ब्यूरो प्रमुख// कमलेश गौर (रायसेन //टाइम्स ऑफ क्राइम)
रिपोर्टर से सम्पर्क 98260 93952
एक किसान ने गैरतगंज स्थित आयशर कम्पनी के टे्रक्टर डीलर पर नये के बदले पुराना ट्रेक्टर देकर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में पीडि़त किसान ने कलेक्टर एवं एस.पी. को लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। जानकारी के अनुसार सालोनी आयशर ट्रेक्टर विक्रेता गैरतगंज के कोटेशन आधार पर अपना निजी पुराना ट्रेक्टर के जमा होने के बाद प्रकरण बैंक में शीघ्र स्वीकृत हो जायेगा। परन्तु ट्रेक्टर विक्रेता के द्वारा बैंक से फायनेंस न कराते हुए एल.एन.टी. से कराते हुए डीलर की बात सही मानते हुए भूमि संबंधित कागजात देकर हिन्दी, अंग्रेजी में लिखे अनगिनत कागजातों में हस्ताक्षर करा लिये। इसके बाद डीलर द्वारा नये के बदले पुराना ट्रेक्टर दे दिया गया। जब किसान ने ट्रेक्टर की छानबीन की तो पता चला कि पूर्व में यह ट्रेक्टर किसी अन्य व्यक्ति को विक्रय किया गया था एवं यह क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक गढ़ी के पक्ष में बंधक है। इस कारण ट्रेक्टर का बीमा तथा परिवहन कार्यालय से मिलान करने से पता चला कि एक मशीनरी के दो कागजात तैयार कराए गए है। पीडि़त किसान ने बताया कि इस मामले की गैरतगंज थाने एवं कलेक्टर एवं एसपी को भी शिकायत करने पर भी कार्यवाही नहीं की जा रही है। उन्होंने आई.जी. एवं डी.आई.जी. को लिखित शिकायत भेजकर डीलर भेजकर डीलर पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।