Showing posts with label स्वास्थ्य जगत. Show all posts
Showing posts with label स्वास्थ्य जगत. Show all posts

Sunday, July 26, 2020

स्वास्थ्य ज्ञान : मानसून में सही खानपान से तंदरूस्त रहिए - डाॅक्टर प्रीति नन्दा सिब्बल

स्वास्थ्य ज्ञान : मानसून में सही खानपान से तंदरूस्त रहिए - डाॅक्टर प्रीति नन्दा सिब्बल

TOC NEWS @ www.tocnews.org
स्वास्थ्य ज्ञान @ Dr. Preeti Nanda Sibal
गर्मियों की तेज धूप के बाद सावन की फुहारों का आनंद ही अलग होता है। प्रकृति का सबसे पसन्दीदा मानसून सीज़न अपने यौवन पर है। रिमझिम बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया है लेकिन इस मौसम में बैक्टीरिया की उत्पत्ति से बदहज़मी, फूड पाइज़निंग, अतिसार, वायरल फीवर सहित अनेक संक्रमण मौसमी रोगों को जन्म देते हैं।
 
मानसून सीज़न में वातावरण में आर्द्रता बढ़ने से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है जिससे मलेरिया टायफाईड, बदहज़मी जैसी अनेक बिमारियां दस्तक दे देती हैं। मौनसून सीज़न में शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए आपको अपना खानपान व दिनचर्या में कुछ बदलाव करने की आवश्यकता रहती है।

उबला जलः

बरसात के दिनों में पानी में विद्यमान बैक्टीरिया रोगाणुओं, किटाणुओं को नष्ट करने के लिए पानी को हमेशा उबाल कर पीना चाहिए। सुबह उठते ही एक गिलास गर्म पानी नींबू रस के साथ पीने से शरीर में विद्यमान हानिकारक विषैले तत्व/टाॅक्सिन बाहर आ जाते हैं यह शरीर को डिटाॅक्स करने का सबसे आसान और सस्ता उपाय है। मैडिकल के माहिर मानते हैं कि रोज़ाना प्रातः एक गिलास गर्म पानी के सेवन से आपके शारिरिक अंगों को सक्रिय कर देते हैं तथा आपकी आंतो की मूवमैंट को सुधार देती है। पीने के पानी को उबाल कर पीने से हानिकारक सूक्ष्म कीटाणू तथा अन्य अशुद्धियां नष्ट हो जाती हैं जिससे शरीर में जल जनित रोगों की प्रभावी रोकथाम की जा सकती है।
 
बरसात के मौसम में प्रतिदिन 8-10 गिलास फिल्टरड पानी पीना कतई ना भूलें। आप प्रतिदिन चाय या काॅफी के सेवन की बजाय तुलसी चाय, जैसमीन चाय, ग्रीन चाय, आर्युवैदिक काढ़ा  आदि को सम्मिलत करके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकते हैं तथा आपके शरीर को बिमारियों से सुरक्षा कवच प्रदान कर सकते हैं। पानी में अदरक, तुलसी, हल्दी काली मिर्च, दालचीनी मिलाकर इसे अच्छी तरह से उबाल लीजिए तथा इसमें शहद तथा नींबू रस मिलाकर पीने से शरीर सृदढ़ होता है तथा रोगों से लड़ने की क्षमता में वृद्धि होती है।
 
बरसात के मौसम में भोजन  में नमक की मात्रा कम कर दीजिए क्योंकि ज़्यादा नमक  के सेवन से खून की नसों में सोडियम की मात्रा बढ़ सकती है जिससे आपका ब्लड प्रैशर असमान्य हो जाएगा । हाइपरटैंशन, मधूमेह, दिल के रोगियों को अपने भोजन में नमक की मात्रा को कम करना चाहिए। आप सामान्य नमक की जगह सेंधा नमक प्रयोग करें तो ज़्यादा बेहतर होगा।
 
बरसात के मौसम में मौसमी फलों की बहार आती है। इस सीज़न में जामून, पपीता, सेब, प्लम, अनार, आड़ू, नाशपती के नियमित सेवन से आपके शरीर को पौष्टिक तत्व तथा नमी मिल सकती है जो शरीर को संक्रमण, एलर्जी फोड़े फुंसियों तथा अन्य रोगों से लड़ने की क्षमता को मजबूत करते हैं। मौसमी फलों के सेवन से पहले इन्हें अच्छी तरह धो लें तथा यह सुनिश्चित कर लें कि यह पके तथा खाने के लायक हैं अन्यथा कच्चे फल खाने से आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है। बरसात के मौसम में कच्चे सलाद से परहेज़ रखें तो बेहतर होगा लेकिन अगर आप सलाद खाने के शौकीन हैं तो सलाद को अच्छी तरह  से धोना/साफ करना जरूर सुनिश्चित कर लें।
 
बरसात के मौसम में सड़क के किनारे रेहड़ी/ठेले पर कटे हुए फल/पानी पूरी, चाट पकौड़ी आदि खाने से परहेज़ करें क्योंकि इन पर वायू प्रदुषण और वातावरण में फैले जिवाणु बैठ जाते हैं जिससे कई बिमारियों का खतरा बढ़ जाता है। अगर आप इन व्यंजनों के शौकीन हैं तो इन्हें अपने घर पर बनाने में प्राथमिकता दें तथा स्वंय और अपने परिवार को इंफैक्शन को सुरक्षित रखें। बरसात के इस मौसम में पकौड़े, समौसे, कचैरी आदि तली हुई खाद्य वस्तुओं से परहेज़ करें क्योंकि इनके खाने से आपको एसिडिटी तथा जिगर की अनेक बिमारियां पकड़ सकती हैं।
 
हमेशा ग्रिल्ड/तन्दूरी खाद्य पदार्थों का सेवन करें जिन्हें बनाने में तेल या मक्खन कम से कम इस्तेमाल होता हो, बरसात के सीज़न में बेरीज़, पपीता, सूखे मेवे, करेला, टोफू आदि एंटीसेप्टिक तथा एंटीबायटिक खाद्य पदार्थों का उपयोग करना चाहिए तांकि शरीर की प्रतिरोधक क्षमता में इजाफा हो और मौसमी बिमारियों बचा जा सके। हमेशा 8 घण्टे की नींद जरूर लें क्योंकि पर्याप्त नींद लेने से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। प्रतिदिन व्यायाम, प्राणयाम, ध्यान करके अपने शरीर तथा मनमस्तिक को हल्का रखें।
 
(डाॅक्टर प्रीति नन्दा सिब्बल देश की प्रतिष्ठित पौषाहार विशेषज्ञ हैं।)

Thursday, July 23, 2020

बालाघाट में 12 और मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए, एक्टिव कोरोना पाजेटिव मरीजों की संख्या 43 हुई

बालाघाट में 12 और मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए, एक्टिव कोरोना पाजेटिव मरीजों की संख्या 43 हुई

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ बालाघाट // वीरेंद्र श्रीवास 83196 08778
बालाघाट. आज 23 जुलाई को प्राप्त कोरोना संदिग्ध मरीजों के सेंपल की रिपोर्ट के अनुसार 12 और मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये है। इस प्रकार जिले में एक्टिव कोरोना पाजेटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है।
कोरोना पाजेटिव पाये गये इन मरीजों को उपचार के लिए कोविड अस्पताल आईटीआई के पीछे, बुढ़ी बालाघाट में भर्ती कराया जा रहा है। यह सभी मरीज देश के कोरोना हाट स्पाट राज्यों एवं शहरों से आये है। इन मरीजों को क्वेरंटाईन सेंटर में रखा गया था। इन सभी मरीजों की कांटेक्ट हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है। काटेंक्ट हिस्ट्री का पता लगाने के साथ इन मरीजों के सम्पर्क में आये सभी लोगों के सेंपल लेकर उनका कोरोना टेस्ट कराया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय ने बताया कि आज 23 जुलाई को बालाघाट जिले के संदिग्ध कोरोना मरीजों में से 12 मरीजों के सेंपल कोरोना पाजेटिव पाये गये है। 23 जुलाई को जिन मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पाजेटिव पायी गई है उनमें एक मरीजलांजी तहसील के ग्राम कोचेवाही, एक मरीज वारासिवनी तहसील के ग्राम मंगेझरी, एक मरीज ग्राम नयाटोला, दो मरीज ग्राम सांवगी,
एक मरीज ग्राम बरबसपुर, एक मरीज बिरसा तहसील के ग्राम बंजारीटोला, एक मरीज ग्राम दमोह, एक मरीज किरनापुर, एक मरीज बालाघाट तहसील के ग्राम भरवेली, एक मरीज ग्राम हरदोली-हट्टा एवं मरीज नगरीय क्षेत्र बालाघाट के स्नेह नगर का है। यह सभी मरीज हैदराबाद, पुणे, नागपुर, गुजरात के वापी देश के अन्य कोरोना हाटस्पाट शहरों से आये है। इन सभी मरीजों को क्वेरंटाईन सेंटर में रखा गया था।

इस प्रकार जिले में उपचार के लिए भर्ती कोरोना पाजेटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है। बालाघाट जिले में अब तक कुल 97 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इसमें से 54 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 43 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।

Wednesday, July 22, 2020

पांढुर्ना में एक और मिला कोरोना संक्रमित, कुल मरीजों की संख्या 12 हुई

पांढुर्ना में एक और मिला कोरोना संक्रमित, कुल मरीजों की संख्या 12 हुई 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ पांढुर्ना, जिला छिंदवाड़ा // पंकज मदान  9595917473 
छिंदवाड़ा. पांढुर्ना से लगभग 30 किलोमीटर दूर ग्राम पाठई में आज एक और कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से गांव में दहशत बढ़ गई है.
गत 13 जुलाई से को एक व्यक्ति बूटीबोरी नागपुर महाराष्ट्र से पांढुर्ना आया था और उसे ग्राम पाठई के शेल्टर होम में रखा गया था 2 दिन पूर्व उसका कोरोनावायरस टेस्ट करने हेतु ग्राम कोड़ीया में उसका सैंपल लिया गया.

.
आज दिनांक 21 जुलाई को उसका सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके चलते उसे इलाज हेतु जिला अस्पताल छिंदवाड़ा भेज दिया गया है.
ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ अशोक भगत हमारे संवाददाता को बताया की उक्त मरीज ने बताया था कि वह अपने परिवार वालों से नहीं मिला है फिर भी एहतियात के तौर पर उसके परिवार को भी आज शेल्टर होम में भर्ती किया गया है

Monday, July 20, 2020

चार माह बाद हुआ नसबंदी शिविर का आयोजन, 50 महिलाएं पहुंची अस्पताल, 22 का हुआ आपरेशन

चार माह बाद हुआ नसबंदी शिविर का आयोजन, 50 महिलाएं पहुंची अस्पताल, 22 का हुआ आपरेशन

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल 
मुलताई। शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुलताई में लगभग चार माह बाद नसबंदी शिविर का आयोजन हुआ जिसमें जिला चिकित्सा अधिकारी प्रदीप धाकड़ द्वारा 22 महिलाओं के आपरेशन किए गए। इस दौरान महिला चिकित्सा अधिकारी मेघा वर्मा सहित बीएमओ डा.पल्लव अमृतफले भी मौजूद थे। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के तारतम्य में सोमवार को मुलताई अस्पताल में नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के गांवों से लगभग 50 महिलाएं मुलताई पहुंची, जिसमें से 22 महिलाओं का आपरेशन किया गया। 
इस संबन्ध में बीएमओ पल्लव ने बताया कि पूर्व में प्रति बुधवार नसबंदी शिविर का आयोजन किया जाता था, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण विगत मार्च माह से नसबंदी शिविर नही लगाया गया था। उन्होने बताया कि चार माह बाद नसबंदी शिविर का आयोजन हो रहा है, जिसमें उचित शारारिक दूरी का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। बीएमओ पल्लव ने बताया कि जिला चिकित्सा अधिकारी के द्वारा कुल 22 महिलाओं का नसबंदी आपरेशन किया गया है। 

अगले सप्ताह से ओटी में होगें सीजर आपरेशन

बीएमओ पल्लव ने बताया कि जिला चिकित्सा अधिकारी प्रदीप धाकड़ द्वारा अस्पताल की ओटी का निरीक्षण किया गया है। जिससे आगामी समय में अब ओटी में सीजर आपरेशन संपन्न होगें। पल्लव ने बताया कि पहले सीजर के लिए योजना बनाई जाएगी तथा एैसी महिलाओं का आपरेशन आपरेशन थियेटर में किया जाएगा। उन्होने बताया कि लंबे समय से अस्पताल में ओटी बंद थी लेकिन अब प्रारंभ होने जा रही है जिसमें सीजर किया जाएगा।

स्वस्थ्य होकर लौटे पट्न क्षेत्र के दो कोरोना पाजेटिव, स्वास्थ्यकर्मियो ने पुष्प वर्षा करके किया विदा

स्वस्थ्य होकर लौटे पट्न क्षेत्र के दो कोरोना पाजेटिव, स्वास्थ्यकर्मियो ने पुष्प वर्षा करके किया विदा
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल 
मुलताई। प्रभात पट्टन क्षेत्र के ग्राम चिल्हाटी तथा बिसनूर के दो कोरोना पाजेटिव मरीज स्वस्थ्य होने पर उन्हे कोविड सेंटर से प्रभात पट्टन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा विदा किया गया। इस दौरान उन्हे पुष्प देकर एवं फूलों की वर्षा कर एक सप्ताह तक घर में क्वारांटाइन रहने की समझाईश भी दी गई।
बीएमओ जितेन्द्र अत्रे ने बताया कि ग्राम चिल्हाटी का 28 वर्षीय युवक विगत 29 जून को एक विवाह समारोह में किसी कोरोना पाजेटिव के संपर्क में आने से संक्रमित हो गया जिसे पट्टन के कोविड सेंटर में भर्ती किया गया इसके बाद 14 जुलाई को पुन: उसकी रिपोर्ट पाजेटिव आने पर उसे कोविड सेंटर में ही रखा गया।
इधर बिसनूर में एक चालीस वर्षीय अधेड़ गुजरात के वापी शहर से विगत 7 जुलाई को बिसनूर पहुंचा था जिसका सेंपल लेने के बाद उसे होम क्वारांटाइन किया गया था। उसकी रिपोर्ट 11 जुलाई को पाजेटिव आने से उसे कोविड सेंटर प्रभात पट्टन में भर्ती किया गया था। सोमवार दोनों मरीजों के स्वस्थ्य होने पर उन्हे एमओ केआर पाटिल, बीएमओ जितेन्द्र अत्रे तथा सुखनंदन बामने सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति में बिदा किया गया।

बालाघाट में 8 नये मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए, 04 मरीज किये गये डिस्चार्ज, एक्टिव कोरोना पाजेटिव मरीजों की संख्या 23 हुई

Lucknow tops new cases list, state caseload crosses 35,000 ...
बालाघाट में 8 नये मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए, 04 मरीज किये गये डिस्चार्ज, एक्टिव कोरोना पाजेटिव मरीजों की संख्या 23 हुई
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ बालाघाट // वीरेंद्र श्रीवास 83196 08778
बालाघाट . आज 20 जुलाई को प्राप्त कोरोना संदिग्ध मरीजों के सेंपल की रिपोर्ट के अनुसार 08 और मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये है। इस प्रकार जिले में एक्टिव कोरोना पाजेटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है। कोरोना पाजेटिव पाये गये इन आठों मरीजों को उपचार के लिए डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर गायखुरी बालाघाट में भर्ती करा दिया गया है। आज चार मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय ने बताया कि आज 20 जुलाई को बालाघाट जिले के संदिग्ध कोरोना मरीजों में से 08 मरीजों के सेंपल कोरोना पाजेटिव पाये गये है। इनमें एक मरीज बैहर की स्वास्थ्य विभाग की कर्मचारी है जो कोविड ड्यूटी में तैनात थी। दूसरा मरीज 06 वर्ष का एक बालक है जो अपनी माता के साथ 14 जुलाई को बैंगलोर से उकवा-सोनपुरी आया है। उसकी माता 19 जुलाई की रिपोर्ट में कोरोना पाजेटिव पायी गई है। 

दो कोरोना पाजेटिव मरीज मलाजखंड के है जो पूर्व में पाजेटिव पाये गये मरीज के सम्पर्क में आये थे। एक मरीज चिचगांव बिरसा व दो मरीज दमोह-बिरसा के है, जो कोरोना पाजेटिव पाये गये है। यह तीन मरीज दमोह की महिला जो उपचार के लिए रायपुर गई थी और वहां पर उसकी मृत्यु हो गई है, उसके सम्पर्क में आये थे। रायपुर उपचार के लिए गई दमोह की महिला की मृत्यु होने के बाद उसकी रिपोर्ट कोरोना पाजेटिव आयी थी। एक मरीज परसवाड़ा तहसील के लिंगा का है जो पूर्व में कोरोना पाजेटिव आये मरीज के सम्पर्क में आया था। 

डॉ पांडेय ने बताया कि शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर गायखुरी बालाघाट में भर्ती कोरोना पाजेटिव मरीजों से 04 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें आज 20 जुलाई को डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार जिले में उपचार के लिए डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर गायखुरी बालाघाट में भर्ती कोरोना पाजेटिव मरीजों की संख्या 23 हो गई है। बालाघाट जिले में इस प्रकार बालाघाट अब तक कुल 74 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इसमें से 51 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 23 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।

Sunday, July 19, 2020

खाद के अवैध भण्डारण एवं परिवहन पर 14 प्रकरणों में एफ.आई.आर, 32 प्रकरणों में लायसेंस निरस्त

खाद के अवैध भण्डारण एवं परिवहन पर 14 प्रकरणों में एफ.आई.आर, 32 प्रकरणों में लायसेंस निरस्त

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
32 प्रकरणों में लायसेंस निरस्त एवं निलंबन की कार्यवाही
भोपाल : राज्य शासन द्वारा उर्वरक के भण्डारण, परिवहन एवं विक्रय पर सख्ती से निगरानी की जा रही है। सभी जिलों में खाद-यूरिया वितरण व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिये जिला कलेक्टर्स एवं विभागीय अधिकारियों को आकस्मिक निरीक्षण के निर्देश भी दिये गये है।
उक्त कार्यवाही के चलते प्रदेश में उर्वरक का अवैध भण्डारण करने वालों के खिलाफ पुलिस में 14 एफ.आई.आर. दर्ज करवाई गई, वहीं दूसरी ओर 9 प्रकरणों में लायसेंस निरस्त किये गये, 23 प्रकरणों में लायसेंस निलंबित कर 2 प्रकरणों में उर्वरक भण्डारण सीज किया गया।
उपलब्धता के अनुसार किसानों को खाद-बीज वितरण विक्रय करने के अभियान में राज्य शासन द्वारा प्रदेश के सभी विक्रय केन्द्रों का निरीक्षण भी करवाया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान पाई जा रही अनियमित्ताओं के लिये संबंधित व्यक्ति एवं संस्था के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही के साथ कानूनी कार्यवाही भी की जा रही है।
छिन्दवाड़ा जिले में 154 विक्रय केन्द्रों पर किये गये निरीक्षण के दौरान अवैध भण्डारण करने पर तीन एफ.आई.आर. दर्ज की गई। बिना बिल के उर्वरक विक्रय करने पर एक लायसेंस निरस्त कर 3 प्रकरणों में निलंबन की कार्यवाही की गई।
सिवनी जिले में 105 विक्रय केन्द्रों पर किये गये निरीक्षण में यूरिया अवैध भण्डारण के 2 प्रकरणों में एफआईआर व 2 प्रकरणों में उर्वरक भण्डारण सीज कर एफ.आई.आर. की कार्यवाही और 1 प्रकरण में निलंबन की कार्यवाही की गई।
बड़वानी जिले में 26 विक्रय केन्द्रों के निरीक्षण में यूरिया का अवैध भण्डारण करने पर एक प्रकरण में एफ.आई.आर. और 3 प्रकरणों में लायसेंस निलंबन की कार्यवाही की गई। छतरपुर जिले में 22 विक्रय केन्द्रों के निरीक्षण में उर्वरक का अवैध भण्डारण करने के एक प्रकरण में एफ.आई.आर. दर्ज की गई।
नरसिंहपुर जिले के 122 विक्रय केन्द्रों के निरीक्षण में यूरिया के अवैध परिवहन एवं भण्डारण पर एक एफ.आई.आर. और 2 प्रकरणों में निलंबन की कार्यवाही की गई है। बैतूल जिले के 82 विक्रय केन्द्रों के निरीक्षण में यूरिया के अवैध भण्डारण के 1 प्रकरण में लायसेंस निलंबित किया गया।
होशंगाबाद जिले में 43 विक्रय केन्द्रों के निरीक्षण में अवैध परिवहन के 3 प्रकरणों में एफ.आई.आर., 9 प्रकरणों में लायसेंस निलंबन और 3 लायसेंस निरस्त किये गये। खरगौन जिले के 116 विक्रय केन्द्रों के निरीक्षण में रिकार्ड संधारण सही न पाये जाने पर एक लायसेंस निलंबित किया गया।
धार जिले के 85 विक्रय केन्द्रों में किये गये निरीक्षण में अवैध भण्डारण के एक प्रकरण में एफ.आई.आर. की कार्यवाही, पांच लायसेंस निरस्त करने और 3 प्रकरणों में लायसेंस निलंबन की कार्यवाही की गई। इसी प्रकार खण्डवा जिले में 26 विक्रय केन्द्रों के निरीक्षण में अनियमित्ताओं के कारण 3 संस्थाओं को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किए गये।
सी.एम. हेल्पलाइन पोर्टल पर खाद-बीज न मिलने से संबंधित 488 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें उर्वरक से संबंधित 89 शिकायते थी, इनमें से 45 शिकायते सहकारी समितियों से संबंधित है। विभाग द्वारा 61 शिकायतों का समाधान कारक निराकरण किया जा चुका है। शेष शिकायतों के निराकरण की कार्यवाही सतत जारी है।

पांढुर्ना में मिला एक और कोरोना संक्रमित, छिंदवाड़ा अस्पताल में इलाज के लिए भेजा

पांढुर्ना में मिला एक और कोरोना संक्रमित, छिंदवाड़ा अस्पताल में इलाज के लिए भेजा

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ पांढुर्ना, जिला छिंदवाड़ा // पंकज मदान  9595917473 
पांढुरना ( छिंदवाड़ा ) 14 जुलाई को दानापुर बिहार से पांढुर्ना पहुंचा था युवक अस्पताल में चेकअप के बाद उत्कृष्ट विद्यालय के शेल्टर होम में रखा था युवक को 17 जुलाई को करोना का लिया था.

सैंपल आज शाम 5:00 बजे युवक की रिपोर्ट आई पॉजिटिव सिविल अस्पताल के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर अशोक भगत ने जानकारी दी की युवक को छिंदवाड़ा के जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा स्थानीय पारसनाथ जिनिंग फैक्ट्री में काम करने पहुंचा था युवक  बिहार के दानापुर से आया था.

 युवक कोविड-19 का संक्रमित पाए जाने पर इलाज के लिए भेजा  जिला अस्पताल छिंदवाड़ा पांढुर्ना में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 11 उससे संपर्क में आने वाले को भी बनाई जा रही है सूची. 

क्वारेंटीन का उल्लंघन करने वालों को समझाईश देने पहुंचे कलेक्टर श्री भीम सिंह

क्वारेंटीन का उल्लंघन करने वालों को समझाईश देने पहुंचे कलेक्टर श्री भीम सिंह

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने के दिए निर्देश
रायगढ़, कलेक्टर श्री भीम सिंह की पहल पर जिले में क्वारेंटीन में रह रहे लोगों की हाइटेक तरीके से एप के द्वारा सर्विलांस किया जा रहा है। किन्तु कुछ लोगों के द्वारा क्वारेंटीन नियमों की अनदेखी करते हुये बाहर घूमने की जानकारी एप के मॉनिटरिंग सिस्टम में दर्ज होने कलेक्टर श्री सिंह ऐसे लोगों को खुद समझाईश देने पहुंचे। इस दौरान जहां अत्यंत लापरवाही दिखी वहां कानूनी कार्यवाही के निर्देश भी उन्होंने दिये।
शहर में रेलवे स्टेशन के समीप स्थित होटल शिवम में पेड क्वारेंटीन में रहे पुरी उड़ीसा निवासी सूरज विश्वाल के क्वारेंटीन सेंटर से बाहर निकलने की सूचना एप में दर्ज हुई थी। कलेक्टर श्री सिंह ने वहां पहुंचकर जानकारी ली तो पाया गया कि होटल शिवम को पेड क्वारेंटीन सेंटर बनाने हेतु प्रशासन द्वारा अधिकृत ही नहीं किया गया था, फिर भी वहां अवैध रूप से लोग पेड क्वारेंटीन में रह रहे थे। अत: कलेक्टर श्री सिंह ने होटल संचालक अभिषेक अग्रवाल तथा क्वारेंटीनरत सूरज विश्वाल पर मामला दर्ज करने के निर्देश एसडीएम रायगढ़ को दिये।
इसी प्रकार ढिमरापुर स्थित दीनदयाल पुरम में रंजीत वर्मा को उसके घर पहुंचकर कलेक्टर श्री सिंह ने समझाईश दी कि सभी की सुरक्षा के लिये क्वारेंटीन नियमों का पालन किया जाना अनिवार्य है, इसका उल्लंघन करने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर श्री सिंह जूटमिल इलाके में हाकिम अंसारी के घर भी पहुंचे जिसके आज सुबह क्वारेंटीन स्थान से बाहर निकलकर जाने की सूचना मिली थी। उसे भी समझाईश दी गयी कि क्वारेंटीन अवधि तक घर से बाहर न जाये अन्यथा उसके ऊपर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
कलेक्टर श्री सिंह निगम आयुक्त को निर्देशित किया कि क्वारेंटीन दिए गए लोगों पर निगम कर्मियों के माध्यम से भी निगरानी बनाये रखे। ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण की चेन रोकने के लिये क्वारेंटीन किए गए लोगों के ऊपर सतत् निगरानी के लिये मोबाइल सर्विलांस किया जा रहा है जिसका उल्लंघन करने पर विगत दिनों दो लोगों पर एफआईआर भी दर्ज किया गया है। इस दौरान नगर निगम आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय, उपायुक्त श्री पंकज मित्तल सहित नगर निगम कर्मचारी मौजूद रहे।

दूसरे प्रदेश से नगर सहित जिले में आने वालों को रहना होगा 14 दिन क्वरांटाइन

दूसरे प्रदेश से नगर सहित जिले में आने वालों को रहना होगा 14 दिन क्वरांटाइन

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल 
एसडीएम ने खंबारा एवं गौनापुर चौकी का किया निरीक्षण दिए निर्देश 
मुलताई। नगर सहित जिले मे महाराष्ट्र की ओर से आने वाले किसी भी व्यक्ति को अब 14 दिन होम क्वरांटाइन रहना होगा साथ ही सीमा चौकी पर तैनात कर्मचारियों द्वारा बाहर से आने वाले लोगों की पूरी जानकारी लेते हुए स्क्रीनिंग भी की जा रही है। 
रविवार लॉक डाउन के दौरान एसडीएम सीएल चनाप के के साथ पूरी राजस्व टीम द्वारा गौनापुर चौकी तथा खंबारा टोल  पहुंचकर निरीक्षण करते हुए कर्मचारियों को बाहर से आने वाले पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। एसडीएम चनाप ने बताया कि नगर सहित पूरे क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के दृष्टिगत सीमा चौकियों पर सतर्कता तथा सुरक्षा कड़ी कर दी गई है ताकि बाहर से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग करके उन्हे क्वारंटीन किया जा सके। 
उन्होने बताया कि महाराष्ट्र सहित अन्य प्रदेशों से लगातार लोग नगर सहित जिले में आ रहे हैं जिससे कोरोना संक्रमण फैल रहा है। नगर में भी अधिकांश कोरोना संक्रमित मरीज पहले बाहर से ही आए थे जिसके बाद नगर में संक्रमण फैल रहा है। 

चौबिसों घंटे होगी सीमा पर स्वास्थ्य की जांच 

एसडीएम सीएल चनाप द्वारा सीमा चौकियो एवं टोल पर राजस्व विभाग के कर्मचारियों सहित पंचायत सचिव एवं शिक्षकों सहित आशा कार्यकर्ताओं को तैनात किया गया है जो स्क्रीनिंग के द्वारा चौबिसों घंटे बाहर से आने वाले लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेगें। इसी तारतम्य में खंबारा टोल पर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं जिनके नेतृत्व में कर्मचारियों का अमला सीमा चौकी पर मुस्तैद रहेगा। स्वास्थ्य की जांच करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा नगर सीमा में आने वाले लोगों के मोबाईल नंबर सहित पूरी जानकारी ली जाएगी तथा किसी भी यात्री में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर तत्काल उच्च अधिकारी को सूचित किया जाएगा। 

कंटेंटमेन एरिया का किया निरीक्षण

एसडीएम सीएल चनाप सहित राजस्व टीम द्वारा चिल्हाटी तथा गौनापुर पहुंचकर वहां बनाया गया कंटेंटमेन एरिया का निरीक्षण किया गया। एसडीएम चनाप ने बताया कि प्रतिबंधित क्षेत्र में रह रहे लोगों को समझाईश दी गई कि वे घरों मे ही रहें साथ ही मास्क  पहनने, हाथ धोने तथा सफाई से रहने की भी समझाईश दी गई है। वर्तमान में चिल्हाटी तथा गौनापुर में दो पाजेटिव मरीज पाए गए हैं जिन्हे कोविड सेंटर प्रभात पट्टन में भर्ती किया गया है वहीं जहां वे निवास करते थे उक्त एरिया को प्रतिबंधित किया गया है ताकि किसी भी प्रकार का संक्रमण ना फैल सके। 

स्क्रीनिंग के बाद होना पड़ेगा होम क्वरांटाइन

नगर सहित पूरे क्षेत्र में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ते मरीजों के कारण प्रशासन अब पूरी सतर्कता के साथ ही सख्ती भी बरत रहा है। पहले जहां महाराष्ट्र की ओर से आने वालों की स्क्रीनिंग ही की जाती थी वहीं सेंपल लेने के बाद रिपोर्ट आने तक होम क्वरांटाइन अथवा सामुदायिक क्वरांटाइन किया जाता था,लेकिन अब नये निर्देशों के अनुसार महाराष्ट्र सहित अन्य प्रदेशों से नगर सहित जिले में आने वाले किसी भी यात्री को 14 दिनों के लिए होम क्वरांटाइन होना अनिवार्य हो गया है।

Saturday, July 18, 2020

किसी भी स्थिति में संक्रमित मरीजों को मौत से बचाना है : संभागायुक्‍त चौधरी

किसी भी स्थिति में संक्रमित मरीजों को मौत से बचाना है : संभागायुक्‍त चौधरी

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
जबलपुर 18 जुलाई, 2020 संभागायुक्‍त श्री महेश चन्‍द्र चौधरी और कलेक्‍टर श्री भरत यादव ने आज मेडीकल कॉलेज में चिकित्‍सा अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान अपर कलेक्‍टर श्री हर्ष दीक्षित, डीन मेडीकल कॉलेज डॉ. प्रदीप कसार, मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. रत्‍नेश कुररिया व संबंधित चिकित्‍सक उपस्थित थे।
संभागयुक्‍त श्री चौधरी ने इस दौरान प्रतिदिन की जाने वाली कोरोना सेम्‍पल जांच के बारे में जानकारी लेते हुये निर्देश दिये कि प्राथमिकता से कोरोना सेंपल की जांच करे। पॉजीटिव मरीज का उचित इलाज करे, किसी भी स्थिति में संक्रमित मरीज को मौत से बचाना है। जो भी मरीज सीरियस है समय पर उसके जांच कर इलाज करे। इसके साथ उन्‍होंने कहा कि प्‍लाजमा थेरेपी व नई दवाईयों के लिये मेडीकल एजुकेशन से अनुमति लें।
बैठक में यह बात सामने आई कि पिछले दिनों की तुलना में जांच पेंडेंसी में कमी आई है और नई जांच मशीन लग जाने से सेम्‍पल जांच तेजी से होंगे। श्री चौधरी ने कहा कि सेम्‍पल जांच की डाटा एंट्री रोज करें। उन्‍होंने सेम्‍पल जांच, उसके रख-रखाव, रिपोर्टिंग टाइम, मेन पावर व चिकित्‍सा संसाधन आदि के बारे में समीक्षा की।
बैठक दौरान श्री चौधरी के डीन मेडीकल से कहा कि वे मेन पावर के लिये विज्ञप्ति जारी करे और चिकित्‍सा को लेकर सभी कार्य क्रियाशील रहे। अन्‍य बीमारियों के साथ अस्थिरोग का भी इलाज सुव्‍यवस्थित रहे, साथ ही दिव्‍यांग जनों के इलाज में कोई व्‍यवधान न हो।
कलेक्‍टर श्री यादव ने कहा कि निश्चित रूप से मेडीकल कॉलेज से गंभीर बीमारियां ठीक होती है, किन्‍तु आमजन से कुछ अलग ही धारणा है। अत: मेडीकल कॉलेज में प्रदाय की जा रही स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं में सुधार किया जाये ताकि मेडीकल कॉलेज के प्रति आम लोगों का सकारात्‍मक रवैया रहे। इसके लिये समय-समय पर मेडीकल कॉलेज से मरीजों के ठीक होने व चिकित्‍सीय उपलब्धियों के न्‍यूज जारी होते रहे।
मेडीकल कॉलेज में बेहतर चिकित्‍सीय सुविधायें सुनिश्चित हो इसके लिये पी.आई.यू. के अधिकारी को निर्देशित किया कि वे निर्माण कार्य में तेजी लाये और नई बिल्डिंग को 30 जुलाई तक पूरा करे और वहां सभी कमरों में लेट-बाथ अटेच हो। साथ ही ऑक्‍सीजन सप्‍लाई यूनिट भी लगाये।
कमिश्‍नर श्री चौधरी व कलेक्‍टर श्री भरत यादव ने मेडीकन कॉलेज परिसर में डीन मेडीकल व अन्‍य चिकित्‍सक अधिकारियों के साथ नई बिल्डिंग और स्‍पाइनल इंज्‍यूरी सेंटर, सुपर स्‍पेशलिटी हॉस्पिटल व स्‍कूल ऑफ एक्‍सीलेंस पल्‍मोनरी मेडीसिन का निरीक्षण कर कोरोना मरीजों के बेहतर इलाज सुनिश्‍चित करने के निर्देश दिये।

सहमा-सहमा सा रहा बाजार, बाहर से नहीं आए ग्रामीण, फिर नगर में दो रिपोर्ट पाजेटिव आने से मचा हड़कंप

सहमा-सहमा सा रहा बाजार, बाहर से नहीं आए ग्रामीण, फिर नगर में दो रिपोर्ट पाजेटिव आने से मचा हड़कंप

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल 
मुलताई । नगर में लगभग एक सप्ताह बाद  व्यापारियों की मांग पर शनिवार गुमाश्ता एक्ट को शिथिल करते हुए लाक डाऊन तो खुल गया लेकिन बाजार में बाहर से ग्रामीण नही आए जिससे बाजार में अपेक्षित ग्राहक भी नजर नही आए। इसका कारण शनिवार बाजार खुलते ही नगर के भगतसिंह वार्ड में दो कोरोना पाजेटिव का निकलना भी माना जा रहा है। 
एक बार फिर नगर मे दो कोरोना पाजेटिव निकलने से नगरवासियों में हड़कंप है जिसमें एक व्यक्ति कोरोना पाजेटिव के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है जो चिंतनीय है। शनिवार बाजार 10 बजे खुल तो गया लेकिन ग्राहकी नदारद रही इसलिए दुकानदार भी मात्र दुकान खोलने की औपचारिकता करते ही नजर आए। इधर सब्जी बाजार में कुछ ग्राहकी रही तथा किराना दुकानों में पहुंचकर लोगों ने जरूरत का सामान लिया। 
सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बाजार खुलने की छूट के दौरान दोपहर में अपेक्षित ग्राहक बाजार में नही दिखे इसके अलावा रिमझीम बारिश ने भी पूरी तरह बाजार सुस्त कर दिया। इधर मास्क तथा उचित शरारिक दूरी की हिदायत के साथ बाजार खुलने की छूट दी गई थी लेकिन इसके बावजूद लोग नियमों का उल्लंघन करते रहे जिससे पुलिस प्रशासन द्वारा बाजार में घूमकर नियमों की अव्हेलना करने वालों पर शिकंजा कसते हुए बिना मास्क पहने लोगों का चालान भी बनाया गया। 

भगतसिंह वार्ड में मिले दो कोरोना पाजेटिव

इधर शनिवार सुबह भगतसिंह वार्ड में दो कोरोना पाजेटिव निकलने से हड़कंप मच गया इसके पूर्व भी दो कोरोना पाजेटिव भगतसिंह वार्ड में ही मिल चुके हैं जिससे उक्त वार्ड के रहवासियों में भय व्याप्त है। बीएमओ पल्लव के अनुसार कोरोना पाजेटिव में एक महिला तथा दूसरा युवक है। ट्रेवल हिस्ट्री के अनुसार वार्ड निवासी 33 वर्षीय महिला स्वास्थ्य विभाग से ही संबन्धित है जो जो भोपाल से विगत 15 मई को ट्रेनिंग से लौटी थी। उक्त महिला का सेंपल लेकर होम क्वारंटीन किया गया था जिसके बाद 18 जुलाई को उसकी रिपोर्ट पाजेटिव आई है। दूसरा पाजेटिव भी भगतसिंह वार्ड निवासी 24 वर्षीय युवक है जो माईक्रोफायनेंस बैंककर्मी के संपर्क में आया था जिसका भी सेंपल 15 जुलाई को लिया गया था जिसकी रिपोर्ट भी शनिवार पाजेटिव आई है, उक्त युवक की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नही है।

अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों सहित 15 लोगों के लिए सेंपल

शनिवार कोरोना पाजेटिव निकली महिला स्वास्थ्य विभाग से संबन्धित होने से उक्त महिला के संपर्क में आए लोगों स्वास्थ्यकर्मियों सहित अन्य लोगों के भी सेंपल लिए गए। स्वास्थ्य महकमें के अनुसार सुबह से दोपहर तक कुल 15 सेंपल लिए गए हैं तथा प्रतिदिन सेंपल लिए जा रहे हैं। इधर बीएमओ पल्लव ने बताया कि विगत 15 जुलाई को कुल 19 लोगों के सेंपल लिए गए थे जिसमें 2 पाजेटिव तथा 19 लोगों के सेंपल नेगेटिव आए हैं। 

प्राइवेट अस्पतालों में शुरु करें कोरोना मरीजों का इलाज : कलेक्टर भरत यादव

प्राइवेट अस्पतालों में शुरु करें कोरोना मरीजों का इलाज : कलेक्टर भरत यादव


कलेक्टर ने निजी अस्पताल एवं निजी पैथालॉजी लैब संचालकों की ली बैठक शहर की निजी पैथालॉजी लैब भी करा सकेगी अधिकृत लैब से कोरोना टेस्ट 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
जबलपुर 17 जुलाई, 2020  कलेक्टर श्री भरत यादव ने आज शाम आयोजित एक बैठक में शहर के सभी निजी अस्पताल संचालकों से बढ़ती संख्या को देखते हुए अपने अस्पतालों में कोरोना मरीजों का उपचार शीघ्र प्रारंभ करने कहा है। 

श्री यादव ने बैठक में कहा कि निजी अस्पताल संचालक अपने अस्पताल में ऐसे कोरोना मरीजों के उपचार की सुविधा मुहैय्या करा सकते हैं जो अपने खर्च पर उनके यहां इलाज कराने के इच्छुक हों। उन्होंने कहा कि ऐसे निजी अस्पताल जो स्वयं के खर्च पर ईलाज कराने के इच्छुक कोरोना मरीजों का उपचार करने तैयार हैं उन्हें मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय द्वारा अनुमति तत्काल  दे दी जायेगी। 

कलेक्टर ने बैठक में कहा कि ऐसे अस्पतालों को अपने यहां कोरोना मरीजों के उपचार के लिए निश्चित संख्या में बिस्तर आरक्षित करने होंगे और पूरे प्रोटोकॉल का पालन भी करना होगा। कलेक्टर ने बैठक में मौजूद निजी पैथालॉजी लैब संचालकों से कहा कि वे भी आईसीएमआर द्वारा अधिकृत पैथालॉजी लैब से अनुबंध कर स्वयं के खर्च पर कोरोना टेस्ट कराने के इच्छुक लोगों का सेम्पल ले सकते हैं और परीक्षण के लिए अधिकृत पैथालॉजी लैब को भेज सकेंगे। 

कलेक्टर ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम में निजी अस्पतालों का अभी तक अच्छा सहयोग मिला है। श्री यादव ने कहा कि वर्तमान स्थितियों को देखते हुए कोरोना टेस्ट और कोरोना के पॉजिटिव मरीजों के उपचार में भी निजी अस्पतालों एवं निजी पैथालॉजी लैब की भागीदारी महत्वपूर्ण हो गई है। 

निजी अस्पताल संचालकों एवं पैथालॉजी लैब संचालकों की इस बैठक में अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रत्नेश कुररिया, डॉ. राजेश धीरावाणी भी मौजूद थे।

Friday, July 17, 2020

लगातार बढ़ रही है कोरोना मरीजों की संख्या, गवर्मेंट कॉलोनी निवासी 55 वर्षीय महिला कोरोना पॉज़िटिव

लगातार बढ़ रही है कोरोना मरीजों की संख्या, गवर्मेंट कॉलोनी निवासी 55 वर्षीय महिला कोरोना पॉज़िटिव

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
दो दिन में दूसरा कोरोना मरीज़ मिला।
नागदा। लगातार मिल रहे कोरोना मरीजों से प्रशासन पर चिंता के बादल घिर गये है। गवर्मेंट कॉलोनी में प्रशासन की टीम ने पहुँच कर संक्रमित महिला और उसके परिवार से उनकी कॉन्टेक्ट हिस्ट्री और ट्रेवल हिस्ट्री की जानकारी जुटा ली है संक्रमित महिला के घर के आस पास के क्षेत्र को कंटेन्मेंट ज़ोन बनाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला अपना चेकअप करवाने इंदौर गयी थी और आज ही लोटी थी। कुछ दिन पहले ही महिला का बेटा पुणे से लौटा है जो आर्मी में है।

मौके पर डॉक्टर जितेन्द्र वर्मा के साथ नितेश उपाध्याय, तहसीलदार विनोद शर्मा,असफाक खान मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं नोडल अधिकारी बसंत रघुवंशी मौके पर महिला की कॉन्टेक्ट ओर ट्रेवल हिस्ट्री पता करने के लिए पहुचें एवं क्षेत्र को कन्टेन्मेंट कर सील किया गया है

सालीचौका में कोरोना की दस्तक : गुडबाजार चौराहा कंटेनमेट क्षैत्र घोषित

सालीचौका में कोरोना की दस्तक : गुडबाजार चौराहा कंटेनमेट क्षैत्र घोषित

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ गाडरवाराजिला नरसिंहपुर // दीपक अग्रवाल : 9039 5134 65 
सालीचौका, गुडबाजार जार चौराहा ऐरिया में एक  कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने पर प्रशासन ने किया गुड़ बाजार चौराहे को कंटेनमेट क्षेत्र घोषित कर 100 मीटर की दूरी की सभी दुकानें बंद कराई और तारबंदी की गई। वही  पीड़ित परिवार के सदस्यों के सेंपल लिये गये.

मौके पर तहसीलदार श्री विनोद साहू, नायब तहसीलदार नितिन राय, रिचा कौरव, सीएमओ श्री राजीव लोचन कटारे उपयंत्री दीपक दुबे, लेखापाल आरिफ खान, उपथाना प्रभारी मुकेश विशैन, सहित स्वास्थ्य विभाग का अमला मौके पर मौजूद हैं। परिजनों के संपर्क में आये लोगो की जानकारी ली जा रहीं है।साथ ही नित्य गोपाल साहू की आटा चक्की से पीछे वाला पूरा मोहल्ला सील किया गया है।

दिनांक 16 जुलाई 2020, 6 pm, 112 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त. 101 निगेटिव, 11 पॉज़िटिव रिपोर्ट प्राप्त

तीन व्यक्ति पलोहा छोटा करेली निवासी
दो व्यक्ति सदर कॉलोनी नरसिंहपुर निवासी 
एक व्यक्ति बेलापुरकर वार्ड नरसिंहपुर निवासी 
एक व्यक्ति करकबेल निवासी 
एक व्यक्ति मल्लाह पिपरिया निवासी 
एक व्यक्ति  परसवाडा निवासी 
एक व्यक्ति गुंदरई थाना ठेमी निवासी
एक व्यक्ति गुड़ बाज़ार चौराहा सालीचौका निवासी है
ज़िले में कुल ऐक्टिव केस की संख्या अब 25 है

Thursday, July 16, 2020

कोरोना संदिग्ध मरीज को लेने जा रही संजीवनी 108 रास्ते में हुई खराब, पुराने हो चुके हैं वाहन, नए वाहन की दरकार

कोरोना संदिग्ध मरीज को लेने जा रही संजीवनी 108 रास्ते में हुई खराब, पुराने हो चुके हैं वाहन, नए वाहन की दरकार

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल 
मुलताई। प्रभातपट्टन ब्लाक के ग्राम चिखलीमाल में कोरोना संदिग्ध मरीज की सूचना मिलने पर मुलताई से संजीवनी 108 वाहन मुलताई से चिखलीमाल रवाना हुआ था, लेकिन संजीवनी वाहन रास्ते में ही खराब हो गया।
बताया जा रहा है कि मुलताई का संजीवनी वाहन काफी पुराना है, समय पर इसका मैंटनेंस भी नहीं होता है। ऐसे में कभी भी कहीं भी रास्ते में वाहन खराब हो जाता है। मुलताई जैसे संवेदनशील ब्लाक में नए वाहन की दरकार है, क्योंकि यहां हमेशा दुर्घटनाएं होती है, हाईवे होने से बड़ा थानाक्षेत्र होने से अन्य तरह के मामले में भी लगातार होते हैं।
ऐसे में यहां नई गाड़ी होना चाहिए, लेकिन बार-बार मांग करने के बाद भी यहां नया वाहन प्रदान नहीं किया जा रहा है। गुरूवार को भी उक्त संजीवनी वाहन नगर के फव्वारा चौक पर खराब हो गया, जो देर शाम तक नहीं सुधर पाया था। 

पांढुरना (छिंदवाड़ा) ग्राम भूली का निर्धारित क्षेत्र कंटेनमेंट एरिया घोषित

पांढुरना (छिंदवाड़ा) ग्राम भूली का निर्धारित क्षेत्र कंटेनमेंट एरिया घोषित
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ पांढुर्ना, जिला छिंदवाड़ा // पंकज मदान  9595917473 
पांढुरना (छिंदवाड़ा) कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सौरभ कुमार सुमन द्वारा जिले की तहसील पांढुर्णा के ग्राम भूली के वार्ड क्रमांक-01 के मकान नंबर-18 में एक व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाये जाने पर म.प्र. पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 के अंतर्गत ग्राम भूली के वार्ड क्रमांक-01 के मकान नंबर-18 को एपीसेंटर और ग्राम भूली वार्ड क्रमांक-01 के मकान नंबर-17 से 19 तक और सामने के गली के मकान नंबर-20 से 22 तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है।
उन्होंने तहसील पांढुर्णा के ग्राम भूली वार्ड क्रमांक-01 के मकान नंबर-17 से 19 तक और सामने के गली के मकान नंबर-20 से 22 तक के क्षेत्र में कोरोना महामारी की रोकथाम एवं समुचित प्रबंधन के लिये राज्य शासन द्वारा जारी “द एपिडेमिक डिसीज कोविड-19 रेगुलेशन 2020 के अंतर्गत इस कंटेनमेंट एरिया के सर्विलेंस के लिये एक दल का गठन भी किया है.
जिसमें अनुविभागीय दण्डाधिकारी सुश्री मेघा शर्मा को इंसीडेंट कमांडर और दल के अन्य सदस्यों में नायब तहसीलदार पांढुर्णा भरत सिंह बट्टे, थाना प्रभारी पांढुर्णा राजेश सिंह चौहान और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पांढुर्णा सुश्री विजय लक्ष्मी मरावी को नियुक्त किया गया है। उन्होंने कंटेनमेंट एरिया के अंतर्गत निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये हैं।

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news