सिटी चीफ // आनंद कुमार नेमा (अन्नू भैया)
(नरसिंहपुर // टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से संपर्क:- 94246 44958
नरसिंहपुर । नरसिंहपुर। बीते दिवस करेली थाना अंतर्गत ग्राम छीतापार निवासी एक दर्जन आदिवासी समाज के लोगों द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की गयी कि दाह संस्कार की जमीन पर अवैधानिक तरीके से मुस्लिम समाज के लोगों ने कब्जा कर लिया है जिसे मुक्त कराया जाये। कलेक्ट्रेट भवन पहुंचे ग्राम के नारायण गौंड, रामकुमार गौंड, संतराम, अखिलेश, हाकम सिंह, परषोत्तम, बलराम, मुन्नालाल, भूरे गौंड़, छोटेलाल गौंड़ ने कलेक्टर को बताया कि ग्राम मौजा छीतापार खसरा नंबर ५०/१ रकबा ३ एकड़ जमीन पर हम सभी आदिवासियों का श्मशान घाट पिछले कई वर्षों से बना था, हमारे पूर्वज भी उक्त श्मशान घाट पर अंतिम दाह संस्कार करते चले आ रहे है। उक्त श्मशान की जमीन पर मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा रकबा ३ एकड़ में कब्जा कर तार बाउड्री कर ली है जिसके कारण हम आदिवासियों के लिए अंतिम दाह संस्कार हेतु कोई जमीन नहीं बची है। मुस्लिम समाज ने उक्त स्थल को जबरदस्ती कब्रस्तान बना लिया है और हम लोगों को घुसने नहीं दे रहे है। इस बात को लेकर ग्राम में तनाव की स्थिति बनी हुई है। अत: उक्त प्रकरण की सूक्ष्मता से जांच करवाकर हम आदिवासियों को न्याय दिलाये।
(नरसिंहपुर // टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से संपर्क:- 94246 44958