आम आदमी पार्टी ने आलोक अग्रवाल को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में घोषित किया |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ गाडरवारा // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
गाडरवारा। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है आम आदमी पार्टी ने मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का भी ऐलान कर दिया है जिसमें आलोक अग्रवाल को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में घोषित किया है.
यह जानकारी गाडरवारा विधानसभा प्रभारी सतीश लवानिया ने एएनआई न्यूज़ इंडिया प्रतिनिधि से बात करते हुए बताइए और कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मध्यप्रदेश में पार्टी के चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया है उन्होंने इस मौके पर पार्टी के मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में प्रदेश अध्यक्ष आलोक अग्रवाल को आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित किया उन्होंने कहा कि आलोक अग्रवाल को मुख्यमंत्री के रूप में चयन कर पार्टी ने प्रदेश के कार्यकर्ताओं के उत्साह को दुगना कर दिया है
आगामी चुनाव में आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकार जो कि भ्रष्टाचार और लूट की सरकार है उसे उखाड़ कर मध्यप्रदेश में आम आदमी की सरकार स्थापित करेंगे मध्यप्रदेश को बदलने के अपने संकल्प को पूरा करने के लिए मध्यप्रदेश में आम आदमी की सरकार जनता के सहयोग से बनाएंगे उन्होंने बताया कि इंदौर में आलोक अग्रवाल के मुख्यमंत्री प्रत्याशी के नाम पर मोहर लगी और इस मौके पर अग्रवाल की ओर से स्टांप पेपर पर नोटरी कर एक शपथ पत्र वादों के शपथ पत्र की प्रति संलग्न है
जारी किया गया इस शपथ पत्र में पार्टी की सरकार बनने के बाद किए जाने वाले 30 सबसे महत्वपूर्ण कामों का वादा किया गया है इनमें किसानी बिजली रोजगार पानी आदिवासी पेंशन और कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों पर किए जाने वाले कामों से संबंधित बातें शामिल हैं विधानसभा गाडरवाड़ा प्रभारी सतीश लवानिया ने बताया कि केजरीवाल 15 जुलाई को इंदौर के अग्नि देवी मैदान परदेसी पुरा में पार्टी के पदाधिकारियों के सम्मेलन में शामिल होने आए थे।
वे करीब 8 घंटे इंदौर में रहे इस दौरान पूरा इंदौर आम आदमी में हो गया था इस दौरान केजरीवाल ने मध्यप्रदेश सरकार के समक्ष प्रस्ताव रखा कि शिवराज सिंह चौहान के 15 साल और आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के 3 साल के कामों पर खुले मंच पर जनता के आमने सामने बहस हो जाए जनता तय कर लेगी अगर आपने 15 साल में ज्यादा काम किए तो आपका हक बनता है कि आप 5 साल और शासन करें लेकिन अगर हमारे 3 साल भारी पड़े तो आलोक अग्रवाल को मुख्यमंत्री बनने का हक है
सतीष लवानिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी हिंदू मुस्लिम या मंदिर-मस्जिद की राजनीति नहीं करती हम शिक्षा स्वास्थ्य सड़क बिजली पानी रोजगार किसानी एवं महिला सुरक्षा के लिए काम करने वाले लोग हैं हमारे उद्देश्य सत्ता को बदलना है नहीं बल्कि व्यवस्था को बदलना है व्यवस्था को बदलने के लिए सत्ता हासिल करना जरूरी है और आगामी विधानसभा चुनाव में जनता की मदद से आम आदमी पार्टी इस भ्रष्ट सत्ता को उखाड़ फेंकेगी और आम आदमी का राज स्थापित करेगी।
No comments:
Post a Comment