY G. DAVID : 9893221036
भोपाल। वरिष्ठ पत्रकार श्री अरुण सक्सेना को सीहोर जिले में आयोजित मूर्धन्य पत्रकार दादा हरिकृष्ण सिंह स्मृति राज्य स्तरीय पुरस्कार कार्यक्रम में शुक्रवार को सम्मानित किया गया।
इसमें भोपाल के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार और साधना न्यूज चैनल के स्टेट हेड अरुण सक्सेना को वर्ष 2018-19 के उत्कृष्ट सम्भाग स्तरीय सम्मान से नवाजा गया।

आयोजन समिति की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने शाल, श्रीफल और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। श्री सक्सेना की इस उपलब्धि पर सीहोर सहित राजधानी के पत्रकारों ने बधाई और शुभकामनाएं दीं।।।

Friday, June 28, 2019

*विशेष सूचना : आइसना के सदस्यगण, फर्जी और डुप्लीकेट लोगों से सावधान*


*विशेष सूचना : आइसना के सदस्यगण, फर्जी और डुप्लीकेट लोगों से सावधान*

भोपाल, *ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन ( आइसना )* के सभी सदस्य गणों को जानकारी एवं सूचित किया जाता है की हमारे संगठन ( आइसना ) के नाम का दुरुपयोग कुछ कथित फर्जी और डुप्लीकेट लोग ( आइसना ) के नाम से नीमच मैं कोई आयोजन कर रहे हैं और हमारे संगठन के लोगों को गुमराह कर उस आयोजन में पहुंचने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं आप सभी सदस्य गणों को अवगत किया जाता है हमारे संगठन से इस फर्जी कथित फर्जीवाड़ा करने के लिए बनाई गई समिति से किसी भी प्रकार का कोई वास्ता नहीं है कृपया आप *ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन* ( *आइसना* ) के सदस्यगण शामिल ना हो, नीमच जिले में हमारे संगठन की इकाई वर्तमान में कार्यरत है जिस के जिलाध्यक्ष श्री हरी मोहन योगी जी है अधिक जानकारी के लिए आप क्षेत्र में उनसे संपर्क कर सकते हैं।
*ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन ( आइसना )* देश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय संगठन है जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिव शंकर त्रिपाठी जी एवं संगठन जिस के प्रदेश अध्यक्ष श्री विनोद मिश्रा जी भोपाल है।
*संगठन महामंत्री*
*सदस्य गणों को सूचना हेतु जारी*
*ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन ( आइसना )*

***************************************************

अवधेश भार्गव राष्ट्रीय अध्यक्ष कथित के काले कारनामे 

इसे भी पढ़ें :- जनसंपर्क विभाग से पोषित सज़ायाफ़्ता अपराधी को बनाया अपना मोहरा
इसे भी पढ़ें :- अवधेश भार्गव की धोखाधड़ी का शिकार हुआ अधिमान्य पत्रकार एन पी अग्रवाल, बीमा कंपनी से लाखों की धोखाधड़ी की
इसे भी पढ़ें :- ठग : पायल सैमुअल के काले कारनामे के भोपाल सरगना कथित पत्रकार की पुलिस को तलाश

इसे भी पढ़ें :- अवधेश भार्गव के खिलाफ ब्लैक मेलिंग करने की शिकायत साइबर सेल में दर्ज

Friday, June 21, 2019

शाहगढ़ तहसील के पत्रकार चक्रेश जैन की संदिग्ध हालात मै मौत। मालथौन पत्रकारों ने सौपा ज्ञापन

शाहगढ़ तहसील के पत्रकार चक्रेश जैन की संदिग्ध हालात मै मौत। मालथौन पत्रकारों ने सौपा ज्ञापन

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मालथौन, जिला सागर // अनिल तिवारी : 7693931564
मालथौन -  सागर जिला की तहसील शाहगढ़ के पत्रकार चक्रेश जैन की  संदिग्ध हालात में मौत हो जाने से लेकर मालथौन पत्रकार कल्याण परिषद इकाई ने तहसीलदार को मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौपा।
शाहगढ़ घटना क्रम को 48घंटे बाद भी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुँची है। इस घटना मे शाहगढ़ पुलिस की भूमिका  संदेहास्पद रही है। एक लोकसेवक दूसरा पत्रकार किसने
किसको आग से जलाया संदेह के घेरे में है। ऐसी घटनाओं का होना तय है। पत्रकार सुरक्षा कानून नहीं होना।  भ्रष्ट कर्मचारियों अधिकारियों का एक जगह पर लगातार जमे रहना। पत्रकारो द्बारा  भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना तो पत्रकारो के खिलाफ  फर्जी मुकदमें दायर करना। पत्रकारो को जिंदा जलाने जैसी घटना घटित होती रहेगी।

Monday, June 17, 2019

1 जुलाई 2019 को आइसना करेगी जनसम्पर्क मंत्री का होगा घेराव, पुतला भी होगा दहन

चित्र में ये शामिल हो सकता है: 2 लोग, लोग खड़े हैं और पाठ

भोपाल, जनसम्पर्क विभाग द्वारा संगठन को गुमराह करके फर्जी लोगों को संगठन के नाम से सरकारी भुगतान करने के विरोध में 1 जुलाई 2019 को आइसना करेगी जनसम्पर्क मंत्री का होगा घेराव, पुतला भी होगा

Saturday, June 15, 2019

"आल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एशोसिएशन" ( आइसना ) संगठन ने उठाई पत्रकारो की आवाज

चित्र में ये शामिल हो सकता है: 10 लोग, लोग खड़े हैं
"आल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एशोसिएशन" ( आइसना )

तमाम मुद्दों को लेकर गाडरवारा एस डी एम महोदय के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा
जिसमे उल्लेख करते हुये कहा कि जिला स्तर पत्रकार हो या तहसील स्तर का उसका जीवन यापन सिर्फ बिज्ञापन पर मिलने बाले चंद रु के कमीशन पर ही चलता
इस कारण मकान बनाना भी बमुश्किल है इस कारण सरकार पत्रकारो को भी सस्ते मकान उपलब्ध कराये
आज शासन की सारी योजना पत्रकार ही जनता तक पहुचाता है ओर जनता के दर्द शासन तक दोनों के बीच की कड़ी कहि ना कहि पत्रकार ही है
उसके साथ ही आइसना संगठन ने उत्तराखंड बिधायक ओर उत्तरप्रदेश में पत्रकारो के साथ मारपीट और अभद्रता करने को लेकर कठोर निंदा की
ओर ऐसे लोगो की गिरफ्तारी की मांग की
इस मौके पर प्रदेश सह सचिव प्रहलाद कौरव  पूर्व जिलाध्यक्ष मनजीत छाबड़ा जिलाध्यक्ष आशुकान्त जेन महासचिव कैलाश रजक पारस सोनी रमजान खान नगर अध्यक्ष शिल्पी जेन जसवंत शर्मा अमित पाठक के के कौरव चतर्भुज तिवारी धर्मेंद विश्वकर्मा आदि पत्रकार साथी उपस्थित रहे

Wednesday, June 12, 2019

शामली में रेलवे में अवैध वेडरिंग की खबर चलाने वाले पत्रकार की GRP पुलिस ने जमकर पिटाई की, लॉकअप में पेशाब

GRP police in Shamli beating journalist के लिए इमेज परिणाम
GRP police in Shamli beating journalist
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
शामली : शामली जिले में पटरी से उतरी मालगाड़ी की कवरेज करने गए एक पत्रकार की पिटाई करने के आरोपी जीआरपी एसएचओ राकेश कुमार और कॉन्‍स्‍टेबल संजय पवार को सस्‍पेंड कर दिया गया है। यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा है कि आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इन दोनों पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि उन्‍होंने पत्रकार अमित शर्मा के साथ बदसलूकी की और उसके साथ अमानवीय कृत्य किए।
उत्तर प्रदेश के शामली में रेलवे पुलिस (GRP) के कर्मियों पर आरोप है कि उन्होंने एक निजी चैनल के पत्रकार की पिटाई की। पत्रकार ने यह भी आरोप लगाया है कि बाद में उसे लॉकअप मे बंद करके नंगा किया गया और उसके मुंह पर पेशाब की गई। मामला सामने आने के बाद पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह के आदेश पर GRP के SHO राकेश कुमार और एक कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। इन दोनों के ऊपर पत्रकार अमित शर्मा से बदसलूकी का आरोप है।
पत्रकार ने आरोप लगाया कि वह मंगलवार रात को धिमानपुरा के पास मालगाड़ी के पटरी से उतरने की रिपोर्ट तैयार कर रहा था। उसी समय सादी वर्दी में GRP के कर्मी आए और कैमरा तोड़ दिया। पत्रकार ने कहा कि पुलिस ने उसकी बात नहीं सुनी और उसे पीटते रहे। पत्रकार ने कहा कि बाद में उन्होंने लॉकअप में बंद करके पीटा, गालियां दी, नंगा किया और मुंह पर पेशाब तक कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर कई पत्रकार थाने पहुंचे और सोशल मीडिया पर अमित शर्मा की पिटाई का वीडियो फुटेज डाल दिया।


https://twitter.com/Uppolice/status/1138659312643891201

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पत्रकारों ने पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों से भी संपर्क किया। इसके बाद आला अधिकारियों ने हरकत में आते हुए स्टेशन हाउस अधिकारी राकेश कुमार और जीआरपी के एक कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है और घटना की जांच का आदेश दिया गया है। पत्रकार अमित शर्मा को बाद में छोड़ दिया गया। शामली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों को इस घटना से अवगत कराया गया है, जो 'दुर्भाग्यपूर्ण' थी और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Monday, June 10, 2019

"आइसना" जिला इकाई नरसिंहपुर में श्री आशुकान्त जैन जिला अध्यक्ष नियुक्त



भोपाल। देश में पत्रकारों का सबसे बड़ा एवं लोकप्रिय संगठन "आल इंडिया स्माल न्यूज़ पेपर्स एसोसिएशन" (आइसना) की आज भोपाल में प्रांतीय समिति कोर कमेटी की बैठक हुई जिसमें नरसिंहपुर से हमारे पत्रकार आशुकान्त जैन जी को नरसिंहपुर जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया।  

नरसिंहपुर जिले के पूर्व अध्यक्ष श्री मंजीत छाबड़ा और नरसिंहपुर जिला सदस्यगणो की अनुशंसा पर संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष श्री विनोद मिश्रा ने श्री आशुकान्त जैन को जिला अध्यक्ष नरसिंहपुर नियुक्त किया गया है, संगठन के पदाधिकारियों ने जैन को शुभकामनाये दी और संगठन को और मजबूत करने का विश्वास जताया साथ ही नरसिंहपुर जिला और तहसील स्तर पर शीघ्र कमेटियों का गठन करेंगे। आशुकान्त जैन जी को जिला अध्यक्ष बनने पर उनको और उनकी टीम को आइसना संगठन की और से बहुत-बहुत शुभकामनाएं। 

Sunday, June 9, 2019

राज्य स्तरीय अधिमान्यता, पत्रकार संचार कल्याण और पत्रकारों की कठिनाइयों के निराकरण संबंधी समितियों का गठन, समिति में अधिकतर वह लोग जिनको कभी पत्रकारों से वास्ता नहीं


TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल । आज मध्यप्रदेश जनसम्पर्क विभाग की समितियों का गठन हो गया है, इस समिति के मापदंड क्या थे यह तो संघर्षरत पत्रकारों को जानकारी भी नहीं हुई, यह नियुक्ति की प्रक्रिया इतनी गोपनीय रही की किसी स्वतंत्र पत्रकार को हवा भी नहीं लगी, इस समिति में अधिकतर वह लोग जिनको कभी पत्रकारों से कोई वास्ता नहीं रहा और न समिति में रहने के बाद कोई वास्ता रहने वाला है, देखना होगा जो लोग समिति में है अब उनके संस्थानों में कार्य करने वालों को लाभ मिलता है या आम पत्रकार को. वह उन समिति सदस्यों का क्या होगा जो फर्जीवाड़ा करके सरकारी विघापन प्राप्त किये और उनकी इस फर्जीवाड़े की कई पत्रकार संगठनों ने जनसम्पर्क आयुक्त को शिकायत की जिसपर फर्जीवाडे की कार्यवाही तो दूर जनसम्पर्क विभाग की समिति में बैठकर भरस्टाचार करने का और विधिवत अवसर दे दिया है. मध्यप्रदेश जनसम्पर्क विभाग की समितियों का गठन तो ठीक है पर इस गठन में क्या प्रक्रिया अपने गई उसका खुलासा करना चाहिए। पत्रकारों को चाहिए की वह अपने अपने स्थान पर अधिमान्यता के लिए एक सप्ताह में निम्नलिखित सदस्यों से सम्पर्क कर अपनी अपनी अधिमान्यता सुनिश्चित करें वर्ना नई सरकार भी पत्रकारों को ठगा दिखा देगी ।

राज्य स्तरीय अधिमान्यता, पत्रकार संचार कल्याण और पत्रकारों की कठिनाइयों के निराकरण संबंधी समितियों का गठन

भोपाल : रविवार, जून 9, 2019, राज्य शासन ने पत्रकारों को अधिमान्यता देने के लिये राज्य स्तरीय अधिमान्यता समिति़, पत्रकार संचार कल्याण और पत्रकारों की कठिनाइयों का अध्ययन और निराकरण के लिये सुझाव देने संबंधी समितियों का गठन किया है। आयुक्त, जनसम्पर्क अथवा उनके द्वारा मनोनीत अधिकारी राज्य स्तरीय अधिमान्यता और पत्रकार संचार कल्याण समिति के सदस्य सचिव होंगे। इन समितियों का कार्यकाल दो वर्ष का रहेगा। शासन ने इसके अलावा 9 संभाग स्तरीय अधिमान्यता समितियों का गठन भी किया है।
राज्य स्तरीय अधिमान्यता समिति में श्री विजय तिवारी - स्वतंत्र पत्रकार, श्री अरूण दीक्षित नवभारत टाईम्स, श्री सनत जैन-एक्सप्रेस न्यूज, श्री सुनील शुक्ला दैनिक भास्कर, श्री ब्रजेश राजपूत ए.बी.पी. न्यूज, सुश्री सुचांदना गुप्ता - टाईम्स ऑफ इण्डिया, सुश्री के.एस शाइनी - आउटलुक, श्री मिलिंद घटवई - इंडियन एक्सप्रेस, श्री रवीन्द्र जैन - अग्निबाण, डॉ.राकेश पाठक - डी.एन.एन.न्यूज, श्री अनुराग अमिताभ मिश्रा - इण्डिया टी.वी, श्री विनोद खुजनेरी - मेट्रो हैराल्ड, श्री हरीश दिवेकर - पत्रिका, श्री सरमन नगेले - एम.पी.पोस्ट डिजिटल मीडिया, श्री शशीन्द्र जलधारी - वरिष्ठ पत्रकार इन्दौर, श्री प्रभु मिश्रा प्रदेश टुडे, श्री संदीप सिंह ए.एन.आई., श्री गोविंद गुर्जर - टाईम्स नाउ, श्री गौरव शर्मा - न्यूज 24, श्री वैभव श्रीधर - नवदुनिया, श्री सुदेश तिवारी - आचरण, सागर, श्री सिकंदर अहमद - सच एक्सप्रेस, श्री योगेन्द्र लुम्बा - पी.आई.टी., गुना, श्री संजय रायजादा - न्यूज भारती, श्री रविन्द्र कैलासिया - नव दुनिया, श्री उमेश निगम - एम.पी.न्यूज टुडे, श्री कौशल किशोर चतुर्वेदी - स्वराज एक्सप्रेस, श्री के.के.सक्सेना - क्षितिज किरण, डॉ.अनिल सिरवैया - सच सक्सप्रेस, श्री दिनेश शुक्ला - एम.पी.हेड लाईन, श्री मुस्तफा हुसैन - न्यूज 18 नीमच, श्री एम.एस.हसन - पीटीआई, श्री मनोज चौरसिया - पीपुल्स समाचार, श्रीमति सुमन त्रिपाठी और श्री अनुराग शर्मा - दैनिक भास्कर भोपाल को सदस्य मनोनीत किया गया है।
पत्रकार संचार कल्याण समिति    
शासन ने पत्रकारों को आर्थिक सहायता देने के लिये मध्यप्रदेश पत्रकार संचार कल्याण समिति का गठन किया है। समिति में श्री राजेन्द्र शर्मा टाईम्स ऑफ इण्डिया, श्री मलय श्रीवास्तव भास्कर न्यूज, श्री मृगेन्द्र सिंह दैनिक जागरण, श्री गणेश साकल्ले डी.बी. स्टार, श्री शैलेन्द्र तिवारी पत्रिका, श्री देवेश कल्याणी प्रदेश टुडे, श्री जगदीप सिंह बैस नया इण्डिया, श्री अरविंद तिवारी वरिष्ठ पत्रकार इंदौर, श्री एस.पी. त्रिपाठी स्वराज एक्सप्रेस, श्री मनीष दीक्षित वरिष्ठ पत्रकार, श्री सतीश एलिया हरिभूमि, श्री सीताराम ठाकुर पीपुल्स समाचार, श्री मनोज शर्मा न्यूज 18 इण्डिया, श्री दिनेश निगम हरिभूमि, सुश्री दीप्ति चौरसिया न्यूज नेशन, श्री प्रशांत जैन यूएनआई, श्री दिनेश जोशी वरिष्ठ पत्रकार, श्री राजीव सोनी नव दुनिया, श्री देव श्रीमाली इण्डिया शाम तक ग्वालियर, श्री मनोहर लिम्बोदिया फ्री प्रेस इंदौर, श्री हेमेन्द्र शर्मा आज तक, श्री भरत पटेल सांध्य प्रकाश, श्री के.डी. शर्मा दैनिक नई दुनिया, श्री आलोक पंडया पत्रिका टीवी, श्री संजय दुबे दैनिक भास्कर, श्री सुनील शर्मा प्रदेश टुडे, श्री सत्यप्रकाश शर्मा हितवाद ग्वालियर, श्री नासिर हुसैन ब्यूरो प्रमुख आचरण, डॉ. आनन्द शुक्ला दैनिक भास्कर जबलपुर, श्री संजीव जैन प्रदेश की हलचल, श्री सुनील श्रीवास्तव आईएनडी 24, श्री जितेन्द्र चौरसिया पत्रिका, श्री संजय सोनी समय जगत और श्री कपिल दुबे नई दुनिया इंदौर को सदस्य बनाया गया है।

पत्रकारों की कठिनाइयों के निराकरण के लिये समिति

मध्यप्रदेश के पत्रकारों की कठिनाइयों का अध्ययन और निराकरण के लिये सुझाव देने संबंधी गठित समिति में श्री उमेश त्रिवेदी सुबह-सवेरे, श्री अवनीश जैन दैनिक भास्कर, श्री जिनेश जैन पत्रिका, श्री प्रमोद भारद्वाज हरिभूमि, श्री विजय दास राष्ट्रीय हिन्दी मेल, श्री धनंजय प्रताप सिंह नव दुनिया, श्री ह्रदेश दीक्षित प्रदेश टुडे, श्री वीरेन्द्र शर्मा सहारा समय, श्री प्रवीण दुबे न्यूज 18, श्री सुधीर सक्सेना वरिष्ठ पत्रकार, डॉ. केशव पाण्डेय सांध्य समाचार ग्वालियर, श्री भास्कर राव रोकड़े वरिष्ठ पत्रकार, श्री दिनेश गुप्ता पावर गैलरी, श्री विशाल सिंह हाड़ा दबंग दुनिया उज्जैन, श्री संदीप भम्मरकर जी न्यूज, श्री मनोज जोशी दैनिक भास्कर, श्री परमानन्द तिवारी दैनिक भास्कर जबलपुर, श्री राजेश शर्मा स्वास्तिक टुडे ग्वालियर, श्री पंकज पाठक वरिष्ठ पत्रकार, श्री गिरीश शर्मा पायोनियर, श्री नवनीत शुक्ला दोपहर इंदौर, श्री कुमार कपूर वरिष्ठ पत्रकार सतना, श्री उमाशंकर तिवारी अमृत संदेश रीवा, श्री राजीव सिकरवार मध्यराज मुरैना, श्री नवीन पुरोहित आईएनडी 24, श्री साजिद खान दैनिक अफकार, श्री सुरेन्द्र कांकरिया झाबुआ, श्री प्रसन्ना शहाणे पत्रकार, श्री राकेश चतुर्वेदी आईबीसी 24, श्री रत्नेश जैन दिव्य एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा और वरिष्ठ पत्रकार भोपाल श्री नवीन जोशी एवं श्री गोपाल जोशी को सदस्य मनोनीत किया गया है।
संभाग स्तरीय अधिमान्यता समितियाँ
शासन ने पत्रकारों को अधिमान्यता देने के लिये संभाग स्तरीय अधिमान्यता समितियों का गठन भी किया है। इन समितियों का कार्यकाल भी दो साल का होगा। भोपाल संभाग स्तरीय अधिमान्यता समिति में श्री अनिल गुप्ता दैनिक भास्कर, श्री भीम सिंह मीणा डी बी स्टार, श्री शैलेन्द्र मिश्रा शैली केसरिया डॉट कॉम, श्री गोविन्द बड़ोने नवभारत ब्यावरा (राजगढ़), श्री रघुवर दयाल गोहिया सीहोर, श्री अनूप सक्सेना न्यूज भारती, श्री अब्दुल रशीद साँची परिक्रमा रायसेन, श्री जी.वी. वर्ती दैनिक तहसीलदार, श्री विनोद शर्मा साप्ताहिक मन समाचार, श्री प्रदीप पवार विदिशा, श्री मुक्तेश रावत दैनिक जागरण, श्री महबूब खान प्रदेश टाईम्स और श्री संदीप मिश्रा डी.एन.ए. न्यूज चैनल को सदस्य मनोनीत किया गया है।
जबलपुर
जबलपुर संभाग स्तरीय अधिमान्यता समिति में श्री आशीष शुक्ला दैनिक यश भारत, श्री प्रेमशंकर तिवारी पत्रिका, श्री देवशंकर अवस्थी दैनिक नई दुनिया, श्री मनीष गुप्ता दैनिक भास्कर, श्री विजेन्द्र पांडे आईबीसी 24, श्री आर.एस. वर्मा देशबन्धु छिन्दवाड़ा, श्री नरेन्द्र जायसवाल राज एक्सप्रेस, श्री धीरज शाह आज तक, श्री हिमांचल झारिया जबलपुर एक्सप्रेस और श्री रहीम खान पत्रकार बालाघाट को सम्मिलित किया गया है।
होशंगाबाद
होशंगाबाद संभाग स्तरीय अधिमान्यता समिति में श्री बृजेश चौकसे पत्रिका, श्री नवीन उपाध्याय यूएनआई, श्री सुरेन्द्र सिंह फ्री प्रेस, श्री संजीव डे राय सुबह सवेरे, श्री राजेन्द्र ठाकुर स्टार समाचार, श्री जम्मू सिंह उप्पल नगरकथा इटारसी, श्री अनिल सिंह ठाकुर लोकमत समाचार बैतूल, श्री प्रकाश चंद्र मण्डोई पिपरिया प्रकाश, श्री आशीष दीक्षित नव दुनिया और श्री सौरभ तिवारी पीटीआई सदस्य बनाये गये हैं।
इंदौर
इंदौर संभाग स्तरीय अधिमान्यता समिति में श्री विवेक सेठ इंदौर समाचार, श्री कमल कस्तूरी चौथा संसार, श्री विवेक वर्धन श्रीवास्तव नई दुनिया खरगोन, सुश्री शीतल राय पत्रकार इंदौर, श्री मनीष व्यास सहारा न्यूज खंडवा, श्री संजय गुप्ता दैनिक भास्कर, श्री सुजीत यादव प्रभात किरण, श्री हर्ष जायसवाल प्रदेश टुडे, श्री तपन सुगंधी प्रभात किरण, श्री अरूण त्रिवेदी न्यूज 18, श्री आशीष मंगल सोनी आई.एन.डी. 24, श्री ठाकुर भारती जी डी.डी. न्यूज, श्री गजेन्द्र नागर नई दुनिया, श्री वीरेन्द्र वाशिन्दे सहारा समय बड़वानी और श्री आशीष चौहान पत्रकार खंडवा सदस्य बनाये गये हैं।
सागर
सागर संभाग स्तरीय अधिमान्यता समिति में श्री सिद्धगोपाल तिवारी सागर सरोज, श्री अनिल कर्मा दैनिक भास्कर, श्री अमित कृष्ण श्रीवास्तव दैनिक इवनिंग मिरर, श्री शशिकांत ढिमोले पत्रिका, श्री मनीष मिश्रा दैनिक भास्कर, श्री विनोद आर्य एबीपी न्यूज, श्री ओ.पी. सोनी दैनिक नई दुनिया, डॉ. अजय डोसाज दैनिक कृष्णक्रांति छतरपुर और पत्रकार श्री धीरज चतुर्वेदी एवं श्री पंकज सोनी को सदस्य बनाया गया है।
चम्बल-मुरैना
चम्बल-मुरैना संभाग स्तरीय अधिमान्यता समिति में श्री अजय दीक्षित दैनिक अजय भारत, श्री रवीन्द्र सिंह कुशवाहा पत्रिका, श्री रामविलास शर्मा चम्बल सुर्खी, श्री रवीन्द्र सिंह सिकरवार श्योपुर एक्सप्रेस, श्री शैलेन्द्र सिंह भदौरिया जी न्यूज, श्री राकेश शर्मा दैनिक आचरण, श्री अब्बास अहमद दैनिक नई दुनिया, श्री अतुल चौहान यू.एन.आई., श्री जावेद आलम दैनिक भास्कर और श्री हाकिम सिंह नन्‍दा चम्बल सुर्खी को सदस्य मनोनीत किया गया है।
रीवा
रीवा संभाग स्तरीय समिति में श्री मुकुन्द प्रसाद मिश्रा बांधवीय वार्ता, श्री उमेश कुमार दीक्षित कीर्ति क्रांति, श्री रामलखन गुप्ता स्वतंत्र पत्रकार, श्री पद्मधरपति त्रिपाठी दैनिक समय सीधी, श्री लालबहादुर तिवारी दूरदर्शन सतना, श्री मोहम्मद सईद पी.टी.आई., श्री चन्द्रशेखर अग्रवाल दैनिक भारती शहडोल, श्री अनिल त्रिपाठी विन्ध्य भारत, श्री देवेन्द्र सिंह दैनिक जागरण, पत्रकार सर्वश्री श्री विजय कुमार गौतम सतना और आशुतोष सिंह चन्देल को सदस्य बनाया गया है।
उज्जैन
उज्जैन संभाग स्तरीय अधिमान्यता समिति में दैनिक भास्कर के श्री राजेश माली, श्री गोपाल वाजपेयी पत्रिका, श्री सूरज मिश्रा दैनिक नई दुनिया, श्री आनंद निगम न्यूज 18, श्री सौरभ सचान देवास लाइव, श्री उमेश जोशी मालवा टूडे नीमच, श्री आदित्य शर्मा शाजापुर, श्री अमित सिंह रतलाम, श्री शिवपाल सिंह पत्रिका शाजापुर और श्री नरसिंहदास वैष्णव मंदसौर को सदस्य बनाया गया हैं।
ग्वालियर

ग्वालियर संभाग स्तरीय अधिमान्यता समिति में पत्रकार सर्व श्री राकेश अचल, श्री रवीन्द्र झारखरिया, उमेश सिंह, नीरज शुक्ला अशोक नगर, प्रमोद भार्गव शिवपुरी, रवि ठाकुर दतिया, श्री एच. कुरैशी आचरण ग्वालियर, सुश्री अनुपमा सिंह सहारा समय, श्री जितेन्द्र सिंह जादौन सांध्य दैनिक समाचार और विजय जाटव समता साकेत ग्वालियर को सदस्य बनाया गया है।

Sunday, June 2, 2019

राष्ट्रभक्ति का अभिनव उदाहरण हैं महाराज छत्रसाल

सहज संवाद / डा. रवीन्द्र अरजरिया
TOC NEWS @ www.tocnews.org
सहज संवाद / डा. रवीन्द्र अरजरिया
+91 9425146253
मां भारती के वीर सपूतों ने प्रत्येक कालखण्डों में अपनी शौर्यगाथाओं से भावी कर्णधारों को प्रेरणात्मक आत्मविश्वास की थाथी सौंपी। इसी थाथी ने रणबांकुरों को लोकदेव तक के अभिनन्दनीय मंच पर स्थापित कर दिया। वर्तमान में क्षेत्र विशेष के राष्ट्रभक्तों को चिरस्थाई करने की परम्परा तेजी से विकसित हो रही है। संस्कारों के उन्नयन की दिशा में रेखांकित करने योग्य प्रगति हुई है। वैभवशाली इतिहास के पन्नों में सिमटी किवदंतियों का आकार विकसित होने लगा है।
भूभाग की सीमाओं को तोडकर छत्रपति शिवाजी, महाराज छत्रसाल, महारानी लक्ष्मीबाई के साहस को आगे बढाने वाले सुभाषचन्द बोस, चन्दशेखर आजाद, रामप्रसाद विस्मिल, मंगल पाण्डेय जैसे व्यक्तित्यों की जीवनगाथायें आज पूरे देश में ही नहीं बल्कि सात समुन्दर पार भी मातृभूमि के प्रेम की अमिट निशानियां बनी हुईं हैं। इसे विरासत में मिलने वाली मानसिकता का धनात्मक विकास कहना, अतिशयोक्ति न होगा। विचारों का प्रवाह चल ही रहा था कि ऐतिहासिक स्थल धुबेला के जानेमाने समाजसेवी गोविन्द सिंह के अपनत्व भरे अभिवादन ने हमें चौंका दिया। उनका वही चिरपरिचित अंदाज आज भी बरकरार था। हमने उठकर उन्हें स्नेहिल प्रत्युत्तर दिया।
कुशलक्षेम पूछने-बताने के बाद महाराज छत्रसाल की जयंती पर चर्चा चल निकली। उन्होंने बताया कि आगामी 6 जून को महाराज की जयंती है। इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन, जिला प्रशासन और स्थानीय आयोजन समिति के संयुक्त तत्वावधान में विरासत महोत्सव के नाम से धुबेला में दो दिवसीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने में खजुराहो के पूर्व सांसद जीतेन्द्र सिंह बुंदेला का विशेष योगदान रहा। विगत 03 फरवरी 2019 को जीतेन्द्र सिंह स्वर्गवासी हो गये। हमारा संरक्षक असमय ही हमसे बिछुड गया।
इस वर्ष उनकी भौतिक उपस्थिति के बिना विरासत का आयोजन होगा है। कैसे हो पायेगा यह सब उनके सपनों के अनुरूप। गोविन्द सिंह की भावुक होती मनःस्थिति को भांपते हुए हमने उन्हें इस वर्ष से जनप्रिय जीतेन्द्र सिंह स्मृति सम्मान प्रदान करने का सुझाव दे डाला। बुंदेली विरासत को कलम के माध्मय से जन-जन तक पहुंचाने वाले को यह सम्मान दिया जाये ताकि इस दिशा में कलमकारों को आकर्षित किया जा सके। वे गदगद हो उठे। उन्होंने बताया कि महाराज छत्रसाल के बडे भाई बलदिमान के वे वंशसूत्र हैं। बडे भाई ने त्याग की मिशाल कायम करते हुए स्वयं ही अपने छोटे भाई छत्रसाल का महाराज के रूप में राज्याभिषेक किया था। अपने पूर्वजों का मातृभूमि के प्रति समर्पण वर्णित करते-करते वे अतीत की गहराइयों में खो गये।
हमने उन्हें वर्तमान में लाने का जतन करते हुए शौर्य के प्रतीत बलदिमान स्मृति पुरस्कार की स्थापना करने का भी सुझाव दिया। अब उनकी भावुकता चरम सीमा पर थी। तभी उन्हें याद आया कि विरासत महोत्सव के आयोजन की रूपरेखा को अंतिम रूप प्रदान करने हेतु जिला प्रशासन के साथ विचार विमर्श करना है। उन्होंने हमें भी साथ चलने का अधिकार सहित आमंत्रण दिया। हमें साथ जाना ही पडा। कलेक्टर मोहित बुंदस के साथ महोत्सव पर केन्द्रित बातचीत का सिलसिला चल निकला। प्रेरणादायक व्यक्तित्यों की जीवन्त शैली को अनुकरणीय बनाने की आवश्यकता पर बल देते हुए मोहित बुंदस ने कहा कि हमने अपने विशेषाधिकार का प्रयोग करते हुए महाराज छत्रसाल की जयंती पर्व पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर दी है।
छत्रसाल की जीवनगाथा, धुबेला की स्मारकों और बुंदेली संस्कृति ने हमें खासा प्रभावित किया है। उनकी बात को बीच में ही रोककर हमने महाराज छत्रसाल के व्यक्तित्व और कृतित्वों के प्रभावित करने वाले कारकों को रेखांकित करने की बात कही। विभिन्न शोधों से निकलकर आने वाले अनेक कथानकों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रभक्ति का अभिनव उदाहरण हैं महाराज छत्रसाल। बुंदेलखण्ड के जनक की संघर्ष कहानियां आज भी मातृभूमि से प्रेम करने वालों को नई ऊर्जा प्रदान कर रहीं हैं। वास्तविकता तो यह है कि इस पावन धरा पर कार्यभार ग्रहण करने के पहले से ही हम महाराज छत्रसाल के साहस, समर्पण और शार्य से बेहद प्रभावित थे।
यह हमारा सौभाग्य है कि जननी जन्म भूमि के प्रति समर्पण की नई दास्तां लिखने वाले की जयंती पर्व पर हमारी सक्रिय भागीदारी दर्ज हो रही है। उनके शब्द कुछ क्षणों के लिए ठहर गये। हमें उनके वक्तव्य में अभिनव उदाहरण हैं, कहा जाना बेहद गहराई तक की सोच को प्रस्तुत करता दिखा। अतीत का थे, नहीं कहा गया। वर्तमान का है, कहा गया यानी जीवन्त प्रेरणा का चिरस्थायित्व पूरी तरह से परिलक्षित हो गया। ईमानदाराना बात तो यह है कि अतीत के सार्थक संदर्भ वर्तमान में भी पूरी तरह से प्रासांगिक हैं जिन्हें देश, काल और परिस्थितियों के साथ अंगीकार किया जाना चाहिए।
हमारी आपसी बातचीत किसी नये मुकाम पर पहुंचती तभी हमारे मोबाइल की घंटी ने व्यवधान उत्पन्न कर दिया। फोन पर हमें पूर्व निर्धारित स्थान पर निर्धारित दायित्वों की पूर्ति हेतु पहुंचने का स्मरण कराया गया। हमने इस विषय पर फिर कभी विस्तार से चर्चा करने का आश्वासन देकर गोविन्द सिंह और मोहित बुंदस से अनुमति मांगी। पहले से हमारे मस्तिष्क में चल रहे विचारों का लगभग समाधान मिल गया था। इस बार बस इतना ही। अगले सप्ताह एक नये मुद्दे के साथ फिर मुलाकात होगी। जयहिंद।
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036

Monday, May 20, 2019

ABP के एग्जिट पोल में यूपी में महागठबंधन को मिल रही है बड़ी जीत, बीजेपी को बड़ा झटका

ABP के एग्जिट पोल में यूपी में महागठबंधन को मिल रही है बड़ी जीत, बीजेपी को बड़ा झटका
ABP के एग्जिट पोल में यूपी में महागठबंधन को मिल रही है बड़ी जीत, बीजेपी को बड़ा झटका
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
कई चैनलों के एग्जिट पोल NAD की एक बार फिर से सत्ता में वापसी के संकेत दे रहे हैं. आजतक ने अभी तक 269 सीटें पर अपने एग्जिट पोल के नतीजे पेश किये हैं, इन आंकड़ों के अनुसार एनडीए को 141 से 164 और यूपीए को 63 से 82 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. जबकि अन्य को 35 से 26 सीटें मिलती दिखाई दे रही है.
इसी तरह एबीपी न्यूज़ के अनुसार 224 सीटों के नतीजों के अनुसार बीजेपी को 133 प्लस और कांग्रेस को 35 सीटें मिलती दिखाई दे रही है. जबकि अन्य को 56 सीटें मिलती दिखाई दे रही है. एबीपी के अनुसार उत्तर प्रदेश में महागठबंधन को बड़ी दे रही है. इसके अनुसार महागठबंधन को 56 और बीजेपी को 22 सीटें मिलती दिखाई दे रही है. जबकि कांग्रेस को 2 सीटें मिलती दिखाई दे रही है.
इसी तरह एबीपी के अनुसार गुजरात में बीजेपी को बड़ी जीत मिलती दिखाई दे रही है. जिसमें बीजेपी को 24 और कांग्रेस को 2 सीटें मिलती दिखाई दे रही है. इंडिया टीवी के एग्जिट पोल के अनुसार दिल्ली में 7 में से 7 सीटों पर जेट दर्ज करती हुई दिखाई दे रही है. 2014 के लोकसभा चुनावों में भाजपा ने इन सभी सात सीटों पर 46.6 प्रतिशत के वोट शेयर के साथ जीत हासिल की थी.
हालांकि एग्जिट पोल अक्सर अतीत में अविश्वसनीय साबित हुए हैं. उदाहरण के लिए, 2004 के लोकसभा चुनावों के एग्जिट पोल ने बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन के दोबारा जीतने की गलत भविष्यवाणी की, जबकि 2009 में उन्होंने कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए के सीट हिस्से को कम करके आंका था. 2014 में हालांकि, अधिकांश एग्जिट पोल में बीजेपी के बहुमत के सही होने का अनुमान लगाया गया था.

Thursday, May 9, 2019

TV9 के CEO हुए बर्खास्त, जालसाजी के आरोप में पुलिस कर रही है तलाश

tv9-logo-with-ceo-ravi-prakash-2-2-e1557415183435-300x187
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
टीवी9 समूह के सीईओ रवि प्रकाश को पद से हटा दिया गया है। रवि प्रकाश पर जालसाजी के साथ ही फंड में हेराफेरी करने के आरोप हैं। हाल ही में ‘टीवी9’ को आलंद मीडिया कंपनी (Alandha Media Company) ने टेक ओवर किया है।
इन आरोपों के सामने आने के बाद नए मैनेजमेंट ने रवि प्रकाश को पद से हटा दिया है। बताया जाता है कि ‘10TV’ चैनल के सीईओ सिंगा राव को ‘टीवी9’ का नया सीईओ बनाया गया है।

रवि प्रकाश के ‘टीवी9’ में आठ प्रतिशत शेयर हैं। आरोप है कि वह ‘टीवी9’ के रोजाना के कामकाज में हावी होने की कोशिश कर रहे थे और नए मैनेजमेंट के साथ तालमेल नहीं बिठा पा रहे थे। कई निर्णयों को लेकर उनका नए मैनेजमेंट के साथ मतभेद हो गया था।

खबर यह भी है कि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद रवि प्रकाश की गिरफ्तारी के लिए साइबर क्राइम पुलिस ने उनके आवास और ‘टीवी9’ के दफ्तर पर छापे भी मारे हैं, लेकिन फिलहाल वह पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान चला दिया है।

गौरतलब है कि रवि प्रकाश ने ‘एसोसिएट ब्रॉडकास्टिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड’ (ABCL) कंपनी शुरू की थी, जिसके तहत ‘टीवी9’ चैनल का संचालन होता था। इस कंपनी में सबसे ज्यादा शेयर श्रीनी राजू (Srini Raju) के थे, जिन्होंने अपने शेयर आलंद मीडिया कंपनी को बेच दिए थे। इसके बाद कंपनी के सेक्रेटरी कौशिक राव ने रवि प्रकाश के खिलाफ साइबर क्राइम के तहत मामला दर्ज कराया है।

Sunday, April 14, 2019

पत्रकार संगठन ''आल इंडिया स्माल न्यूज पेपर्स एसोसिएशन (आइसना) ने किया वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान

Image may contain: 4 people, people smiling, people sitting
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
नरसिंहपुर जिले के आईसना संगठन की जिला इकाई के द्वारा वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार प्रहलाद कौरव को उनके जन्मदिन की बधाईयां भी दी गईं।
इस कार्यक्रम में नरसिंहपुर जिले से एस नाम के नए अध्यक्ष पद के लिए घोषणा की गई और नवभारत से अतुकांत जैन को योजना का नया जिला अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा वर्तमान जिला अध्यक्ष मनजीत छाबड़ा ने की।
Image may contain: 5 people, people smiling, people sitting
जबलपुर से आए स्वतंत्र कवि और लेखक पत्रकार दीपक तिवारी देवी ने वर्तमान प्रासंगिक राजनीतिक परिवेश पर अपनी कविताएं प्रस्तुत की और दर्शकों की तालियां बटोरी।
"अफसर सोए बाबू सोए सोया चौकीदार।
राफेल के पन्ने लीक हो गए जागो हो सरकार।
आलू भी सोना बन जाए मैं जो हाथ लगाऊं।
जीत गया तो हजार बहत्तर सालाना दिलवाऊं।"
पत्रकारों का राष्ट्रीय सनगठन आल इंडिया स्माल न्यूज पेपर (आइसना) का पत्रकार मिलन व वरिष्ट पत्रकार सम्मान समारोह आज नर्मदा तट सतधारा स्थित रेस्टोरेंट बरमान में आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रहलाद कौरव, नरेंद श्रीवास्तव,मंजीत छाबड़ा जिलाअध्यक्ष आईसना नरसिंहपुर, जबलपुर दर्पण हिंदी समाचार पत्र के संपादक अनिल सैन, प्रदेश वाच से सत्यनारायण राजपूत,स्वतंत्र लेखक और पत्रकार दीपक तिवारी दिव्य, अरुण श्रीवास्तव, अमर नोरिया, समीर खान, बाबू पटेल, आशुकान्त जैन, मनोज शुक्ला, चंदशेखर मालवीय, मनोज नोरिया, कैलाश रजक, शिल्पी जैन, सजंय श्रीवास्तव, अमित पाठक, ब्रजेश रजक, अधीर कौरव, जसवन्त शर्मा, शमशाद खान, इमरान खान, धर्मेंद बिश्वकर्मा, एजाज खान, चतर्भुज तिवारी, छोटेलाल पटेल, रोहित रजक, आदि अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।
Image may contain: 4 people, people sitting

Saturday, February 16, 2019

जागरूकता फैलाने का सबसे बेहतर माध्यम है रेडियो : श्री पुष्पेंद्र पाल सिंह

Image may contain: 2 people
TOC NEWS @ www.tocnews.org
भोपाल. रेडियो ने अभी तक लंबा और महत्वपूर्ण सफर तय किया है और वर्तमान समय में भी संचार माध्यम के रूप में रेडियो की प्रासंगिकता बनी हुई है। आज के दौर में भी रेडियो लोगों के बीच जागरूकता फैलाने का सबसे बेहतर माध्यम है।
रेडियो एक ऐसा माध्यम है जिसकी भौगोलिक रूप से देश के 99 प्रतिशत हिस्से में पहुंच है और इसने देश के सामाजिक विकास और परिवर्तन में महत्वूपर्ण भूमिका निभाया है। ये बातें मध्य प्रदेश ‘माध्यम’ में ओएसडी श्री पुष्पेंद्र पाल सिंह ने पीआईबी, शोध पत्रिका ‘समागम’ एवं पब्लिक रिलेशंस सोसायटी, भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में 16 फरवरी 2019 (शनिवार) को पीआईबी के सभागार में 'रेडियोः कल, आज और कल' विषय पर आयोजित कार्यक्रम में कही।
Image may contain: 4 people, people standing
उन्होंने कहा कि रेडियो बहुत ही सस्ता, सुगम और सरल माध्यम है। श्री सिंह ने कहा कि समय के साथ रेडियो का दौर भी बदलता रहा और जब कभी भी यह लगा कि रेडियो अब तो बीते दिनों की बात हो जाएगी, तभी रेडियो एक नए अवतार में सामने आया और अपनी प्रासंगिकता साबित की।
उन्होंने कहा कि कम्यूनिटी रेडियो एक लोकतांत्रिक रेडियो है और इसके जरिए लोग अपनी भाषा में अपनी बात अपने लोगों के बीच कह रहे हैं। कार्यक्रम में सबसे पहले पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
शोध पत्रिका समागम के संपादक श्री मनोज कुमार ने कहा कि रेडियो का भविष्य उज्ज्वल है। उन्होंने कहा कि आज का दौर कम्यूनिटी रेडियो का दौर है और मध्य प्रदेश में मौजूदा दौर में 9 कम्यूनिटी रेडियो स्टेशन काम कर रहे हैं और जनता के बीच विकासपरक पत्रकारिता को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने इस बात जोर दिया कि रेडियो प्रसारण में भाषा की सौम्यता बनी रहनी चाहिए।
Image may contain: 4 people, people smiling, people sitting, people standing and indoor
बिग एम की रेडियो जॉकी अनादि ने कहा कि आज के एफएम रेडियो पर मार्केट का दबाव काफी अधिक है। सच कहें तो आज के एफएम के दौर में 20 फीसदी रेडियो है और 80 फीसदी मार्केट है। पर इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि युवाओं में एफएम चैनल्स काफी लोकप्रिय हैं। उन्होंने कहा कि आज के रेडियो कार्यक्रमों में फन का एलिमेंट ज्यादा है।
भारतीय सूचना सेवा के पूर्व अधिकारी श्री विनोद नागर ने आकाशवाणी समाचार में बिताए अपने दिनों को याद किया और कहा कि रेडियो राष्ट्रीय अस्मिता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि रेडियो ने लोगों को सूचना देने, शिक्षित करने और मनोरंजन करने में काफी महत्वूर्ण भूमिका अदा की है। उन्होंने रेडियो के बारे में कई रोचक तथ्य भी लोगों के साथ शेयर किए।
पीआईबी, भोपाल के उप निदेशक श्री अखिल कुमार नामदेव ने कहा कि रेडियो की पहुंच अन्य संचार माध्यमों की तुलना में ज्यादा है। यही वजह है कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपनी ‘मन की बात’ कहने के लिए रेडियो (आकाशवाणी) को ही माध्यम के रूप में चुना। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रोताओं ने हिस्सेदारी की और अपने प्रश्नों के द्वारा अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया।

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news