TOC NEWS @ www.tocnews.org
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के दौरे पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ आए तो परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए उन्होंने कई तीर भी छोड़े। विपक्ष पर हमलावर होते हुए उन्होंने देश के बड़े व्यापारी घरानों से अपने और विपक्ष के संबंधों को लेकर कई हमले किए। इसी बीच उन्होंने अमर सिंह का जिक्र भी किया जिन्होंने अब खुलकर प्रधानमंत्री की वकालत की है और सीधे-सीधे हमला कांग्रेस के ऊपर हमला किया है।
पीएम मोदी ने अमर को बापू की याद दिलाई
पीएम ने कहा था, व्यापारियों का सम्मान हो
उन्होंने इसके बाद चुटकी लेते हुए कहा कि अमर सिंह के पास सभी की हिस्ट्री है। उन्होंने कहा था कि महात्मा गांधी को बिड़ला परिवार के साथ खड़े होने में संकोच नहीं था क्योंकि उनकी नीयत साफ थी। उन्होंने कहा था कि उद्योगपतियों की भूमिका भी राष्ट्र निर्माण में किसानों जितनी अहम होती है। इसलिए उनका सम्मान होना चाहिए।
इस अमर-कथा के क्या मायने?
No comments:
Post a Comment