बैतूल // राम किशोर पंवार (टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से सम्पर्क : 74895 92660
toc news internet channal
प्रतिनिधि से सम्पर्क : 74895 92660
toc news internet channal
बैतूल।
बैतूल जिले की मुलताई तहसील मुख्यालय पर बहुचर्चित पाइप चोरी कांड मामले में आखिरकार आईजी के निर्देश के बाद एसपी आरएल प्रजापति ने मुलताई थाना प्रभारी विल्सन मैनुअल को लाइन अटैच कर दिया गया है। वहीं थाने में पदस्थ एएसआई आरएस मिश्रा को भी लाइन हाजिर होने के निर्देश दिए गए हैं। विगत 28 दिनों से सर्वदलीय मंच पुलिस अधिकारियों पर | |
कार्रवाई की मांग को लेकर क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठा हुआ था। इस कार्रवाई के बाद आंदोलनकारियों में हर्ष व्याप्त है। पाइप कांड मामले में चौतरफा निंदा झेल रहे थाना प्रभारी विल्सन मैनुअल लाइन अटैच किए जाने के दो दिन पहले ही विशेष अवकाश लेकर बाहर चले गए हैं। एसपी आरएल प्रजापति ने बताया कि दोनों अधिकारियों को लाइन में हाजिर होने के निर्देश दिए गए हैं।
|