बिलासपुर ! पारिवारिक कलह से तंग आकर पति ने अपनी पत्नी और और तीन बच्चों को कीटनाशक दवा पिला दिया और मरने के लिए स्वयं भी जहर पी लिया। सभी को सिम्स में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया है। पति-पत्नी की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
घटना चकरभाठा थानांतर्गत ग्राम सैदा की है। सैदा गांव के सूर्यवंशी मोहल्ला निवासी पवन कुमार केलकर 28 वर्ष का कई दिनों से अपनी पत्नी अंजनी 26 वर्ष के साथ अंदरूनी पारिवारिक कलह चल रहा था। बीती रात भी पति-पत्नी के बीच कुछ विवाद हुआ। बताया जा रहा है कि आज सुबह पवन, पत्नी अंजनी और बेटी पूजा 6 वर्ष, नेहा 4 वर्ष और पुत्र आदित्य ढाई वर्ष को लेकर सैदा के खार की ओर गया। वहां उसने पानी में कुछ मिलाकर पत्नी, अंजनी, बेटी पूजा नेहा और पुत्र आदित्य को खिलाया और स्वयं भी वहीं पानी पी लिया। थोड़ी देर वहीं बैठे रहे, कुछ देर बाद पवन, अंजनी, नेहा और आदित्य वहीं खार पर ही बेहोश हो गए।इसकी खबर परिजनों और गांव वालों को लगी। सभी लोग खेत की ओर गए। सभी वहां बेहोश पड़े थे। आनन-फानन में सभी को सिम्स में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया। बताया जा रहा है कि पवन और अंजनी की हालत चिंताजनक बनी हुई है। बताते हैं कि जब पवन खेत में कीटनाशक दवा पानी के साथ मिलाकर और ग्लूकोस बिस्किट पत्नी और बच्चों को दे रहा था, तभी बड़ी लड़की पूजा ने पिता के डर से पीने के बाद दादी को इसकी जानकारी दी। थोड़ी देर बाद पूजा भी बेहोश हो गई। अंतत: परिजनों ने गांव वालों की मदद से पवन, अंजनी, पूजा, नेहा और आदित्य को सिम्स में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया। घटना स्थल से पुलिस को पानी बाटल पारले जी बिस्किट और आधा लीटर कीटनाशक दवा प्रोवेनोफॉस की खाली केन मिला है।
घटना चकरभाठा थानांतर्गत ग्राम सैदा की है। सैदा गांव के सूर्यवंशी मोहल्ला निवासी पवन कुमार केलकर 28 वर्ष का कई दिनों से अपनी पत्नी अंजनी 26 वर्ष के साथ अंदरूनी पारिवारिक कलह चल रहा था। बीती रात भी पति-पत्नी के बीच कुछ विवाद हुआ। बताया जा रहा है कि आज सुबह पवन, पत्नी अंजनी और बेटी पूजा 6 वर्ष, नेहा 4 वर्ष और पुत्र आदित्य ढाई वर्ष को लेकर सैदा के खार की ओर गया। वहां उसने पानी में कुछ मिलाकर पत्नी, अंजनी, बेटी पूजा नेहा और पुत्र आदित्य को खिलाया और स्वयं भी वहीं पानी पी लिया। थोड़ी देर वहीं बैठे रहे, कुछ देर बाद पवन, अंजनी, नेहा और आदित्य वहीं खार पर ही बेहोश हो गए।इसकी खबर परिजनों और गांव वालों को लगी। सभी लोग खेत की ओर गए। सभी वहां बेहोश पड़े थे। आनन-फानन में सभी को सिम्स में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया। बताया जा रहा है कि पवन और अंजनी की हालत चिंताजनक बनी हुई है। बताते हैं कि जब पवन खेत में कीटनाशक दवा पानी के साथ मिलाकर और ग्लूकोस बिस्किट पत्नी और बच्चों को दे रहा था, तभी बड़ी लड़की पूजा ने पिता के डर से पीने के बाद दादी को इसकी जानकारी दी। थोड़ी देर बाद पूजा भी बेहोश हो गई। अंतत: परिजनों ने गांव वालों की मदद से पवन, अंजनी, पूजा, नेहा और आदित्य को सिम्स में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया। घटना स्थल से पुलिस को पानी बाटल पारले जी बिस्किट और आधा लीटर कीटनाशक दवा प्रोवेनोफॉस की खाली केन मिला है।