"आल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एशोसिएशन" ( आइसना ) |
तमाम मुद्दों को लेकर गाडरवारा एस डी एम महोदय के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा
जिसमे उल्लेख करते हुये कहा कि जिला स्तर पत्रकार हो या तहसील स्तर का उसका जीवन यापन सिर्फ बिज्ञापन पर मिलने बाले चंद रु के कमीशन पर ही चलता
इस कारण मकान बनाना भी बमुश्किल है इस कारण सरकार पत्रकारो को भी सस्ते मकान उपलब्ध कराये
आज शासन की सारी योजना पत्रकार ही जनता तक पहुचाता है ओर जनता के दर्द शासन तक दोनों के बीच की कड़ी कहि ना कहि पत्रकार ही है
उसके साथ ही आइसना संगठन ने उत्तराखंड बिधायक ओर उत्तरप्रदेश में पत्रकारो के साथ मारपीट और अभद्रता करने को लेकर कठोर निंदा की
ओर ऐसे लोगो की गिरफ्तारी की मांग की
इस मौके पर प्रदेश सह सचिव प्रहलाद कौरव पूर्व जिलाध्यक्ष मनजीत छाबड़ा जिलाध्यक्ष आशुकान्त जेन महासचिव कैलाश रजक पारस सोनी रमजान खान नगर अध्यक्ष शिल्पी जेन जसवंत शर्मा अमित पाठक के के कौरव चतर्भुज तिवारी धर्मेंद विश्वकर्मा आदि पत्रकार साथी उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment