क्राइम रिपोर्टर // असलम खान(शहडोल // टाइम्स ऑफ क्राइम)
क्राइम रिपोर्टर से सम्पर्क : 9407170100
क्राइम रिपोर्टर से सम्पर्क : 9407170100
शहडोल । शराब के नशे मे धुत एक युवक आज देा मासूम बालिकाअेा को बहला कर उद्यान में ले गया और उनके साथ दुष्कर्म करने के प्रयास में था। लेकिन बालिकाओं के परिजन उन्हें ढूंढते हुए उद्यान जा पहुंचे और उन्हेानें शरबी युवक को धर दबोचा। इसी बीच हल्ला सुनकर भीड़ भी एकत्र हो गई और सबने शराबी की जमकर धुनाई कर दी। बाद मे उसे जी आर पी के हवाले भी कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि आरेापी युवक का नाम पंकज कटारे है, जो शहर स्थित जैन मंदिर के पास का निवासी है। जीआर पी ने बताया कि रेलवे कांलोनी में निवासी दो रेल कर्मचारियों की लड़कियां दोपहर एक बजे अपने घर के सामने खेल रही थी। इनमे से एक की उम्र साढ़े तीन साल और दूसरे की उम्र चार साल है। आरेापी के विरूद्ध जी आर पी नेधारा 511 व 376 के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफतार कर लिया गया है। च
मुमकिन है -
मुमकिन है -
हिंसा को रोकना
शहडोल । महिलाओं पर होने वाली हिंसा का अंत मुमकिन है। जरूरत इस दिशा मे मिलकर काम करने की है अपने निजी जीवन और आस पास होने वाली हिंसा को पहचान कर इस पर रोक लगाने की कोशिश भी करनी चाहिए। हमें इस बात को भी समझना होगा कि हम कहीं महिलाओं पर होने वाली हिंसा को बढ़ावा तो नही दे रहे है। वह यह बात विश्वास स्वयंसेवी संगठन द्वारा आज महात्मा गांधी स्टेडियम में आयेाजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए वक्ताओ ने कहीं। कार्यशाला को संबेाधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि घरेलु हिंसा का सबसे ज्यादा असर का स्कूलो मे पढऩे वाले बच्चो में होता है, इसलिए शैक्षणिक संस्थाओं के पाठ्यक्रमों मे भी इससे संबंधित जानकारी दी जानी चाहिए। हिंसा को रोकने शिक्षकों को भी अपनी भूमिका निभानी होगी। आयेाजक काजी इख्तियार ने बताया कि यह अभियान दक्षिण एशिया के छह देशों मे छह साल तक चलेगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत महिलााओं के प्रति होने वाली हिंसा व भेद भाव को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होने घरेलू हिंसा के संबंध में विस्तार से जानकारी भी दी