‘‘रक्षा संकल्प’’ पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने आज हितकारणी कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलॉजी में किया जनसंवाद |
TOC NEWS @ www.tocnews.com
ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 7999057770
‘‘रक्षा संकल्प’’.... एक संयुक्त पहल, महिला सुरक्षा की दिशा में ....जबलपुर. आज दिनॉक 27-7-18 को दोपहर 12 बजे हितकारणी इंजीनियरिंग कालेज मे पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) के मुख्य आतिथ्य में ‘‘रक्षा संकल्प’’ जनसंवाद कार्यक्रम रखा गया।
आयोजित कार्यकंम मे पुलिस अधीक्षक श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) ने जागरूकता हेतु चलाये जा रहे ‘‘रक्षा-सकल्प’’ अभियान के तहत छात्र-छात्राओं को बढते हुये अपराधों से रोकने तथा उनसे बचने हेतु विद्यार्थियो को अपने उद्बोद्यन के साथ साथ सीधे संवाद भी स्थापित किया। आपने कहा जितने भी यौन सम्बंधित अपराध हो रहे है उसमे कहीं न कहीं अधिकतर पीडित व्यक्ति के परिवार के लोग, आसपास के मित्र एवं पडोसी ही इस तरह के अपराध कर रहे हैं,
कई बार टीचर, ट्यूटर, डाक्टर, के द्वारा भी दुर्व्यवहार करने की बात सामने आयी है, इस तरह का दुर्व्यवहार न हो यह निश्चित तौर पर हम सबकी जिम्म्ेदारी है एक अध्यपक की जिम्मेदारी है, एक अभिभावक की जिम्मदारी है, एक पुलिस अधिकारी की जिम्मेदारी है, एक नागरिक के तौर पर सभी आम नागरिकों की जिम्मेदारी है, जब हम सभी लोग मिलकर इस दिशा में काम करेंगे तो इन विसंगतियों को निश्चित ही दूर किया जा सकता है। आपने कहा कि हमें समाज के भी बदलना होगा एवं स्वयं सजग रहना होगा।
अति. पुलिस अधीक्षक साउथ श्री अरविंद दुबे ने भी विद्यार्थियो को अपराध से बचने के सम्बंध मे विस्तार से जानकारी दी। उ.पु.अ. महिला अपराध श्रीमति मोहंती मरावी ने भी छात्र छात्राओ को अपराध से बचने एवं सजग रहने की हिदायत दी साथ ही समय पर पुलिस को सूचित करने के लिये सभी को टोल फ्री नम्बरो की जानकारी एवं स्वयं का मोबाईल नम्बर भी दिया।
इस अवसर पर हितकारिणी सभा के वरिष्ठ सदस्य प्रोफेसर वाय.सी. उपरीत, महाविद्यालय के डायरैक्टर डॉ सुधीर भट्ट, प्राचार्य डॉ. शैलेष गुप्ता, डीन डॉ. स्मिता श्रीवास्तव, संयोजक वंदना राय एवं सभी विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दिनेश सिंह ठाकुर ने किया।
No comments:
Post a Comment