कोरोना संदिग्ध मरीज को लेने जा रही संजीवनी 108 रास्ते में हुई खराब, पुराने हो चुके हैं वाहन, नए वाहन की दरकार |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल
मुलताई। प्रभातपट्टन ब्लाक के ग्राम चिखलीमाल में कोरोना संदिग्ध मरीज की सूचना मिलने पर मुलताई से संजीवनी 108 वाहन मुलताई से चिखलीमाल रवाना हुआ था, लेकिन संजीवनी वाहन रास्ते में ही खराब हो गया।
बताया जा रहा है कि मुलताई का संजीवनी वाहन काफी पुराना है, समय पर इसका मैंटनेंस भी नहीं होता है। ऐसे में कभी भी कहीं भी रास्ते में वाहन खराब हो जाता है। मुलताई जैसे संवेदनशील ब्लाक में नए वाहन की दरकार है, क्योंकि यहां हमेशा दुर्घटनाएं होती है, हाईवे होने से बड़ा थानाक्षेत्र होने से अन्य तरह के मामले में भी लगातार होते हैं।
ऐसे में यहां नई गाड़ी होना चाहिए, लेकिन बार-बार मांग करने के बाद भी यहां नया वाहन प्रदान नहीं किया जा रहा है। गुरूवार को भी उक्त संजीवनी वाहन नगर के फव्वारा चौक पर खराब हो गया, जो देर शाम तक नहीं सुधर पाया था।
No comments:
Post a Comment