क्राइम रिपोर्टर // असलम खान (शहडोल // टाइम्स ऑफ क्राइम)
क्राइम रिपोर्टर से सम्पर्क : 9407170100
क्राइम रिपोर्टर से सम्पर्क : 9407170100
शहडोल। मांडल क्लस्टर शालाओ की छात्राओ केा व्यवसायिक गतिविधियों, ऐतिहासिक स्थलो से रूबरू कराने की अभिनव भेाजना शासन ने शुरू कीे हे यह योजना भी शिक्षको के स्वार्थ का शिकार होने लगी है ऐसी ही नजारा रविवार को संभागीय मुख्यालय में देखने मिला। गोंहपारू ब्लाक के माडल क्लस्टर गोडारू की छात्राओ केा बंद पोस्ट आफिस और टैगोर पार्क का ताला दिखाकर औपचारिकता पूरी की गई 7 मीडिया कर्मियो के पहुंचते ही हेडमास्टर छात्राओं को वाहन मे बैठकर भाग खडे हुए। जैसे ही इस मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियो को मिली तब इसे औपचारिक भ्रमण निरूपित करने का प्रयास किया जाने लगा। उल्लेखनीय हे छात्राओ मे व्यवसायिक स्तर का उन्नयन करने के लिए बैकिंग, पोस्ट आफिस सहित अन्य गतिविधियों से रूबरू कराने शासन द्वारा भ्रमण के लिए बीस हजार रूपये मांडल क्लस्टर केा दिए जाते है। इस संबंध जिला परियोजना समन्वयक का कहना है कि अवकाश दिन मे यदि छात्राओं को भ्रमण कराया गया है तो उक्त राशि संबंधित शाला के प्रधानाध्यापक से वसूली जाएगी।
हत्या से दूसरे दिन भी रहा तनाव
शहडोल। अमलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम रामपुर निवासी गोविंद प्रसाद विश्वकर्मा की हत्या के मामले में दुसरी दिन 23 जनवरी को भी तनाव की स्थिति बनी रही मृतक के परिजनो व कुछ ग्रामीण शव लेकर प्रदर्शन करने जहां शहडोल मुख्यालय आ रहे थे वही गांव मे एहतियात बरतने पुलिस बल तैनात था। सूत्रों के अनुसार पूरा गांव पुलिस की निगरानी मे था बताया गया है कि मृतक के परिजन व उनके साथ हत्या के आरोपियो के नाम बढाने तथा तत्काल गिरप्तारी करने की मांग कर रहे थे। बस बीच गांव मे कही कोई अप्रिय घटना नही हुई। 11 पर बलव व हत्या का प्रकरण दर्ज - गोविंद प्रसाद विश्वकर्मेा की हत्या व बलवाका आरोप मे 11 लोगों के विरूद्ध धारा 147, 148,149, 449,463,323,302, के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच कार्यवाही शुरू कर दी गई है। अमलाई पुलिस ने बताया कि 22 जनवरी की सुबह करीब 6 बजे 11 लोगों के समूह ने एक राय होकर गोविंद प्रसाद के घर के धावा बोला और लाठी, डंडे से पीटकर उसकी हत्या कर दी थी यह घटना एक पुरनी रंजिश को लेकर अंजाम दी गर्द थी। जिसका प्रकरण चल रहा है गोविंद के घर बलवा की स्थ्िित निर्मित करने और उसकी हत्या के आरेाप मे स्पेश उर्फ दानी शर्मा, नागेश शर्मा, ठाकुर उर्फ सुरेन्द शर्मा, उमेश शर्मा, रवि शर्मा, मोहन उपाध्याय, मुकेश चौरसिया व 4 अन्य लोगो पर प्रकरणर दर्ज किया गया है।