प्रतिनिधि // उदयसिंह पटेल (जबलपुर // टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रमुख से सम्पर्क : 93298 48072
उल्लेखनीय है कि होशंगाबाद जिले के पिपरिया थानान्तर्गत शासकीय स्कूल की आदिवासी शिक्षका का यौन शौषण कर फरार हुये शिक्षक को घमापुर पुलिस ने सिद्ध बाबा क्षेत्र के एक मकान से गिरफ्तार किया। शिक्षक ने पुलिस को चकमा देने का काफी प्रयास किया किन्तु पुलिस के सामने उसकी होशियारी नहीं चली। अत: गिरफ्तार शिक्षक को होशंगाबाद ट्रान्सफर किया जा रहा है। घमापुर थाना प्रभारी नरेश शर्मा ने बताया कि पिपरिया के सरकारी स्कूल में पचमढ़ी निवासी सिमी झारिया (बदला हुआ नाम) शिक्षिका हैं। सिमी को उसके साथी शिक्षक कमलेश पुरोहित ने शादी का प्रलोभन देकर कई महिनों तक दैहिक शोषण किया। किन्तु जब सिमी गर्भवती हो गई तो कमलेश ने शादी से इंकार कर दिया और भावनाओं में बहलाकर उसका विवाह एक आदिवासी युवक से करवा दिया। उल्लेखनीय है कि शादी के बाद जब सिमी के पति को सगााई का पता चला तो उसने सिमी को छोड़ दिया। जानकारी के अनुसार विगत 3 जुलाई को सिमी कमलेश के पास पहुंची तो पीडि़ता को पता चला कि आरोपी कमलेश का भी विवाह हो चुका है, उसके बाद पीडि़ता ने अपने हाथ की नसें काटकर आत्महत्या का प्रयास किया था। अत: होशंगाबाद पुलिस ने सिमी की रिपोर्ट पर आरोपी शिक्षक पर धारा 374.3 (2) 5 एस.टी.एस.सी. एक्ट के तहत मामला कायम कर लिया था। तभी से दुराचारी शिक्षक कमलेश फरार था। पुलिस के अनुसार 18 अगस्त की रात मुखबिर की सूचना पर कमलेश को गिरफ्तार किया गया तथा होशंगाबाद अजाक थाने से उक्त आरोपी के संदर्भ में जानकारी ली गई तो पूरा मामला खुल गया अत: जबलपुर पुलिस ने आरोपी कमलेश को विगत 19 अगस्त को कोर्ट में पेश कर उसे होशंगाबाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया।