जिला प्रतिनिधि //रामकिशोर पंवार (बैतूल//टाइम्स ऑफ क्राइम)
जिला प्रतिनिधि से सम्पर्क 93023 02479
Present by : toc news internet channalनेशनल हाइवे 69 पर स्थित मिशनरी द्वारा संचालित यहां के चिकित्साल में दो जुलाई को ऑपरेशन से जन्मी दो जुड़वा बेटियों को उसके माता-पिता ने प्रबंधन को दान कर दिया है। 50 रूपए के स्टांप पर दान पत्र लिखा गया है। जिसमें जुड़वा बेटियों के परिवरिश नहीं कर पाने का हवाला माता-पिता ने दिया है। अब इन जुड़वा बेटियों का इलाज पाढर अस्पताल प्रबंधन अपने खर्चे से कराएगा। चिचोली ब्लॉक के ग्राम चूढिया निवासी माया पति हरिराम यादव ने पाढर अस्पताल में दो जुड़ी बेटियों को ऑपरेशन से जन्म दिया है। बेटियो के दोनों पैर और छाती जुड़े हुए हैं। सिर और हाथ अलग है। जुड़वा बेटियों की परवरिश करने में नाकाम माता-पिता ने इन्हें अपनी मर्जी से अस्पताल प्रबंधन को दान कर दिया है। दान पत्र 50 रूपए के स्टांप पर लिखा गया है, जिसमें माता-पिता ने लिखा कि हम दोनों बेटियों का पालन-पोषण करने में समर्थ नहीं है। पाढर चिकित्सालय प्रबंधन ही अब इनका इलाज और देखरेख करेगा। बेटियों की मृत्यु होने पर भी माता-पिता को कोई आपत्ति नहीं होगी। इस संबंध में चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ राजू चौधरी ने बताया कि माता-पिता ने जुड़ी बेटियों को अस्पताल को दान कर दिया है। नई सिटी स्केन मशीन के आते ही इनका इलाज शुरू किया जाएगा।