प्रतिनिधि// सावित्री लोधी (अशोक नगर//टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से सम्पर्क 98262 85581
ब्यूरो प्रमुख से सम्पर्क 98262 85581
अशोक नगर। वधान सभा क्षेत्रवार कार्यो की समीक्षा बैठक का आयोजन जनपद पंचायत अशोकनगर के बी.आर.सी कक्ष में किया गया। बैठक में क्षेत्रीय विधायक इंजीनियर लड्डूराम कोरी ने जनपद पंचायत अशोकनगर के अधीन समस्त हितग्राही मूलक योजनाओं की विस्तारपूर्वक समीक्षा कर सबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे योजनाओं से संबंधित समस्त जानकारी व पूर्ण वर्षो के आंकडों की समस्त जानकारी सहित बैठक में आये जिससे कि पूर्व में किये गये कार्यो व आगामी योजनाओं के क्रियान्वयन की सही स्थिति स्पष्ट हो सके। बैठक में अनुविभागीय विभागीय अधिकारी राजस्व आर.सी.मिश्रा ,जनपद पंचायत अशोकनगर के सी.ई.ओ. श्री ओझा ,तहसीलदार श्री रावत व समस्त खण्ड स्तरीय अधिकारी जनपद पंचायत अशोकनगर ने भाग लिया।
विदित हो कि उक्त बैठक प्रत्येक तीन माह में आयोजित की जाती है। बैठक के दौरान विधायक व अनुविभागीय अधिकारी द्वारा महिला व बाल विकास विभाग केा आंगनवाडी केन्द्रों में बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत करने व भोजन की गुणवत्ता में सुधार करने को कहा साथ ही केन्द्रों केा समय पर खोलने हेतु कहा। लाडली लक्ष्मी योजना के लक्ष्यों केा प्राप्त करने के निर्देश दिये। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाढौरा की समीक्षा के दौरान जननी सुरक्षा योजना के चैक तुरंत वितरित करने के लिये विधायक द्वारा हिदायत दी गई एवं कहा कि किसी भी प्रसूता को चैक वितरण में परेशानी का सामना न करना पडे। बैठक के दौरान पाला पीडि़त किसानों का सर्वे का कार्य एवं राहत राशि वितरण का कार्य तत्परता से करते हुये नुकसान का सही आंकलन करने के निर्देश दिये एवं संबंधित पटवारियों को कार्य में लापरवाही न करने के लिये कहा गया।
विदित हो कि उक्त बैठक प्रत्येक तीन माह में आयोजित की जाती है। बैठक के दौरान विधायक व अनुविभागीय अधिकारी द्वारा महिला व बाल विकास विभाग केा आंगनवाडी केन्द्रों में बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत करने व भोजन की गुणवत्ता में सुधार करने को कहा साथ ही केन्द्रों केा समय पर खोलने हेतु कहा। लाडली लक्ष्मी योजना के लक्ष्यों केा प्राप्त करने के निर्देश दिये। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाढौरा की समीक्षा के दौरान जननी सुरक्षा योजना के चैक तुरंत वितरित करने के लिये विधायक द्वारा हिदायत दी गई एवं कहा कि किसी भी प्रसूता को चैक वितरण में परेशानी का सामना न करना पडे। बैठक के दौरान पाला पीडि़त किसानों का सर्वे का कार्य एवं राहत राशि वितरण का कार्य तत्परता से करते हुये नुकसान का सही आंकलन करने के निर्देश दिये एवं संबंधित पटवारियों को कार्य में लापरवाही न करने के लिये कहा गया।