सिटी चीफ // मुकेश तिवारी (बालाघाट // टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से सम्पर्क 9301220500
बालाघाट। नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले की लांजी तहसील के चौरिया गांव के जंगल में एक खोजी अभियान के दौरान पुलिस ने कल डेढ लाख रूपये की ईनामी नक्सली झिनिया उफऱ् रूकमा उर्फ पुष्पा 32 को पकडने में सफ़लता पाई. पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि यह अभियान लांजी के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एसडीओपी आकाश भूरिया के नेतृत्व में जिले में नक्सली गतिविधियों की सूचना के आधार पर चलाया गया. नक्सली कमांडर सूरज टेकाम की पत्नि रहकर झिनियाबाई उर्फ रूकमा उर्फ पुष्पा निवासी ग्राम राशिमेटा महिला नक्सली को घने जंगल मे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सघन घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। विगत 16 वर्षो से झिनिया उर्फ पुष्पा सात नक्सली दलम कमांडर के साथ कार्य कर चुकी है। एवं तत्कालीन परिवहन मंत्री लिखीराम कावरे की हत्या सहित आधा सैकड़ा संगीन अपराधों में लिप्त रही है। नारंगी बम विस्फोट में 16 जवानों की हत्या में संलग्न रही। पुलिस और सी.बी.आई ने 1.50 (एक लाख हजार पचास हजार) रूपये इनाम की घोषणा कर रखी थी। आई जी मुनिराज ने प्रेस कांफ्रेन्स में बताया कि मलांजखड दलम रहें सूरज टेकाम के साथ इस महिला का विवाह हुआ था, बाद में दलम छोडऩे के बाद इस महिला नक्सली ने इसी दलम के दूसरे कमांडर संजू के साथ विवाह कर लिया था। इस महिला की तलाश कई जघन्य अपराधों में थी। यह महिला नक्सली 1994 से जिले में सक्रिय हुए नक्सलीवाड़ी संगठन में शामिल हुई थी । यह दलम जैसे टाडा, मंलांजखड, देंवरी, दर्रेकसा, परसवाड़ा दलम में रहकर जिले में तथा अन्य राज्यों में सक्रिय सदस्य तथा कमांडर के रूप में कई प्रकार के अपराधों में लिप्त रही।
प्रतिनिधि से सम्पर्क 9301220500