सिटी चीफ // आनंद कुमार नेमा (अन्नू भैया)
(नरसिंहपुर // टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से संपर्क:- 94246 44958
(नरसिंहपुर // टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से संपर्क:- 94246 44958
नरसिंहपुर । जिला मुख्यालय पर अंधाधुंध ढंग से लगाए गए विभिन्न कपंनियों के नेटवर्क टॉवरों ने आसपास रहने वाले नागरिकों के स्वास्थ्य पर अनचाहा खतरा पैदा कर दिया है तो इस दिशा में नगरपालिका का उदासीन रवैया भी नागरिकों की मुसिबतों को और बढ़ा रहा है। शहर में तेजी से मोबाइल धारकों की संख्या बढ़ रही है उसी रफ्तार से नेटवर्क कंपनियां जगह-जगह पर टॉवरों को लगा रही है इसमें नियम कायदों को ताक पर रखा जा रहा है हालात यह है कि कुछ दिनों के दौरान शहर में अनेक अवैध टॉवर लगाए जा चुके है जिनकी हर जानकारी नगर पालिका के पास है शहर में जिधर नजर दौड़ाओं टॉवर विभिन्न नेटवर्क कंपनियों के लगे हुए है जिनमें से कई टॉवर नियम और मापदंडों को ताक पर रखकर लगाए गए है। कई टॉवरों को कमजोर मकानों की छत पर भी खड़ा कर दिया गया है जो किसी भी दिन हादसे का कारण बन सकते है कई लोगों ने किराए के लालच में अपने घर आंगन और घर की छतों पर इन टॉवरों को लगाने की इजाजत दे दी है जबकि नगर पालिक को इस बारे में किसी तरह की सूचना नहीं दी गयी है। बावजूद इसके नपा प्रशासन को बकायदा पूरी जानकारी है कि किस कंपनी का टॉवर किस क्षेत्र में लगा है और किस कंपनी के टॉवरों को अवैध रूप से खड़ा किया गया है और किस नियम को तोडकर इस टॉवर को लगाया गया है। इस संबंध में टॉवर को लगाने वालां पर नपा के अधिकारी कार्यवाही करने की बात तो कह रहे है वहीं दूसरी तरफ उन्होंने अभी तक इस संबंध में कोई ठोस कार्यवाही नहीं की है।