Showing posts with label राजनीति. Show all posts
Showing posts with label राजनीति. Show all posts

Sunday, July 12, 2020

मध्यप्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग सदस्य गुरुचरण खरे पहुँचे पांढुर्ना

मध्यप्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग सदस्य गुरुचरण खरे पहुँचे पांढुर्ना

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ पांढुर्ना, जिला छिंदवाड़ा // पंकज मदान  9595917473 
पांढुर्नाआज मध्यप्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग सदस्य श्री गुरुचरण खरे 11 जुलाई को दोपहर 2 बजे गुरुचरण खरे पांढुर्ना पहुंचे वहाँ सर्वप्रथम पी डब्लू डी रेस्ट हाउस में विधायक नीलेश उइके जी के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया। 
स्वागत के बाद प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया प्रेस वार्ता में भाजपा कि सरकार जो पांढुर्ना को 15 वर्षों में जब भाजपा की सरकार रही तब कुछ नहीं दिए अब वह क्या देंगे बड़ा आरोप लगाया।
वही डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया उसके बाद वह सन्त रविदास भवन पहुचे वहां उनके द्वारा पूजा अर्चना की गई उसके बाद वह योगेश खोड़े जी के निवास पर पहुचे और सप्रेम भेंट दी ।
.
अपने प्रवास के दौरान वह कई लोगों से मुलाकाते की जिसमें वह घनश्याम चन्दे जी के निवास पर पहुचे कर सप्रेम भेंट की उसके बाद वह प्रमोद भांगे, विनोद गजभिए, श्रीमति प्रतिभा मेश्राम, श्रीमती पूर्णिमा गोंडे इन सभी के भी निवास पर पहुचे और सप्रेम भेंट दी। बापू बालपांडे के निवास पर पहुचे वहा उनका स्वल्पाहार का कार्यक्रम हुआ।
उसके बाद वह नीलकंठ ग्राम योगेश शेंडे जी के निवास पर पहुचे वहा उनके परिवार को सात्वना दी, उसके बाद वह सौसर के लिये रवाना हुये, इस दौरान सभी कांग्रेसी लोग मौजूद थे।

Saturday, July 11, 2020

नागदा खाचरौद विधानसभा में कोंग्रेस बीजेपी के बीच छिड़ी जुबानी जंग

नागदा खाचरौद विधानसभा में कोंग्रेस बीजेपी के बीच छिड़ी जुबानी जंग

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा में दोनों दिलीप की आपसी ज़ुबानी जंग छिड़ गई है विधायक दिलीप गुर्जर ने एक प्रेसवार्ता अपने निवास स्थान पर ली और पूर्व विधायक दिलीप शेखावत को नसीहत देते हुए कहा कि आप पहले अपने आप को संस्कारी बनाये ओर उसके बाद जनता के  बीच जाए । नागदा किं राजनीति में पूर्व ओर वर्तमान विधायक के बीच अब जुबानी जंग तेज़ हो गई है ।
हाल ही में कॉन्ग्रेस के कार्यकर्ता जगदीश मालवीय के घर पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने घर मे घुस कर जानलेवा हमला कर दिया था और जिस पर शहर की राजनीति गरमा गई और कोंग्रेस ने प्रशासन के खिलाफ नारे भी लगाए साथ ही CSP मनोज रत्नाकर को ज्ञापन सोप कर आरोपियों के जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। 
कॉंग्रेस ने आरोप लगाया है कि ये सब पूर्व विधायक दिलीप शेखावत के इशारे पर हुआ है ऐसे में पुलिस को निष्पक्ष होंकर कार्य करना चाहिए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए। 
.
विधायक दिलीप गुर्जर ने कहा कि दिलीप शेखावत अपनी हार को पचा नही पा रहे है और इस लिए ऐसे गलत कार्य कर रहे है उन्हें ये समझ लेना चाहिए कि जनता का फैसला सर्वोपरि होता है और जनता ने उनको घर का रास्ता दिखा दिया है अब उनको जनता के हित को  सर्वोपरि रखते हुए जनता के हित में कार्य करना चाहिए इस तरह को ओछी हरकत न करते हुए शहर के विकास के लिए कार्य करना चाहिए ।
वही विधायक ने अपनी प्रेसवार्ता में ये भी कहा की मैनें नागदा को जिला बनवा दिया है अब उनको उनकी सरकार से इस पर जल्द आगे की कार्यवाही पूर्ण करना चाहिए ।नगर के विकास में सहयोग देना चाहिए न कि किसी के सात पीढ़ियों को बर्बाद करने की बात करना चाहिए ओर नागदा के विकास के लिए कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करना चाहिये विधायक दिलीप गुर्जर ने कहा कि पूर्व विधायक मेरे ओर परिवार के लिए हमेशा कुछ न कुछ कहते रहते है लेकिन मेने कभी भी इस तरह की राजनीति नही करी ओर ना ही कभी उनके परिवार पर कोई आज तक अपशब्द कहे न कोई टिप्पणी की । पूर्व विधायक को अपने बीजेपी के पूर्व विधायको से भी सीखना चाहिए और अपने संस्कारो को अच्छा बनाना चाहिए ।

भाजपा सरकार की 100 दिनों की उपलब्धियां बताई सांडिया मोही एवं मुलताई में हुए आयोजन

भाजपा सरकार की 100 दिनों की उपलब्धियां बताई सांडिया मोही एवं मुलताई में हुए आयोजन


TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल 
मुलताई। भाजपा सरकार के प्रदेश में 100 दिनों में किए उल्लेखनीय कार्यों को भाजपा पदाधिकारियों द्वारा ग्रामीण अंचलों सहित नगरों में आमजन को बताया जा रहा है। भाजपा पदाधिकारियों द्वारा जगह-जगह आयोजन कर लोगों को सरकार की उपलब्धियां बताई जा रही है।
इसी तारतम्य में नगर सहित आसपास के अंचलों में भाजपा मंडल अध्यक्ष हनी भार्गव के नेतृत्व में आयोजन किए जा रहे हैं तथा भाजपा के जन हितैषी कार्यों को बताया जा रहा है। शनिवार सांडिया, मोही सहित मुलताई में आयोजन संपन्न हुए जिसमें अतीक पंवार द्वारा मुख्य रूप से उपस्थित रहकर भाजपा के उल्लेखनीय कार्यों से नगरवासियों तथा ग्रामीणों को अवगत कराया गया।
उन्होने कहा कि कांग्रेस द्वारा सत्ता हासिल करने के बाद कोई भी उल्लेखनीय कार्य नही किया गया लेकिन भाजपा द्वारा मात्र 100 दिनों में ही लोगों के हितों में कार्य करते हुए सभी का दिल जीत लिया गया जिससे पूरे प्रदेश वासियों ने राहत की सांस ली है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को सरकार चलाने का लंबा अनुभव है.
जिनके नेतृत्व में चलने वाली सरकार में कभी किसी को कोई समस्या नही हुई लेकिन कांग्रेस सरकार में हाहाकार मच गया था तथा किसान एवं व्यापारियों सहित आमजन भी परेशान था लेकिन शिवराज सिंह पुन: सत्ता में आते ही 100 दिनों में ही उल्लेखनीय कार्य किए जिससे लोगों में हर्ष व्याप्त है। इस दौरान आयोजन में बड़ी संख्या में नगरवासी तथा ग्रामीण शामिल हुए।

शिवराज सरकार ने 100 दिनों में अभूर्तपूर्व कार्य किया – सांसद डॉक्टर ढाल सिंह बिसेन

शिवराज सरकार ने 100 दिनों में अभूर्तपूर्व कार्य किया – सांसद डॉक्टर ढाल सिंह बिसेन 


TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ बालाघाट // वीरेंद्र श्रीवास 83196 08778
बालाघाट। भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) मे मुख्यमंत्री कार्यक्रम के 100 दिन पूर्ण होने पर बालाघाट में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया गया इस कार्यक्रम मे प्रदेश नेतृत्व के आव्हान व बालाघाट सिवनी के सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता के मार्गदर्शन व भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे के नेतृत्व मे आयोजित किया गया l
इस मोके पर सांसद डॉक्टर ढाल सिंह बिसेन ने कहा कि विधानसभा चुनाव मे प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार बनाने का मौका दिया था परन्तु 15 माह के कार्यकाल के कांग्रेस की सरकार ने जनता के भरोसे पर खरा नही उतरी, अपने किये गये वादों को पूरा नही कर सकी। पिछले 100 दिन पहले म.प्र. मे चौथी बार भाजपा की शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व मे भाजपा की सरकार बनते ही जनता मे खुशी का महौल बना और सरकार ने जनता के विश्वास को जीता कोरोना संकटकाल मे भाजपा की केन्द्र एवं प्रदेश की सरकार जनता की हर संभव मदद की है। कोरोना जैसी महामारी मे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के त्वरित निर्णय पर हम जैसे अनेको सांसदो ने अपने निधि की राशि देश की जनता के लिए समर्पित की ।


.

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे ने कहा कि म.प्र. भाजपा की शिवराज सरकार ने मात्र 100 दिन के कार्यकाल मे प्रदेश की जनता के लिए सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य किया है भाजपा सरकार ने युवा, महिला, किसान, बुजुर्ग एवं जरूरतमंदो की सेवा मे कोई कसर नही छोडी है, प्रदेश के यश्स्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री बनते ही कांग्रेस सरकार द्वारा बंद की गई संबंल जैसी अभिनव योजना को प्रांरभ करने का कार्य किया है।
हमारी केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य भाजपा के ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओ को करना है कार्यकर्ताओं को करना है।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति रेखा बिसेन ने प्रदेश की जनता, एवम् बालाघाट जिले को संबोधित करते हुऐ कहा कि देश के प्रधानमंत्री मा.नरेन्द्र मोदी जी ने जन धन खाता नही खुलवाया होता तो कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में लोगो की मदद् करना असंभव होता, केन्द्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार में वर्तमान दौर के संकट काल को देखते हुए महिला, किसान, पेंशनधारियो एवं अन्य योजना से संबधित लोगों के खाते में सीधे राशि भेजकर अविश्मणीय कार्य किया है। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता अभय सेठिया, सत्यनारायण अग्रवाल, दिलीप चौरसिया, नगर अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर, मोनू श्रीवास्तव सुमित यादव, एवम्
समस्त भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Wednesday, July 8, 2020

बृजेन्द्र प्रताप सिंह के केबिनेट मंत्री बनने पर प्रथम नगर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत




TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ पन्ना // पुण्य प्रताप सिंह परमार 9425167855
पन्ना. केबिनेट मंत्री बनने पर प्रथम नगर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत एंकर -प्रदेश के केबिनेट मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह के प्रथम आगमन पर जिले की सीमा में प्रवेश के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों व आम जनता द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। जिला मुख्यालय पर विभिन्न स्थानों पर स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उन्होंने श्री जगन्नाथ स्वामी मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थितों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों की हरसंभव सहायता करेगी।

.
मंत्री श्री सिंह ने अपने उदबोधन में कहा की पवई विधायक के साथ मिलकर करेंगे पन्ना का विकास इसी साथ ही कहा पूरे देश में मध्यप्रदेश एक ऐसा प्रदेश है जिसने किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए समर्थन मूल्य पर सबसे अधिक फसलों का उपार्जन किया है। जिससे किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य मिल सका है। उन्होंने कोविड-19 के संबंध में आमजनों से अपील करते हुए कहा कि इसके संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक उपाय अपनाएं।
उन्होंने जिले के प्रवासी श्रमिकों से कहा कि कोविड-19 महामारी फैलने के साथ ही आप लोग कठिनाईयों का सामना करते हुए अपने घरों तक आ गए हैं। केन्द्र एवं राज्य सरकार ने महानगरों से आपको अपने घरों तक पहुंचाने में हरसंभव सहायता की है। उन्होंने कहा कि महानगरों ठेकेदार श्रमिक भाईयों को फिर से दिल्ली, बम्बई, गुडगांव आदि ले जाने के लिए आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्रमिक भाई महानगरों की ओर अभी न जाएं। वहां के हालात ठीक नही हैं।
राज्य शासन द्वारा आपके क्षेत्र में ही आपको काम उपलब्ध करा रही है। इसके लिए मनरेगा, रोजगार सेतु, गरीब कल्याण रोजगार कल्याण आदि योजनाएं संचालित की गयी हैं। श्रमिक भाई जब तक महानगरों की स्थितियां सामान्य नही हो जाती तब तक अपने घर-गांव में रहकर ही कार्य करें। राज्य सरकार द्वारा अनेक तरह से आप लोगों की मदद कर रही है।
राज्य शासन द्वारा महानगर से आपके गांव तक पहुंचाने का काम करने के साथ आपको आर्थिक मदद एवं खाद्यान्न आदि से मदद की गयी है। गरीबों की आगे भी मदद की जाएगी। इसलिए प्रदेश के गरीब मजदूर महानगरो की ओर काम की तलाश में न जाएं। प्रदेश शासन द्वारा गरीबों को अधिक से अधिक कार्य उपलब्ध करा रही है। मंत्री श्री सिंह का स्वागत पन्ना जिले की सीमा से प्रारंभ हुआ। 
गांव रैकरा, सिमरिया, थाना तिगड्डा, श्री जगन्नाथ स्वामी मंदिर, पुरैना रोड, देवरा रोड, तिघरा मोड, चिकला मंदिर, निवारी गेट होते हुए अमानगंज मुख्यालय में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। इसके उपरांत अमानगंज से पन्ना मुख्यालय प्रस्थान करते समय मार्ग में पडने वाले ग्रामों में भव्य स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रमों में जिला पंचायत के अध्यक्ष रविराज सिंह यादव, उपाध्यक्ष माधवेन्द्र सिंह, पवई विधायक प्रहलाद लोधी के साथ बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

Tuesday, July 7, 2020

धान की रोपाई तक मनरेगा के कार्य को बंद रखा जाए : सांसद बिसेन

धान की रोपाई तक मनरेगा के कार्य को बंद रखा जाए : सांसद बिसेन

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ बालाघाट // वीरेंद्र श्रीवास 83196 08778
विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप जारी रखने के निर्देश
जिले में चल रहे मनरेगा कार्य को धान के रोपा लगने तक बंद किया जाए, क्योंकि धान की रोपाई करने के लिए किसानों को मजदूरों की आवश्यकता है। किंतु मनरेगा के चालू होने से किसानों के सामने मजदूरों की समस्या खड़ी हो गई है। अगर धान उत्पादक किसानों को समय पर मजदूर नहीं मिले तो उनका उत्पादन प्रभावित होगा।
इस परिस्थिति को देखते हुए धान उत्पादक क्षेत्रों में फिलहाल मनरेगा के कार्य बंद किए जाएं। यह बातें बालाघाट सांसद डॉ ढाल सिंह बिसेन ने दूरभाष पर जिला कलेक्टर बालाघाट व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बालाघाट से चर्चा के दौरान कही है। डॉ बिसेन ने प्रशासनिक अधिकारियों को बताया कि इस समय धान रोपाई का कार्य चल रहा है। इस कार्य को पूर्ण होने में करीब 20-25 दिन लगेंगे।
धान रोपाई के कार्यों में किसानों को मजदूरों की आवश्यकता होती है। किंतु मनरेगा के कार्य चलने के कारण उन्हें मजदूर नहीं मिल पा रहे हैं, जिससे उनकी रोपाई का कार्य प्रभावित हो रहा है। यदि जिले में कुछ दिनों के लिए मनरेगा कार्य बंद कर दिया जाए तो किसानों को धान रोपाई के लिए मजदूर मिल जाएंगे और उनका उत्पादन प्रभावित नहीं होगा।
डॉ बिसेन ने जिले के अधिकारियों से कहा कि यद्यपि शासन द्वारा मनरेगा कार्य चालू रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसलिए शासन स्तर पर स्वीकृति ली जाए। उन्होंने कहा कि वे भी इस संबंध में शासन स्तर पर चर्चा करेंगे। डॉ बिसेन ने विद्युत वितरण कंपनी के उच्च अधिकारियों से चर्चा कर उन्हें भी निर्देशित किया है कि जब तक धान रोपाई का कार्य चल रहा है।
ऐसे क्षेत्रों में विद्युत की सुचारू रूप से आपूर्ति सुनिश्चित की जाए ताकि किसानों को पानी की कमी होने पर वह अपने खेत में सिंचाई के संसाधनों से कमी पूरी कर सके और उनका धान रोपाई का काम समय पर हो जाए।

Sunday, July 5, 2020

मंत्री श्री कावरे ने 10 वीं कक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को दी बधाई

मंत्री श्री कावरे ने 10 वीं कक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को दी बधाई

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ बालाघाट // वीरेंद्र श्रीवास 83196 08778
छात्र-छात्रायें आगे भी शिक्षा के क्षेत्र में जिले का नाम रोशन करें---मंत्री श्री कावरे
मध्यप्रदेश शासन के राज्य मंत्री श्री रामकिशोर कावरे ने गत दिवस घोषित माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल की कक्षा 10 वीं के परीक्षा परिणाम में प्रदेश एवं जिले की प्राविण्य सूची में स्थान बनाकर जिले का नाम रोशन करने वाले एवं कक्षा 10 वीं में उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी है।
मंत्री श्री कावरे ने अपने बधाई संदेश में कहा कि जिन छात्र-छात्राओं ने प्रदेश एवं जिले की प्राविण्य सूची में अपना स्थान बनाया है वे आगे भी इसी तरह से अथक परिश्रम कर जिले का नाम रोशन करेंगें। जो छात्र-छात्रायें प्राविण्य सूची में स्थान नहीं बना सकें है वे आने वाले समय के लिए स्वयं को तैयार करें और कक्षा 12 वीं की परीक्षा में प्रदेश एवं जिले की सूची में स्थान बनाने के लिए जुट जायें। सभी छात्र-छात्रायें परीक्षा के लिए बहुत परिश्रम करते हैं, लेकिन यह संभव नहीं है कि सभी का परीक्षा परिणाम एक जैसा हो। जिन छात्र-छात्राओं के कम अंक आये हैं या जिन्हें असफलता मिली है, उन्हें निराश होने की जरूरत है। ऐसे छात्र-छात्रायें फिर से प्रयास करें और यह मान कर चलें कि असफलता के मार्ग से ही सफलता की सीढ़ी चढ़ी जा सकती है।
मंत्री श्री कावरे ने बालाघाट जिले को कक्षा 10 वीं के परीक्षा परिणाम में सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में सातवां स्थान एवं जबलपुर संभाग में प्रथम स्थान पाने के लिए बालाघाट के जिला प्रशासन एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि गुरू द्वारा कक्षा में बच्चों को पढ़ाने में की गई मेहनत से बच्चों का परीक्षा परिणाम अच्छा आया है। जिले को शिक्षा के क्षेत्र में मिली इस सफलता में शिक्षकों का भी बहुत बड़ा योगदान है।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 04 जुलाई 2020 को माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित किया गया हैं। जिसमें जिले का परीक्षा परिणाम 70.85 प्रतिशत हैं। जिसमें से जिले में बालको का परीक्षा परिणाम 66.49 प्रतिशत एवं बालिकाओं का परीक्षा परिणाम 74.49 प्रतिशत हैं। राज्य का परीक्षा परिणाम 63 प्रतिशत तथा संभाग का परीक्षा परिणाम 62 प्रतिशत हैं। जिले का परीक्षा परिणाम जबलपुर संभाग में सबसे अधिक हैं तथा प्रदेश में जिले का परिणाम सातवे स्थान पर हैं।
प्रदेश की मेरिट सूची में 5 विद्यार्थियों द्वारा स्थान बनाया गया है। जिसमें 5 वें स्थान पर कुमारी शैली शरणागत पिता श्री रामलाल शरणागत शा0उत्कृष्ट विद्यालय कटंगी, 8वें स्थान पर श्री हेमप्रकाश लिल्हारे पिता श्री राजकुमार लिल्हारे शा0हाईस्कूल रिसेवाड़ा, 9वें स्थान पर कुमारी भोमिका परिहार पिता श्री चेतनप्रसाद परिहार, शा0उत्कृष्ट विद्यालय कटंगी, 10वें स्थान पर कुमारी पायल चिखले पिता श्री राजकुमार चिखले शा0उ0मा0वि0मनेरी एवं 10वें स्थान पर कुमारी दिव्या कुटारिया पिता श्री रूपलाल कुटारिया शा0हाईस्कूल रिसेवाड़ा शामिल हैं। इस प्रकार कटंगी के 02 छात्र, रिसेवाडा (लांजी) के 02 छात्र तथा मनेरी (लांजी) के 01 छात्र द्वारा प्रदेश की प्राविण्य सूची मे स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवाविंत किया गया है।

अब भाजपा विधायक अजय विश्नोई का दर्द छलका, मुख्यमंत्री को लिख दी यह बात

जबलपुर : मंत्री पद न मिलने पर अजय ...
अब भाजपा विधायक अजय विश्नोई का दर्द छलका, मुख्यमंत्री को लिख दी यह बात 
TOC NEWS @ www.tocnews.org
भोपाल // विनय जी. डेविड 9893221036 
पाटन के भाजपा विधायक अजय विश्नोई को मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री नहीं बनाए जाने का दर्द आज पत्र के माध्यम से छलक ही पड़ा। मंत्रिमंडल तैयार होते ही इतनी जल्दी इस दर्द का होना से अंदर ही अंदर भारतीय जनता पार्टी में खलबली मची गई है।
भाजपा विधायक अजय विश्नोई ने आज अपने पत्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को जबलपुर और रीवा संभाग के नागरिकों में मंत्री परिषद को लेकर असंतोष जाहिर किया है और वास्तविक स्वीकारते हुए मुख्यमंत्री को उनकी मजबूरी का एहसास कराया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को सीधी तौर पर लिखा है कि मैं आपकी मजबूरी को समझ सकता हूं परंतु आम जनता नहीं। अजय विश्नोई ने आम जनता का सहारा लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह मंत्रिमंडल को बड़ी मजबूरी के साथ जोड़ा है एवं उन्हें सलाह दी है कि वह स्वयं जबलपुर रीवा जिले का प्रभार ले ले जिससे लोगों की नाराजगी दूर हो जाए।
अब भाजपा विधायक अजय विश्नोई का दर्द छलका, मुख्यमंत्री को लिख दी यह बात
अब भाजपा विधायक अजय विश्नोई का दर्द छलका, मुख्यमंत्री को लिख दी यह बात
साथ ही कांग्रेस के दिग्विजय सिंह मुख्यमंत्री रहते हुए जबलपुर के प्रभारी मंत्री रह चुके हैं इस तरह की सलाह देकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को अपने दर्द का एहसास कराने का प्रयास किया है।
यह अजय विश्नोई का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को लिखा हस्ताक्षर युक्त पत्र सोशल मीडिया की सुर्खियां बना हुआ है वहीं क्षेत्र की राजनीति गरमाने लगी है, ऐसा लगता है सरकार में आए विपक्षी पार्टी के लोगों को मंत्री बनाया गया है अब भाजपा के कुछ विधायकों को हजम नहीं हो रहा है धीरे-धीरे उनका आक्रोश किसी न किसी तरह प्रदर्शित होने लगा है।

Saturday, July 4, 2020

मुलताई : मध्य्प्रदेश शासन वन विभाग पर्यावरण वानिकी अंतर्गत पौधारोपण किया

मुलताई : मध्य्प्रदेश शासन वन विभाग पर्यावरण वानिकी अंतर्गत पौधारोपण किया

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल // तनवीर सिंह सौलंकी 8839762253 
मुलताई । मध्य्प्रदेश शासन वन विभाग पर्यावरण वानिकी अंतर्गत पौधारोपण किया गया जहाँ मुलताई के गणमान्य नागरिकों के साथ मुलताई में कांग्रेस विधायक सुखदेव पांसे के साथ नितेश साहू, बंधु बारंगे, सुमित शिवहरे , कमल सोनी, किशोर परिहार ने रिबिन काट कर बटर फ्लाई पार्क प्रभात पट्टन रोड फोरलेन पर पौधारोपण किया। 

.
वन विभाग के अधिकारी अमित साहू और अन्य कर्मचारीगण कार्यक्रम में उपस्थित थे , विस्तृत खबरों के लिए देखे TOC NEWS की यह वीडियो खबर.... 

किसानों को मिले यूरिया विधायक नीलेश उइके ने कलेक्टर से की मांग

किसानों को मिले यूरिया विधायक नीलेश उइके ने कलेक्टर से की मांग

TOC
 NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ पांढुर्ना, जिला छिंदवाड़ा // पंकज मदान  9595917473 
पांढुरना विधानसभा के विधायक नीलेश उइके ने आज कलेक्टर कार्यालय छिंदवाड़ा जाकर कलेक्टर महोदय से मुलाकात कर पत्र देकर मांग की है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र पांढुरना एवं मोहखेड़ में किसानों द्वारा अवगत कराया गया कि यूरिया पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं हो रहा है.

वर्तमान में अधिक क्षेत्र में बोनी का कार्य पूर्ण हो चुका है अतः यूरिया की आवश्यकता है किसानों की समस्या को देखते हुए तत्काल पांढुरना एवं मोहखेड़ में यूरिया की पूर्ति पर्याप्त मात्रा में मिले कलेक्टर महोदय ने आश्वासन दिया कि जल्द ही यूरिया किसानों को मिलेगा

पूर्व सांसद कंकर मुंजारे की गिरफ्तारी पर परिजनों ने जताई नाराजगी, पुलिस पर अभद्रता करते हुए चड्डी बनियान में उठाकर ले जाने का लगा आरोप

पूर्व सांसद कंकर मुंजारे की गिरफ्तारी पर परिजनों ने जताई नाराजगी, पुलिस पर अभद्रता करते हुए चड्डी बनियान में उठाकर ले जाने का लगा आरोप

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ बालाघाट // वीरेंद्र श्रीवास 83196 08778
बालाघाट .बालाघाट की  खैरलांजी पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में पूर्व सांसद व पूर्व विधायक कंकर मुंजारे की गिरफ्तारी की है । 
सुबह. सुबह हुई इस गिरफ्तारी को लेकर उनकी धर्मपत्नी वह पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अनुभा मुंजारे ने आपत्ति जताते हुए इसे पुलिस का पूर्व जनप्रतिनिधि के साथ अमानवीय कृत्य बताया है। श्रीमती मुंजारे ने कहा कि श्री मुंजारे जब सो कर नहीं उठे थे तब पुलिस पहुंच गई और उन्हें टावेल व बनियान पहनने  हुए स्थिति मे ही जबरदस्ती उठाकर अपने साथ ले गई है । 
.
जबकि हम कानून और न्यायपालिका का सम्मान करते हैं लेकिन जिस तरह से कपड़े पहनने की भी पुलिस ने छूट नहीं दी वह पूर्व जनप्रतिनिधियों के साथ ज्यादती का मामला है। उन्होंने कहा कि हमारी किसी से व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है जनता के आवाहन पर गुनाई घाट में रेत माफियाओं द्वारा किए जा रहे अवैध उत्खनन को लेकर पहुंचे थे। लेकिन जहां जो घटनाक्रम नहीं हुई उस घटनाक्रम को मनगढ़ंत जोड़कर ठेकेदारों के दबाव में प्रशासन ने अपराध दर्ज किया है।
बता देवे की आज से 8 दिन पहले गुनाई रेत घाट में रेत ठेकेदारों के साथ में कथित विवाद का मामला सामने आया था इस मामले में खैरलांजी पुलिस ने पूर्व सांसद कंकर मुंजारे सहित 12 लोगों के खिलाफ बलवा लूट सहित अन्य मामले में अपराध दर्ज किया है इसी मामले में पुलिस ने आज सुबह-सुबह श्री मुंजारे की गिरफ्तारी की है .

रामकिशोर कावरे के मंत्री बनने पर नगर भाजपा ने जताया हर्ष, पूर्व मंत्री बिसेन का रहा काबिले गौर योगदान

रामकिशोर कावरे के मंत्री बनने पर नगर भाजपा ने जताया हर्ष, पूर्व मंत्री बिसेन का रहा काबिले गौर योगदान

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ बालाघाट // वीरेंद्र श्रीवास 83196 08778
बालाघाट। भारतीय जनता पार्टी नगर बालाघाट कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने परसवाड़ा विधायक रामकिशोर कावरे को राज्य मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने पर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताते हुए हर्ष जाहिर किया है।
अपने बधाई संदेश में भाजपा नगर अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने कहा कि रामकिशोर कावरे को राज्यमंत्री जैसी महती जिम्मेदारी सौपना प्रदेश व जिले के युवाओं के लिए सम्मान की बात है। इससे जिले में विकास की नई बयार बहेगी और युवाओं में यह संदेश जाएगा कि आज हम राजनीति के माध्यम से जो समाज सेवा का कार्य कर रहे हैं वह एक दिन अवश्य रंग लाती है। जो श्री कावरे के दायित्वों से साफ-साफ परिलक्षित होती है।
श्री ठाकुर ने आगे का भाजपा की रीति नीति स्पष्ट है कि युवा नेतृत्व को कमान मिलनी चाहिए उसका उदाहरण श्री कावरे को जिम्मेदारी सौपना है। इस कवायद में जिले के सर्वमान्य नेता प्रदेश के पूर्व मंत्री और विधायक गौरीशंकर बिसेन का बहुत बड़ा योगदान कबिलेगौर है। जिन्होंने एक आम कार्यकर्ता को वर्ष 2008 और 2018 में परसवाड़ा क्षेत्र के विधायक बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। और जब मंत्रिमंडल में स्थान मिलने की बात आई तो जिले के युवा विधायक रामकिशोर कावरे का नाम पार्टी के नेतृत्व के समक्ष रखा। ताकि पार्टी का युवा भी संगठन के साथ, साथ सत्ता में भी बराबरी का भागीदारी बने। श्री बिसेन का समर्पण युवा नेतृत्व के माध्यम से विकास की नई गाथा लिखेगा। हम भाजपा के समस्त कार्यकर्ता अपने जननायक विधायक बिसेन का तहेदिल से सांगोपांग योगदान के लिए साधुवाद देते हैं। व
हीं नवनियुक्त राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे को भाजपा नगर अध्यक्ष ठाकुर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनिल धुवारे,  भाजपा वरिष्ठ नेता दिलीप चौरसिया, सत्यनारायण अग्रवाल, संजय खंडेलवाल, बसंत पंवार, जुगनू जयसवाल, यशवंत लिल्हारे, रामलाल बिसेन, हेमेंद्र क्षीरसागर, गजेंद्र भारद्वाज, मनोज पारधी, संजय अग्निहोत्री, राजेंद्र चौकसे, सुधीर चिले, रुपेश वैध, गणेश अग्रवाल, गणेश माधवानी, राकेश सेवईवार ,योगेश बिसेन, यासीन खान, सिद्धार्थ शेंडू, अनिल बिसेन, विनय बोपचे, राज हरिनखेडे, मनोज हरिनखेडे, विजय बिसेन, ओम प्रकाश भोयर, गौरव श्रीवास्तव, कक्की वाजपेई अखिलेश चौरे, सिद्धार्थ वाजपेई, हिमांशू चौकसे, विक्की पालेवार, ठानेन्द्र पटले, और ईशुलाल धावडे  समेत इत्यादि जनों ने बधाई प्रेषित करते हुए मिठाई बांटकर आतिशबाजी की।

Friday, July 3, 2020

एक करोड़ चालीस लाख रुपए की लागत से बनेगी सेंदुरजना-दातोरा सड़क विधायक ने किया भूमिपूजन

एक करोड़ चालीस लाख रुपए की लागत से बनेगी सेंदुरजना-दातोरा सड़क विधायक ने किया भूमिपूजन 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल 
मुलताई। सेंदुरजना से दातोरा के बीच लगभग तीन किमी लंबी सड़क एक करोड़ चालीस लाख रुपए की लागत से बनाई जाएगी। लंबे समय से ग्रामीण इस सड़क को बनाने की मांग कर रहे थे।
शुक्रवार को विधायक पांसे ने इस सड़क का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर विधायक पांसे ने कहा कि आवागमन के लिए बेहतर सड़क मूलभूत सुविधा के अंतर्गत आती है। आवागमन के लिए बेहतर सड़क के निर्माण से विकास की राह आसान होती है। इसलिए  ग्राम सेंदूरजना से दातोरा पहुंच मार्ग लंबाई 2.90 किमी का निर्माण मध्य प्रदेश लोक निर्माण विभाग योजनांतर्गत लगभग एक करोड़ चालीस लाख रुपए की लागत से होगा। 
पांसे ने प्रदेश की भाजपा सरकार को आमजन विरोधी नीतियों पर विरोध जताते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में बिजली बिलों में बढ़ोत्तरी से आम जनता परेशान है, मध्य प्रदेश में भाजपा के शासन काल में  पेट्रोल-डीजल सबसे महंगा बिक रहा है जिसके फलस्वरूप हर क्षेत्र में महंगाई बढ़ गई है। सरकार की नीतियों से व्यापारियों एवं आम लोगों के संकट को विकराल कर दिया है।

Thursday, July 2, 2020

विधायक पांसे ने किया ग्राम डहुआ से डहुआ ढाना मार्ग का भूमिपूजन, किसी को नहीं कोराना का डर बिना मास्क के बैठे आयोजन में ग्रामीण

विधायक पांसे ने किया ग्राम डहुआ से डहुआ ढाना मार्ग का भूमिपूजन, किसी को नहीं कोराना का डर बिना मास्क के बैठे आयोजन में ग्रामीण

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल 
  • 2 करोड़ 89 लाख रुपए की लागत से होगा मार्ग का निर्माण
  • विधायक पांसे ने किया भूमिपूजन
मुलताई। मुलताई ब्लाक के ग्राम डहुआ से डहुआढाना मार्ग का भूमिपूजन गुरूवार को विधायक सुखदेव पांसे ने किया। ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से इस मार्ग निर्माण की मांग की जा रही थी। लगभग 4 किमी इस लंबे मार्ग को 2 करोड़ 89 लाख रुपए की लागत से बनाया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि डहुआढाना से डहुआ आने के लिए कच्ची सड़क पार कर आना पड़ता था, बारिश के दिनों में सबसे अधिक परेशानी होती थी। 
डहुआढाना के ग्रामीण वर्षो से ग्राम डहुआ से डहुआ ढाना पहुंच माग  के निर्माण की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों की मांग को गुरूवार विधायक सुखदेव पांसे ने मार्ग का भूमिपूजन कर पूर्ण कर दी। उक्त मार्ग का निर्माण मध्य प्रदेश लोक निर्माण विभाग भोपाल योजनांतर्गत लगभग 2 करोड़ 89 लाख रुपए की लागत से होगा। भूमि पूजन कार्यक्रम में पांसे ने कहा कि ग्रामीणों को मूलभूत सुविधा मिले यह उनकी प्राथमिकता है। 
किसी को नहीं कोराना का डर बिना मास्क के बैठे आयोजन में ग्रामीण
किसी को नहीं कोराना का डर बिना मास्क के बैठे आयोजन में ग्रामीण
ग्रामीणों को ग्राम डहुआ से डहुआ ढाना आवागमन के लिए उक्त मार्ग के निर्माण की आवश्यकता थी। उक्त मार्ग के निर्माण से ग्रामीणों को अब आवागमन में किसी भी प्रकार की परेशानी नही होगी। कार्यक्रम में पांसे ने ग्रामीणों को बताया कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार मेंं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए योजनाएं क्रियान्वित की गई थी। 
किसानों का कर्जा माफ करने की प्रक्रिया सतत रूप से जारी रहने के साथ अन्य विकास योजनाओं के क्रियांवयन से आम जनता को लाभ दिलाया जा रहा था,लेकिन सत्ता लोभी भाजपा ने जनता के द्वारा चुनी गई सरकार को गिरा कर अपने स्वार्थ के लिए प्रदेश की जनता के साथ जो अन्याय किया है, उसका जवाब जनता जरूर देगी। 
पांसे ने कहा कि उन्हें क्षेत्र की जनता ने विकास की जो जिम्मेदारी सौंपी है, उस जिम्मेदारी का निर्वहन करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, उन्हें ग्रामीणों द्वारा बताई समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर सरपंच श्रीमती सोनी धनलाल बिंझाड़े, सरपंच उमेश (पिंटू) ठाकरे, बलराम बारंगे, धुरेन्द्र बारंगे, दिनेश गाकरे, अमर सिंह पठाड़े, ग्राम पटेल श्रीमती सरोज बारंगे, उपसरपंच संध्या सुनिल पिंजारे, व्यकंटी पिंजारे, गजानन पिंजारे, डॉ. दिनेश मगरदे, सुभाष बारंगे, युवराज बारंगे, रवि कड़वे, सुरेश गाकरे सहित भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

मास्क और उचित शारारिक दूरी का नहीं रखा ध्यान 

सड़क के भूमिपूजन कार्यक्रम में एक बात साफ नजर आई कि गांव में कोरोना का डर नहीं है। ग्रामीण कार्यक्रम में बिना मास्क के उपस्थित हुए थे। वहीं उचित शारारिक दूरी नियम का पालन भी नहीं किया जा रहा था। पास-पास कुर्सियां लगाकर ग्रामीणों को बिठाया गया था। जिले में लगातार कोरोना पैर पसार रहा है, ऐसे में इस तरह के सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी उचित शारारिक दूरी नियम का पालन नहीं किया जा रहा है और मास्क तक पहनने से परहेज किया जा रहा है। 

बीजेपी सरकार में विधायक मेंदोला को मंत्री नहीं बनाने पर समर्थक ने आत्मदाह की कोशिश की, वीडियो वॉयरल

बीजेपी सरकार में विधायक मेंदोला को मंत्री नहीं बनाने पर समर्थक ने आत्मदाह की कोशिश की, वीडियो वॉयरल

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
इंदौर. शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल का विस्तार होते ही मंत्री न बनाये जाने पर भाजपा के विधायक समर्थको का गुस्सा सड़क पर आ गया है.
मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार में इंदौर से विधायक रमेश मेंदोला को मंत्री नहीं बनाने पर क्रांतिकारी युवा संगठन के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता सुमित हार्डिया ने आत्मदाह की कोशिश की वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने आत्मदाह करने से रोका।
आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया। भाजपा के आठ बार के विधायक और शिवराज की पिछली सरकारों में मंत्री रहे गोपाल भार्गव ने सबसे पहले शपथ ली। मंत्रिमंडल विस्तार में 20 कैबिनेट और 8 राज्यमंत्री मंत्री बनाए गए। कैबिनेट में भाजपा के 12, सिंधिया गुट के 5 और कांग्रेस छोड़कर आए 3 नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। मंत्रिमंडल में एक नाम ना पाकर कई कार्यकर्ता दुखी और गुस्से में हैं।
वह नाम है इंदौर के दो नंबर क्षेत्र से विधायक रमेश मेंदोला का । मेंदोला को मंत्री नहीं बनाने पर जहां एक समर्थक ने आत्मदाह की कोशिश की। वहीं, कई ने सड़क पर उतरने और पार्टी छोड़ने तक की बात कह डाली है। 
भाजपा नेता राजेश सिरोडकर ने सोशल मीडिया पर जाहिर की पीड़ा 
विधायक रमेश मेंदोला के मंत्री नहीं बनने से नाराज भाजपा नेता सुमित हार्डिया ने भाजपा कार्यालय पर आत्मदाह की कोशिश की। केन में केरोसिन लेकर पहुंचे हार्डिया ने दुख पर पूरी केस उड़ेल ली और आग लगाने की कोशिश की। इस दौरान वे रमेश मेंदोला के समर्थन में नारे लगाते रहे। वहां मौजूद भाजपाइयों ने उन्हें पकड़ा।

सिरोडकर ने कहा कि हार्डिया ने दादा के मंत्री बनने को लेकर बहुत सी तैयारी कर रखी थी। साढ़े 3  बजे के करीब सूचना मिली की वह ऐसा करने वाले हैं। इस पर तत्काल हम मौके पर पहुंचे और उसे रोका। उन्होंने कहा कि हम पार्टी लाइन से चलने वाले लोग हैं।     
2008 से लगातार विधायक, सबसे ज्यादा वोटों ने जीतने का रिकार्ड 
विधायक रमेश मेंदोला का नाम भाजपा के बड़े नेताओं में गिना जाता है। वे भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेहद करीबी हैं। वे इंदौर विधानसभा – 2 से 2008 से लगातार जीतते आ रहे हैं। उनके नाम मप्र में सबसे ज्यादा वोटों से जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने पिछला चुनाव 71000 से अधिक मतों से जीता था। इसके बाद भी मंत्री नहीं बनाए जाने से समर्थकों में नाराजगी है। हालांकि विधायक मेंदोला ने ट्वीट कर सभी नवनिर्वाचित मंत्रियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। 

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

Popular Posts

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news