जिला प्रतिनिधि // डी। जी। चौरे(बालाघाट // टाइम्स ऑफ क्राइम)
जिला प्रतिनिधि से सम्पर्क 93023 02479
बालाघाट । नगरपालिका परिषद की बेहोशी के चलते खिन्न होकर चित्रगुप्त नगर के वार्ड वासियों द्वारा जिला प्रशासन के नाम अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिला प्रशासन तक ज्ञापन सौंपा है। देवी तालाब के निचले इलाके चित्रगुप्त नगर में निवासरत लोगों का तालाब की गंदगी एंव पानी के विकासी के अभाव में जीना दुभर हो गया है। लेकिन स्थानीय प्रशासन द्वारा इस संबध में कोई कारगार कदम नही उठाये जा रहे है। तालाब के आस-पास बजबजाती गंदगी के चलते लोगो को गंभीर बीमारी का खतरा बना हुआ है। गंदगी एंव जमा पानी के चलते डेंगुं एंव चिकनगूनिया के साथ ही अन्य बीमारियों की रोकथाम को लेकर नगर पालिका एंव प्रशासन के द्वारा कोई कारगार कदम नही उठाये जा रहे है जिससे जनता में भय एंव आक्रोष का वातावरण बना हुआ है। इस संबध में नगरपालिका अध्यक्ष एंव कलेक्टर को ज्ञापन सौपंा गया है बालाघाट षहर का मुख्य तालाब देवी तालाब एंव डोबरी तालाब सैप्टिक का रूप धारण कर लिया है। देवी तालाब के निकासी नाले से निकलने वाला गंदा पानी चित्रगुप्त नगर के एक बड़े प्लाट मे ंफैलने से हुआ है। यह प्लाट मालिक द्वारा इस हिस्से में मलवा डालकर दूसरे हिस्से में पानी खर्च होने से भयानक गंदगी का वातावरण फैल गया है इससे मच्छरों का प्रकोप समुचय वार्डो में पहुंच गया है। वही स्थिति शहर के अन्य स्थानों पर है जहां गदंगी का वातावरण एंव प्रदूषण से अनेक तरह के संक्रामक रोग फैल रहे है। सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों की लंबी-लंबी लाईन डॉक्टरो के क्लिनिक में आसानी से देखी जा सकती है। इसके लिए न ही नगरपालिका की ओर से कोई सार्थक कदम उठाए जा रहे है। न ही कोई शिविर कराये जा रहे है। और ना ही जमा होने वाले गंदगी के लिए प्लाट मालिक के खिलाफ कोई कार्यवाही की जा रही है। नगर पालिका एंव जिला प्रशासन इस ओर विशेष ध्यान दें एंव वार्डवासियों एंव शहर की जनता को राहत दिलाकर उनके स्वस्थ करने की कामना करें।