TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 7999057770
जबलपुर। थाना कटंगी अन्तर्गत चैकी बेलखाडू में आज दिनाॅक 30-07-18 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि 14 मील बस स्टाॅप पर ग्राम थूहा निवासी परम सिंह लेाधी एवं पडरिया निवासी उत्तम सिंह अपने बैगो के अंदर पैकिटो मे मादक पदार्थ गांजा लिये किसी ग्राहक के इंतजार में खडे है, यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथों पकडे जायेगे।
सूचना पर तत्काल योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गयी मुखबिर के बतायेनुसार हुलिये के 2 व्यक्ति 14 मील बस स्टाॅप के पास बैग लिये खडे दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकडा एवं नाम पता पूछा तो अपना नाम परम सिंह लोधी उम्र 30 निवासी थूहा एवं उत्तम ंिसह उम्र 32 वर्ष निवासी पडरिया बताये । जिन्हें सूचना से अवगत कराते हुये दोनो के हाथ मे लिये हुये बैग की तलाशी ली तो दोनो बैगों में गांजा रखे हुये मिले, एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही कर तौल करने पर दोनो बैगों मे 4-4 किलो गांजा कुल 8 किलो होना पाया गया जिसे जप्त करते हुये दोनो आरोपियो के विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
इसी प्रकार थाना शहपुरा में आज दिनाॅक 30-7-18 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम घुन्सौर मे शुगर मिल के सामने 2 लडके बैग एवं सफेद रंग की बोरी लिये हुये खडे है सूचना पर तत्काल मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देते हुये मुखबिर के बताये हुलिये के युवकों को घेराबंदी कर पकडा गया, जिन्होने पूछताछ पर अपने नाम रामसिंह गौड उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम लालपुरा थाना जबेरा एवं सत्येन्द्र यादव उम्र 26 वर्ष ग्राम सुनकर थाना जबेरा बताये ।
सूचना से अवगत कराते हुये रामसिंह गौड के बैग एवं सत्येन्द्र यादव की बोरी की तलाशी ली गयी तो बैग एवं बोरी मे गांजा रखा मिला जो तोैल करने पर 14 किलो होना पाया गया। एनडीपीएस एक्ट प्रावधानों के तहत विधिवत दोनो आरोपियेा के विरूद्ध 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहाॅ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध मे पूछताछ जारी हैे।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर अमित सिंह (भा.पु .से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर कडी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है दिये गये निर्देशों के तहत अति. पुलिस अधीक्षक ( ग्रामीण) डाॅ. रायसिंह नरवरिया के मार्गदर्शन में एस.डी.ओ.पी. पाटन श्रीमति भावना मरावी द्वारा संभाग के थाना प्रभारियों को सूचना संकलित कर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरोपियेा को चिन्हित कर कार्यवाही किये जाने हेतु लगाया गया था।
आरोपियो की गिरफ्तारी थाना प्रभारी कटंगी श्री राकेश तिवारी, थाना प्रभारी शहपुरा उनि रविशंकर उपाध्याय, चैकी प्रभारी बेलखाडू उनि राजकुमार तिवारी, एवं थाना शहपुरा तथा कटंगी में पदस्थ सउनि बी.पी. मरावी, आरक्षक प्रताप गुर्जर, देशपाल, रामनरेश, नीरज राजपूत, एवं महेन्द्र प्रताप थाना बेलखेडा की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment