Sunday, June 9, 2019

राज्य स्तरीय अधिमान्यता, पत्रकार संचार कल्याण और पत्रकारों की कठिनाइयों के निराकरण संबंधी समितियों का गठन, समिति में अधिकतर वह लोग जिनको कभी पत्रकारों से वास्ता नहीं


TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल । आज मध्यप्रदेश जनसम्पर्क विभाग की समितियों का गठन हो गया है, इस समिति के मापदंड क्या थे यह तो संघर्षरत पत्रकारों को जानकारी भी नहीं हुई, यह नियुक्ति की प्रक्रिया इतनी गोपनीय रही की किसी स्वतंत्र पत्रकार को हवा भी नहीं लगी, इस समिति में अधिकतर वह लोग जिनको कभी पत्रकारों से कोई वास्ता नहीं रहा और न समिति में रहने के बाद कोई वास्ता रहने वाला है, देखना होगा जो लोग समिति में है अब उनके संस्थानों में कार्य करने वालों को लाभ मिलता है या आम पत्रकार को. वह उन समिति सदस्यों का क्या होगा जो फर्जीवाड़ा करके सरकारी विघापन प्राप्त किये और उनकी इस फर्जीवाड़े की कई पत्रकार संगठनों ने जनसम्पर्क आयुक्त को शिकायत की जिसपर फर्जीवाडे की कार्यवाही तो दूर जनसम्पर्क विभाग की समिति में बैठकर भरस्टाचार करने का और विधिवत अवसर दे दिया है. मध्यप्रदेश जनसम्पर्क विभाग की समितियों का गठन तो ठीक है पर इस गठन में क्या प्रक्रिया अपने गई उसका खुलासा करना चाहिए। पत्रकारों को चाहिए की वह अपने अपने स्थान पर अधिमान्यता के लिए एक सप्ताह में निम्नलिखित सदस्यों से सम्पर्क कर अपनी अपनी अधिमान्यता सुनिश्चित करें वर्ना नई सरकार भी पत्रकारों को ठगा दिखा देगी ।

राज्य स्तरीय अधिमान्यता, पत्रकार संचार कल्याण और पत्रकारों की कठिनाइयों के निराकरण संबंधी समितियों का गठन

भोपाल : रविवार, जून 9, 2019, राज्य शासन ने पत्रकारों को अधिमान्यता देने के लिये राज्य स्तरीय अधिमान्यता समिति़, पत्रकार संचार कल्याण और पत्रकारों की कठिनाइयों का अध्ययन और निराकरण के लिये सुझाव देने संबंधी समितियों का गठन किया है। आयुक्त, जनसम्पर्क अथवा उनके द्वारा मनोनीत अधिकारी राज्य स्तरीय अधिमान्यता और पत्रकार संचार कल्याण समिति के सदस्य सचिव होंगे। इन समितियों का कार्यकाल दो वर्ष का रहेगा। शासन ने इसके अलावा 9 संभाग स्तरीय अधिमान्यता समितियों का गठन भी किया है।
राज्य स्तरीय अधिमान्यता समिति में श्री विजय तिवारी - स्वतंत्र पत्रकार, श्री अरूण दीक्षित नवभारत टाईम्स, श्री सनत जैन-एक्सप्रेस न्यूज, श्री सुनील शुक्ला दैनिक भास्कर, श्री ब्रजेश राजपूत ए.बी.पी. न्यूज, सुश्री सुचांदना गुप्ता - टाईम्स ऑफ इण्डिया, सुश्री के.एस शाइनी - आउटलुक, श्री मिलिंद घटवई - इंडियन एक्सप्रेस, श्री रवीन्द्र जैन - अग्निबाण, डॉ.राकेश पाठक - डी.एन.एन.न्यूज, श्री अनुराग अमिताभ मिश्रा - इण्डिया टी.वी, श्री विनोद खुजनेरी - मेट्रो हैराल्ड, श्री हरीश दिवेकर - पत्रिका, श्री सरमन नगेले - एम.पी.पोस्ट डिजिटल मीडिया, श्री शशीन्द्र जलधारी - वरिष्ठ पत्रकार इन्दौर, श्री प्रभु मिश्रा प्रदेश टुडे, श्री संदीप सिंह ए.एन.आई., श्री गोविंद गुर्जर - टाईम्स नाउ, श्री गौरव शर्मा - न्यूज 24, श्री वैभव श्रीधर - नवदुनिया, श्री सुदेश तिवारी - आचरण, सागर, श्री सिकंदर अहमद - सच एक्सप्रेस, श्री योगेन्द्र लुम्बा - पी.आई.टी., गुना, श्री संजय रायजादा - न्यूज भारती, श्री रविन्द्र कैलासिया - नव दुनिया, श्री उमेश निगम - एम.पी.न्यूज टुडे, श्री कौशल किशोर चतुर्वेदी - स्वराज एक्सप्रेस, श्री के.के.सक्सेना - क्षितिज किरण, डॉ.अनिल सिरवैया - सच सक्सप्रेस, श्री दिनेश शुक्ला - एम.पी.हेड लाईन, श्री मुस्तफा हुसैन - न्यूज 18 नीमच, श्री एम.एस.हसन - पीटीआई, श्री मनोज चौरसिया - पीपुल्स समाचार, श्रीमति सुमन त्रिपाठी और श्री अनुराग शर्मा - दैनिक भास्कर भोपाल को सदस्य मनोनीत किया गया है।
पत्रकार संचार कल्याण समिति    
शासन ने पत्रकारों को आर्थिक सहायता देने के लिये मध्यप्रदेश पत्रकार संचार कल्याण समिति का गठन किया है। समिति में श्री राजेन्द्र शर्मा टाईम्स ऑफ इण्डिया, श्री मलय श्रीवास्तव भास्कर न्यूज, श्री मृगेन्द्र सिंह दैनिक जागरण, श्री गणेश साकल्ले डी.बी. स्टार, श्री शैलेन्द्र तिवारी पत्रिका, श्री देवेश कल्याणी प्रदेश टुडे, श्री जगदीप सिंह बैस नया इण्डिया, श्री अरविंद तिवारी वरिष्ठ पत्रकार इंदौर, श्री एस.पी. त्रिपाठी स्वराज एक्सप्रेस, श्री मनीष दीक्षित वरिष्ठ पत्रकार, श्री सतीश एलिया हरिभूमि, श्री सीताराम ठाकुर पीपुल्स समाचार, श्री मनोज शर्मा न्यूज 18 इण्डिया, श्री दिनेश निगम हरिभूमि, सुश्री दीप्ति चौरसिया न्यूज नेशन, श्री प्रशांत जैन यूएनआई, श्री दिनेश जोशी वरिष्ठ पत्रकार, श्री राजीव सोनी नव दुनिया, श्री देव श्रीमाली इण्डिया शाम तक ग्वालियर, श्री मनोहर लिम्बोदिया फ्री प्रेस इंदौर, श्री हेमेन्द्र शर्मा आज तक, श्री भरत पटेल सांध्य प्रकाश, श्री के.डी. शर्मा दैनिक नई दुनिया, श्री आलोक पंडया पत्रिका टीवी, श्री संजय दुबे दैनिक भास्कर, श्री सुनील शर्मा प्रदेश टुडे, श्री सत्यप्रकाश शर्मा हितवाद ग्वालियर, श्री नासिर हुसैन ब्यूरो प्रमुख आचरण, डॉ. आनन्द शुक्ला दैनिक भास्कर जबलपुर, श्री संजीव जैन प्रदेश की हलचल, श्री सुनील श्रीवास्तव आईएनडी 24, श्री जितेन्द्र चौरसिया पत्रिका, श्री संजय सोनी समय जगत और श्री कपिल दुबे नई दुनिया इंदौर को सदस्य बनाया गया है।

पत्रकारों की कठिनाइयों के निराकरण के लिये समिति

मध्यप्रदेश के पत्रकारों की कठिनाइयों का अध्ययन और निराकरण के लिये सुझाव देने संबंधी गठित समिति में श्री उमेश त्रिवेदी सुबह-सवेरे, श्री अवनीश जैन दैनिक भास्कर, श्री जिनेश जैन पत्रिका, श्री प्रमोद भारद्वाज हरिभूमि, श्री विजय दास राष्ट्रीय हिन्दी मेल, श्री धनंजय प्रताप सिंह नव दुनिया, श्री ह्रदेश दीक्षित प्रदेश टुडे, श्री वीरेन्द्र शर्मा सहारा समय, श्री प्रवीण दुबे न्यूज 18, श्री सुधीर सक्सेना वरिष्ठ पत्रकार, डॉ. केशव पाण्डेय सांध्य समाचार ग्वालियर, श्री भास्कर राव रोकड़े वरिष्ठ पत्रकार, श्री दिनेश गुप्ता पावर गैलरी, श्री विशाल सिंह हाड़ा दबंग दुनिया उज्जैन, श्री संदीप भम्मरकर जी न्यूज, श्री मनोज जोशी दैनिक भास्कर, श्री परमानन्द तिवारी दैनिक भास्कर जबलपुर, श्री राजेश शर्मा स्वास्तिक टुडे ग्वालियर, श्री पंकज पाठक वरिष्ठ पत्रकार, श्री गिरीश शर्मा पायोनियर, श्री नवनीत शुक्ला दोपहर इंदौर, श्री कुमार कपूर वरिष्ठ पत्रकार सतना, श्री उमाशंकर तिवारी अमृत संदेश रीवा, श्री राजीव सिकरवार मध्यराज मुरैना, श्री नवीन पुरोहित आईएनडी 24, श्री साजिद खान दैनिक अफकार, श्री सुरेन्द्र कांकरिया झाबुआ, श्री प्रसन्ना शहाणे पत्रकार, श्री राकेश चतुर्वेदी आईबीसी 24, श्री रत्नेश जैन दिव्य एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा और वरिष्ठ पत्रकार भोपाल श्री नवीन जोशी एवं श्री गोपाल जोशी को सदस्य मनोनीत किया गया है।
संभाग स्तरीय अधिमान्यता समितियाँ
शासन ने पत्रकारों को अधिमान्यता देने के लिये संभाग स्तरीय अधिमान्यता समितियों का गठन भी किया है। इन समितियों का कार्यकाल भी दो साल का होगा। भोपाल संभाग स्तरीय अधिमान्यता समिति में श्री अनिल गुप्ता दैनिक भास्कर, श्री भीम सिंह मीणा डी बी स्टार, श्री शैलेन्द्र मिश्रा शैली केसरिया डॉट कॉम, श्री गोविन्द बड़ोने नवभारत ब्यावरा (राजगढ़), श्री रघुवर दयाल गोहिया सीहोर, श्री अनूप सक्सेना न्यूज भारती, श्री अब्दुल रशीद साँची परिक्रमा रायसेन, श्री जी.वी. वर्ती दैनिक तहसीलदार, श्री विनोद शर्मा साप्ताहिक मन समाचार, श्री प्रदीप पवार विदिशा, श्री मुक्तेश रावत दैनिक जागरण, श्री महबूब खान प्रदेश टाईम्स और श्री संदीप मिश्रा डी.एन.ए. न्यूज चैनल को सदस्य मनोनीत किया गया है।
जबलपुर
जबलपुर संभाग स्तरीय अधिमान्यता समिति में श्री आशीष शुक्ला दैनिक यश भारत, श्री प्रेमशंकर तिवारी पत्रिका, श्री देवशंकर अवस्थी दैनिक नई दुनिया, श्री मनीष गुप्ता दैनिक भास्कर, श्री विजेन्द्र पांडे आईबीसी 24, श्री आर.एस. वर्मा देशबन्धु छिन्दवाड़ा, श्री नरेन्द्र जायसवाल राज एक्सप्रेस, श्री धीरज शाह आज तक, श्री हिमांचल झारिया जबलपुर एक्सप्रेस और श्री रहीम खान पत्रकार बालाघाट को सम्मिलित किया गया है।
होशंगाबाद
होशंगाबाद संभाग स्तरीय अधिमान्यता समिति में श्री बृजेश चौकसे पत्रिका, श्री नवीन उपाध्याय यूएनआई, श्री सुरेन्द्र सिंह फ्री प्रेस, श्री संजीव डे राय सुबह सवेरे, श्री राजेन्द्र ठाकुर स्टार समाचार, श्री जम्मू सिंह उप्पल नगरकथा इटारसी, श्री अनिल सिंह ठाकुर लोकमत समाचार बैतूल, श्री प्रकाश चंद्र मण्डोई पिपरिया प्रकाश, श्री आशीष दीक्षित नव दुनिया और श्री सौरभ तिवारी पीटीआई सदस्य बनाये गये हैं।
इंदौर
इंदौर संभाग स्तरीय अधिमान्यता समिति में श्री विवेक सेठ इंदौर समाचार, श्री कमल कस्तूरी चौथा संसार, श्री विवेक वर्धन श्रीवास्तव नई दुनिया खरगोन, सुश्री शीतल राय पत्रकार इंदौर, श्री मनीष व्यास सहारा न्यूज खंडवा, श्री संजय गुप्ता दैनिक भास्कर, श्री सुजीत यादव प्रभात किरण, श्री हर्ष जायसवाल प्रदेश टुडे, श्री तपन सुगंधी प्रभात किरण, श्री अरूण त्रिवेदी न्यूज 18, श्री आशीष मंगल सोनी आई.एन.डी. 24, श्री ठाकुर भारती जी डी.डी. न्यूज, श्री गजेन्द्र नागर नई दुनिया, श्री वीरेन्द्र वाशिन्दे सहारा समय बड़वानी और श्री आशीष चौहान पत्रकार खंडवा सदस्य बनाये गये हैं।
सागर
सागर संभाग स्तरीय अधिमान्यता समिति में श्री सिद्धगोपाल तिवारी सागर सरोज, श्री अनिल कर्मा दैनिक भास्कर, श्री अमित कृष्ण श्रीवास्तव दैनिक इवनिंग मिरर, श्री शशिकांत ढिमोले पत्रिका, श्री मनीष मिश्रा दैनिक भास्कर, श्री विनोद आर्य एबीपी न्यूज, श्री ओ.पी. सोनी दैनिक नई दुनिया, डॉ. अजय डोसाज दैनिक कृष्णक्रांति छतरपुर और पत्रकार श्री धीरज चतुर्वेदी एवं श्री पंकज सोनी को सदस्य बनाया गया है।
चम्बल-मुरैना
चम्बल-मुरैना संभाग स्तरीय अधिमान्यता समिति में श्री अजय दीक्षित दैनिक अजय भारत, श्री रवीन्द्र सिंह कुशवाहा पत्रिका, श्री रामविलास शर्मा चम्बल सुर्खी, श्री रवीन्द्र सिंह सिकरवार श्योपुर एक्सप्रेस, श्री शैलेन्द्र सिंह भदौरिया जी न्यूज, श्री राकेश शर्मा दैनिक आचरण, श्री अब्बास अहमद दैनिक नई दुनिया, श्री अतुल चौहान यू.एन.आई., श्री जावेद आलम दैनिक भास्कर और श्री हाकिम सिंह नन्‍दा चम्बल सुर्खी को सदस्य मनोनीत किया गया है।
रीवा
रीवा संभाग स्तरीय समिति में श्री मुकुन्द प्रसाद मिश्रा बांधवीय वार्ता, श्री उमेश कुमार दीक्षित कीर्ति क्रांति, श्री रामलखन गुप्ता स्वतंत्र पत्रकार, श्री पद्मधरपति त्रिपाठी दैनिक समय सीधी, श्री लालबहादुर तिवारी दूरदर्शन सतना, श्री मोहम्मद सईद पी.टी.आई., श्री चन्द्रशेखर अग्रवाल दैनिक भारती शहडोल, श्री अनिल त्रिपाठी विन्ध्य भारत, श्री देवेन्द्र सिंह दैनिक जागरण, पत्रकार सर्वश्री श्री विजय कुमार गौतम सतना और आशुतोष सिंह चन्देल को सदस्य बनाया गया है।
उज्जैन
उज्जैन संभाग स्तरीय अधिमान्यता समिति में दैनिक भास्कर के श्री राजेश माली, श्री गोपाल वाजपेयी पत्रिका, श्री सूरज मिश्रा दैनिक नई दुनिया, श्री आनंद निगम न्यूज 18, श्री सौरभ सचान देवास लाइव, श्री उमेश जोशी मालवा टूडे नीमच, श्री आदित्य शर्मा शाजापुर, श्री अमित सिंह रतलाम, श्री शिवपाल सिंह पत्रिका शाजापुर और श्री नरसिंहदास वैष्णव मंदसौर को सदस्य बनाया गया हैं।
ग्वालियर

ग्वालियर संभाग स्तरीय अधिमान्यता समिति में पत्रकार सर्व श्री राकेश अचल, श्री रवीन्द्र झारखरिया, उमेश सिंह, नीरज शुक्ला अशोक नगर, प्रमोद भार्गव शिवपुरी, रवि ठाकुर दतिया, श्री एच. कुरैशी आचरण ग्वालियर, सुश्री अनुपमा सिंह सहारा समय, श्री जितेन्द्र सिंह जादौन सांध्य दैनिक समाचार और विजय जाटव समता साकेत ग्वालियर को सदस्य बनाया गया है।

No comments:

Post a Comment

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news