भोपाल में कोलार डैम में फंसी थी कार, अंदर से निकले स्टूडेंट्स के 6 शव |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
भोपाल। बर्थडे पार्टी मनाने कोलार डैम गए 6 कॉलेज स्टूडेंट्स की दर्दनाक मौत हो गई। सभी कार में बैठे थे। एक अंधे मोड़ पर वो हादसे का शिकार हुए। कार असंतुलित होकर नाले में गिर गई। सारी रात स्टूडेंट्स के शव कार के अंदर नाले में फंसे रहे। सोमवार सुबह लोगों ने जब कार को नाले में देखा तब पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कार निकलवाई तो उसमें 6 शव मिले।
मृतकों के नाम अभिजीत राठौर,गौरव साहू, पंकज साहू, रंजीत साहू, रजनीश और आकाश की हैं। ये सब एक कार में सवार होकर आकाश का जन्मदिन मनाने कोलार डैम गए थे। जन्मदिन का जश्न मनाकर लौट रहे थे कि रास्ते में डैम के एकदम बगल में एक शार्प टर्निंग पर गाड़ी असंतुलित होकर नीचे नाले में जा गिरी। नाले में पानी भरा था और कार लॉक हो गयी। पहाड़ी पर से गिरने के कारण कार में सवार युवकों को गहरी चोट आयी और सभी की मौके पर ही मौत हो गयी।
घटना का पता सुबह चला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी को गहरे नाले में से बाहर निकाला। सभी युवकों की लाशें कार में फंसी हुई थीं और बुरी तरह क्षत-विक्षत थीं। हादसे में मारे गए सारे युवक भोपाल और विदिशा के रहने वाले हैं। आकाश बिजली नगर कॉलोनी में रहता था। इस सीजन में इसी तरह से पानी में डूबने से प्रदेश भर में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। ग्वालियर चंबल में ही 10-12 लोगों की मौत हो चुकी है। ग्यारहवीं पढ़ने वाले एक छात्र अजनाल डैम में डूबने से हुई मौत अशोका गार्डन क्षेत्र का रहने वाला था छात्र
अपने बच्चों का विशेष खयाल कीजिए नदी तालाब और डेमो मैं जाने के लिए रोकें बारिश के सीजन में सावधानी बरतें
No comments:
Post a Comment