सिटी चीफ // आनंद कुमार नेमा (अन्नू भैया)
(नरसिंहपुर // टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से संपर्क:- 94246 44958
(नरसिंहपुर // टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से संपर्क:- 94246 44958
नरसिंहपुर । नरसिंहपुर जिला मुख्यालय तेंदूखेड़ा में घटिया निर्माण कार्यों की अंधेरगर्दी और कुंभकर्णी नींद में सोये प्रशासन का जीता जागता उदाहरण तेंदूखेड़ा के अलावा शायद और कहीं देखने नही मिलेगा। जहां लाखों रूपये की लागत से हो रहे नेता जी सुभाष चंद्र बोस बड़े ग्राउंड स्टेडियम की निर्माणाधीन दीवालें मामूूली से झौंके में ही एक के बाद एक धराशायी होती चली जा रही है और खबर समाचार पत्रों में छपने के बाद प्रशासन को मालूम चल पाता है कि स्टेडियम की दीवाल गिर गयी। जिसका प्रमुख कारण जन चर्चा का विषय बना हुआ है कि लोक निर्माण खेल विभाग और ठेकेदार के बीच सीधी सांठगांठ होना है। स्मरण रहे कि विगत २३ मई की रात्रि में चली तेज हवा के कारण स्टेडियम की एक सामने वाली दीवाल धराशाही हो गयी थी सुबह किसी को पता न चले और प्रात: काल ही ठेकेदार ने दीवाल में प्रयुक्त किये गये घटिया सामग्री रफ मटेरियल को त्वरित ट्रेक्टरों ट्रालियों के माध्यम से फिकवा कर घटिया निर्माण कार्य का पाप छिपाना चाहा था। दीवाल गिरने के बाद जब समाचार पत्रों में खबर छपी थी तब खेल विभाग के अधिकारियों का पता चला था कि खेल एवं युवक कल्याण विभाग की ४० लाख रूपये की लगात से बन रही स्टेडियम की दीवाल जमीदोज हो गयी है। लोक निर्माण के विभाग के अधिकारी मौके पर तक नहीं पहुंचे जिनके माध्यम से काम हो रहा है। गत दिवस पुन: शाम को तेज बारिश के साथ आंधी आई जिसमें इसकी दूसरी तरफ की दीवाल पुन: धराशाही हो गयी। एक के बाद एक इस तरह दीवालों का गिरना पहली बारिश और झौंकों में गिरना आखिर किस बात को इंगित करता है। भगवान न करें कि किसी प्रतियोगिता के चलते तेज हवा चले और खिलाड़ी युवा दर्शक दीवाल के पास न पहुंचे नहीं तो गंभीर हादसा घटित होने से कोई नहीं टाल सकता।