रिपोर्टर// बलराम शर्मा (सिंगरौली // टाइम्स ऑफ क्राइम)
रिपोर्टर से सम्पर्क : 99263 33470
भरूहा ग्राम समीप हुए इस रेल हादसे में प्रथम दृष्टया पुलिस ने कोयला मालगाड़ी की चपेट में आने से हादसा होना बताया है। वहीं मृतक की शिनाख्त भरूहा ग्राम निवासी संविदा सुरक्षा कर्मी के रूप में हुई है। उधर मृतक के परिजनों ने संदेह जताते हुए जांच की मांग की है। प्राप्त जानकारी अनुसार भरूहा ग्राम निवासी नागेन्द्र्र सिंह पिता महादेव उम्र 25 वर्ष संविदा सुरक्षा कर्मी के रूप में यहां तैनात था। बीती रात वह ड्यूटी पर गया था। आज अल सुबह गांव के समीपी रेल ट्रैक पर उसकी धड़ कटी लाश देखी गई। सर्वप्रथम ड्यूटी पर उसके एक अन्य साथी द्वारा उसकी मृत शव देखना बताया जाता है। सूचना पल भर में समीपी गांवों तथा मृतक के परिजनों तक भी पहुंची। कुछ देर में ही वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। हादसे को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का वातावरण गर्म वहां रहा। सूचना पर वहां पहुंची पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे कोयला मालगाड़ी की चपेट में आने से हादसा मान रही है। मृतक नागेन्द्र्र सिंह के धड़ से कोयला मालगाड़ी गुजरने की संभावना पुलिस ने जताई है। मृतक का शव धड़ व कमर पृथक-पृथक बरामद घटनास्थल से किया गया। शर्ट विहीन धड़ तथा कमर पर पैंट वह पहने था। मृतक के साथी ने बताया ड्यूटी पर हम साथ थे। देर रात नागेन्द्र ने उसे कुछ आगे जाकर हालात पर नजर रखने को कहा, ऐसा उसके साथी ने पुलिस को बताया। जब वह वापस आया तो नागेन्द्र को मृत हालत में देख वह हतप्रभ रह गया। पुलिस ने पंचनामा उपरांत मर्ग कायम कर मृतक के शव को अन्त्यपरीक्षणार्थ जिला चिकित्सालय भेजा, जहॉं चिकित्सक संतोष कुमार ने परीक्षण उपरांत शव पुलिस व परिजनों को सौंप दिया। उधर मृतक के परिजन शर्ट विहीन लाश तथा वहां के हालात देख संदेह जताते हुए गहन जांच की मांग उठाई है।