क्राइम रिपोर्टर // असलम खान(शहडोल // टाइम्स ऑफ क्राइम)
क्राइम रिपोर्टर से सम्पर्क : 9407170100
क्राइम रिपोर्टर से सम्पर्क : 9407170100
शहडोल । 17 फरवरी को जमुई निवासी छात्रा जो शासकीेय उच्चतर मा. विद्यालय धु्ररवार में कक्षा 9वीं में पढ़ती थी। जो जमुई निवासी युवक के द्वारा आये दिन स्कूल जाते समय छात्रा को रास्त मे ंछेड़ा करता था।
जिसके कारण छात्रा परेशान होकर अपने माता - पिता को बताया कि नितेश सिंह हमेशा मुझे रास्ते में अपशब्द व छेड़-छाड़ करता है। छात्रा की मां इस घटना कि शिकायत यवुक के पिता से करनी चाही किन्तु युवक के घर में कोई नहीं मिला। वहीं युवक छात्रा से छेड़ - छाड़ करता रहा और हद तो तब हो गया कि जब छात्रा अपने विद्यालय के कक्षा में बैठी थी ओैर युवक कक्षा के अन्दर घुस कर छात्रा को अपशब्द बोल कर छेड़ -छाड़ की, जिससे तंगआकर छात्रा ने 23 फरवरी को अपने घर में छत के ऊपर फन्दा डाल कर लटग गई और छात्रा की मृत्यु हो गई। उमेश प्रसाद लोधी निवासी जमुई द्वारा बताया गया कि घटना के दिन मेरी पुत्री घर में अकेली थी, मेरी पत्नि व मैं घर के अन्य कामों में लगे थे और घर में कोई नहीं था उसी समय मेरी पुत्री खुदकुशी कर ली। इस घटना कि शिकायत कोतवाली शहडोल में उसी दिन किया गया है। तथा पुलिस के द्वारा पंचनामा बना कर जिला अस्पताल में पोस्टर्माडम करा दिया गया। पिता के द्वारा बताया गया कि पुत्री कि मौत किस कारण से हुई यह जानकारी थाना को नहीं दिया गया। और बताया गया कि मेरी पुत्री को किसी तरह का कोई तकलीफ घर में नही था। तथा युवक के द्वारा फोन व रास्ते में तंग कर ने ेके कारण ही मेरी पुत्री आत्महत्या करने को मजबूर हो गई
जिसके कारण छात्रा परेशान होकर अपने माता - पिता को बताया कि नितेश सिंह हमेशा मुझे रास्ते में अपशब्द व छेड़-छाड़ करता है। छात्रा की मां इस घटना कि शिकायत यवुक के पिता से करनी चाही किन्तु युवक के घर में कोई नहीं मिला। वहीं युवक छात्रा से छेड़ - छाड़ करता रहा और हद तो तब हो गया कि जब छात्रा अपने विद्यालय के कक्षा में बैठी थी ओैर युवक कक्षा के अन्दर घुस कर छात्रा को अपशब्द बोल कर छेड़ -छाड़ की, जिससे तंगआकर छात्रा ने 23 फरवरी को अपने घर में छत के ऊपर फन्दा डाल कर लटग गई और छात्रा की मृत्यु हो गई। उमेश प्रसाद लोधी निवासी जमुई द्वारा बताया गया कि घटना के दिन मेरी पुत्री घर में अकेली थी, मेरी पत्नि व मैं घर के अन्य कामों में लगे थे और घर में कोई नहीं था उसी समय मेरी पुत्री खुदकुशी कर ली। इस घटना कि शिकायत कोतवाली शहडोल में उसी दिन किया गया है। तथा पुलिस के द्वारा पंचनामा बना कर जिला अस्पताल में पोस्टर्माडम करा दिया गया। पिता के द्वारा बताया गया कि पुत्री कि मौत किस कारण से हुई यह जानकारी थाना को नहीं दिया गया। और बताया गया कि मेरी पुत्री को किसी तरह का कोई तकलीफ घर में नही था। तथा युवक के द्वारा फोन व रास्ते में तंग कर ने ेके कारण ही मेरी पुत्री आत्महत्या करने को मजबूर हो गई