गंगाचरण मिश्र
जबलपुर : ''समाज के लिए दिन-रात जागते हुए मेहनत करने वाले पत्रकार जिस शहर में सुरक्षित नहीं होंगे, उस शहर में कोई सुरक्षित नहीं रह सकता। आधी रात के दौरान विधायक हरेन्द्रजीत सिंह ने मोबाइल पर मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए लगातार 124 सेकेंड तक वो मानसिक प्रताड़ना दी है कि मैं और मेरा परिवार अब भय और दहशत के साये में जीवन-यापन करने को मजबूर है। मैं घर से बाहर जाता हूं तो मेरी पत्नी और बच्ची बार-बार मोबाइल पर सम्पर्क करते हैं और पूछते हैं कि खाना खाने कब आओगे, दरअसल वो यह जानना चाहते हैं कि कहीं विधायक ने अपनी धमकी को सच तो नहीं कर दिया। आखिर एक सभ्य समाज में पत्रकार के साथ ऐसा हो रहा है और सब खामोश क्यों हैं।''
यह पीड़ा जाहिर करते हुए नगर के वरिष्ठ पत्रकार, श्रमजीवी पत्रकार संघ के नगर अध्यक्ष और बीटीवी के संपादक गंगाचरण मिश्र की आंखें छलछला उठीं। उन्होंने बेबसी के साथ अपने साथ हुए इस घटनाक्रम की जानकारी जब पत्रकार वार्ता में शहर के तमाम पत्रकारों के सामने रखी तो सभी पत्रकार उद्वेलित हो उठे। श्री मिश्र ने बताया कि 5 और 6 दिसम्बर की दरम्यानी रात को जब वे घर पर थे, तभी पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक हरेन्द्रजीत सिंह का मोबाइल आया और उसने बिना कुछ पूछे ही सीधे गाली-गलौज शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि अब तू शहर में जहां मिलेगा, तुझे चाकुओं से गोद दिया जाएगा।
श्री मिश्र ने बताया कि धमकियों का यह सिलसिला लगभग दो मिनट तक जारी रहा। पहले तो पत्रकारों को प्रताड़ित किया जाता था और अब सीधे हत्याएं होने लगी हैं, आखिर जननेता जिन पत्रकारों की मदद लेकर आगे बढ़ते हैं, उन्हीं के साथ इस प्रकार का व्यवहार कैसे करते हैं। श्री मिश्र ने सभी पत्रकारों को साक्ष्य के तौर पर धमकी वाले कॉल की रिकॉर्डिग वाली सीडी भी प्रदान की और उचित कार्रवाई के लिए पत्रकार जगत का सहयोग मांगा। इस मौके पर श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश महासचिव नलिनकांत वाजपेई, संभागीय अध्यक्ष परमानंद तिवारी और वरिष्ठ पत्रकार मोहन शशि ने भी पत्रकारों को सम्बोधित किया।
अपने साथी के साथ हुई घटना को लेकर पत्रकारों ने गजब की एकता प्रदर्शित की। पत्रकारों का कहना था कि जिस प्रकार की घटना गंगाचरण मिश्र के साथ हुई, ऐसी घटना कभी भी किसी पत्रकार के साथ न हो, इसलिए प्रशासन से शीघ्र ही उचित कार्रवाई करने दबाव बनाया जाएगा और शहर का पत्रकार जगत अपने साथी के लिए हर मोर्चे पर लड़ाई लड़ने तैयार है। पत्रवार्ता में प्रिंट और इलेट्रॉनिक मीडिया के सभी पत्रकार उपस्थित थे। पत्रकार संघ ने विधायक हरेन्द्रजीत सिंह पर तत्काल ही आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। संघ का कहना है कि धमकी वाले कॉल की रिकॉर्डिग पुलिस को उपलब्ध करा दी गई है, इसलिए अब उन पर मामला दर्ज होना चाहिए और शीघ्र ही गिरफ्तारी हो।
श्रमजीवी पत्रकार संघ ने नगर अध्यक्ष के साथ हुई वारदात की जानकारी भाजपा के संगठन सहायक गोविन्द आर्य, विधानसभा अध्यक्ष ईश्वरदास रोहाणी, पशुपालन मंत्री अजय विश्नोई, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रहलाद पटेल, एडीजीपी एमआर कृष्णा, संभागायुक्त प्रभात पाराशर, कलेक्टर गुलशन बामरा, एसपी संतोष सिंह के साथ ही थाना प्रभारी लार्डगंज हरिओम शर्मा को भी दी। इसके साथ ही महामहिम राज्यपाल रामेश्वर ठाकुर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता, प्रभारी मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा को ज्ञापन प्रेषित कर घटना की पूरी जानकारी देते हुए उचित कार्रवाई की मांग की गई है। श्री मिश्र ने पत्रकार वार्ता में कहा कि इस घटना से उनका पूरा परिवार गहरे सदमे में है, इसलिये परिवारजनों की सुरक्षा के लिए प्रशासन को पहल करनी चाहिए। विधायक की कार्यप्रणाली देखकर ऐसा लगता है कि वे कभी भी कुछ भी करवा सकते हैं। साभार : दैनिक भास्कर