क्राइम रिपोर्टर // असलम खान (शहडोल // टाइम्स ऑफ क्राइम)
क्राइम रिपोर्टर से सम्पर्क : 9407170100
क्राइम रिपोर्टर से सम्पर्क : 9407170100
शहडोल। आरक्षक बनने के लिए 1935 उम्मीदवार लिखित परीक्षा मे शामिल हुए । जबकि 84 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे । लिखित परीक्षा आईजी डां पीआर माथुर , डीआई जी राजा बाबू सिंह , पुलिस अधीक्षक सुधीर लाड , आर आई संतोष शुक्ला , के मार्र्ग दर्शन मे रविवार के सरस्वती उमावि मे सम्पन्न हुई । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहडोल । , डिंडौरी , उमरिया , अनूपपूर के कुल 149 पदो के विरूद्ध 1851 परीक्षर्थी शामिल हुए । शारिरिक प्रवीणता एवं दक्षता मे कुल 1 हजार 932 उम्मीदवार पात्र पाए गए । जिनमे से 25 नगर सैनिक भी रहे पाए गए । जिन्हें परीक्षा मे बैठने की छूट प्रदान की गई थी इस तरह से 1 हजार 910 मे से 59 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे । आरक्षक जीडी अनसूचित जनजाति के 1046 , जीडी , पिछड़ा वर्ग के 265 , अनारक्षित महिला 1, महिला अनुसूचित जाति 34 , महिला ओबीसी के 6 , पुरूष अनारक्षित 474 उम्मीदवारो को शामिल होना रहा । जिसमे से करीब 95 प्रतिशत उम्मीदवार उपस्थित रहे । मिली जानकारी के अनुसार जेान मे सामान्य आरक्षक मे 149 पद भरे जाने है । जिनमे 23 पद पुरूष एससी , 49 पद पुरूष एसटी , 14 पद ओबीसी पुरूष , 2 पद महिला अनारक्षित 5 पद महिला एसटी 2 पद महिला ओबीसी , 54 पद पुरूष अनारक्षित के है । परीक्षा देने के बाद उम्मीदवार काफी खुश रहे । एक उम्मीदवार ने बताया कि पेपर चार सेटेा मे आए थे , सभी छात्रो को सीरियल के अनुसार ए , बी, सी, डी प्रश्र पर उपलब्ध कराए गए थे ।