क्राइम रिपोर्टर // वसीम बारी (रामानुजगंज //टाइम्स ऑफ क्राइम)
रिपोर्टर से सम्पर्क : 9575248127
रिपोर्टर से सम्पर्क : 9575248127
रामानुजगंज। वक्फ बोर्ड सरगुजा अध्यक्ष बदरूजमा खान और भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष गुलाम नबी अन्सारी द्वारा आयेजित एक पत्रकारवार्ता में विषेसकर मुस्लिम युवाओं से गुजारिष की है कि शराब दुकान आबंटन प्रक्रिया में भाग न लें तथा इस ब्यवसाय से दुर रहें। उक्त जानकारी बदरूजमा खान और गुलाम नबी अन्सारी ने एक पत्रकारवार्ता में दी। उन्होने बताया कि ईस्लाम धर्म में न केवल शराब पिना हराम है बल्कि शराब की खरीद फरोख्त में षामिल होना भी हराम है। र्कूआन शरीफ में इसे बडा गुनाह बताया गया है। हमारे पैगम्बर ने फरमाया है कि जो शख्स शराब पीता है उसकी बंदगी कबूल नही होती है। शराब की कमाई धार्मिक कार्य तक में लगाना मना है। साथ ही शराब के लिए अपनी दूकान या जमीन किराये से देना भी गुनाह है। छत्तीसगढ के कई जिलों में आबकारी विभाग द्वारा आमंत्रित शराब ठेकों में मुस्लिम युवक आवेदन कर रहें हैं। उन सभी से बदरूजमा खान और गुलाम नबी अन्सारी ने गुजारिश की है कि मुस्लिम युवा शराब दूकान आबंटन प्रक्रिया में भाग न लें तथा इस व्यवसाय से दूर रहें।