TOC NEWS @ www.tocnews.org
नरसिंहपुर, कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को हुई जनसुनवाई में जिले के विभिन्न स्थानों से पहुंचे आवेदकों की समस्यायें कलेक्टर अभय वर्मा ने सुनी। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनसुनवाई के प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में तत्परता से करें। प्रकरणों के निराकरण में देरी नहीं होना चाहिये। जनसुनवाई में 283 आवेदन प्राप्त हुये। अपर कलेक्टर जे समीर लकरा ने भी आवेदकों की समस्यायें सुनी और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
जनसुनवाई में विशेष रूप से राजस्व विभाग संबंधी मामले, भूमि से कब्जा हटवाने, रास्ता खुलवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ/ किस्त दिलाने, गन्ना एवं भावांतर की राशि का भुगतान कराने, बीपीएल सूची में नाम जोड़ने, इलाज के लिए सहायता, पुलिस आदि से संबंधित आवेदन आये। पुलिस से संबंधित मामले पुलिस अधीक्षक को भेजे गये। इस अवसर पर एसडीएम महेश कुमार बमनहा, संयुक्त कलेक्टर रमेश कुमार वंशकार, डिप्टी कलेक्टर संघमित्रा बौद्ध, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग आदित्य सोनी, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण रेखा पांचाल, सहायक संचालक गन्ना डॉ. अभिषेक दुबे, जिला प्रबंधक ई- गवर्नेंस राघव रूसिया और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
जनसुनवाई में खला- चांदनखेड़ा के विजय गरीबदास गौंड़ ने रीछ के काटने पर आर्थिक सहायता दिलाने के लिए आवेदन दिया। इस मामले में कलेक्टर ने डीएफओ को समय सीमा में आवश्यक कार्रवाई के लिए कहा। नेगुवां एवं सिमरीबड़ी के ग्रामवासियों ने मुगली से नेगुवां होते हुए सिमरीबड़ी तक ढाई किमी सड़क बनवाने के लिए आवेदन दिया। इस पर कलेक्टर ने महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये। जमुनिया खुर्द के सोबरन सिंह शंकरलाल गौंड़ ने भूमि की अदला- बदली की अनुमति के लिए आवेदन दिया। इस प्रकरण में जिला पंजीयक को निर्देशित किया गया। झामर की रेखा बाई राजकुमार पटैल ने कैंसर के इलाज के लिए आर्थिक सहायता दिलाने के लिए आवेदन दिया। इस आवेदन पर कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये।
आजाद वार्ड कंदेली नरसिंहपुर के 73 वर्षीय महादेव प्रसाद साहू ने बताया कि मेरा बैंक खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की नरसिंहपुर मुख्य शाखा में है। मेरे मोबाइल पर मेरा एटीएम बंद होने का फोन आया। उस अज्ञात व्यक्ति ने मेरा एटीएम नम्बर पूछकर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से धोखाधड़ी कर मेरे बैंक खाते से 99 हजार 879 रूपये निकाल लिये। अज्ञात व्यक्ति की पहचान कर मेरी राशि मुझे दिलाई जावे। इस मामले में कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक को प्रकरण भेजकर आवश्यक कार्रवाई के लिए कहा। बारहाबड़ा के गंगाराम बालाराम ने जूता- चप्पल दुकान के लिए ऋण दिलाने का आवेदन दिया। इस मामले में कार्यपालन अधिकारी अंत्यावसायी को समय सीमा में आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। रीछई, सारसडोल के हेमराज सींग, प्रताप सिंह ठाकुर व अन्य आवेदकों ने ग्राम पंचायत रीछई की वित्तीय अनियमितताओं की जांच कराने के लिए आवेदन दिया। इस मामले में सीईओ जिला पंचायत को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा गया।
जनसुनवाई में मोहद की रामबाई ब्राजलाल ने वसीयत के आधार पर भूमि के रिकार्ड में नाम दर्ज कराने, चीचली के रामजी गोधन सिंह कौरव ने बीपीएल राशन कार्ड बनाने, पत्नी को पेंशन व आवास का लाभ दिलाने, खकरिया की गुड्डी बाई डोमन सिंह गूजर ने पैतृक भूमि पर हुए जबरन कब्जा को हटवाकर ऋण पुस्तिका बनवाने, ग्राम पंचायत कापखेड़ा के ग्राम छीताघाट के महेन्द्र सिंह, मुकेश सिंह, मुरलीधर व अन्य ने आम रास्ता पर बसंत कुमार लोधी द्वारा सीढ़ियां बनाकर अतिक्रमण करने की शिकायत, कंदेली की मुन्नी छिग्गा मेहरा ने अपने पुत्र की मृत्यु पर आर्थिक सहायता दिलाने, सहावन टोला के विशाल कोमल बसोर ने अपनी टपरिया से विनोद बसोर के कब्जे को हटाने, मगरधा शेढ़ की पूना बाई खुमेर सिंह लोधी ने पूरनलाल, मनकलाल लोधी आदि द्वारा रास्ता के लिए बेवजह परेशान करने की शिकायत, अंजसरा की मुनिया बाई नन्हेलाल बसोर ने आलम दम्मा जाटव द्वारा कच्चा मकान तोड़कर कब्जा कर लेने पर कार्रवाई कर मकान वापस दिलाने, ओमप्रकाश लोधी और अन्य आवेदकों ने घाट पिंडरई की मेन सीसी सड़क बनवाने, बौछार की सुनीता बाई चौधरी ने पति की मृत्यु पर जनश्री बीमा की राशि दिलाने, कुम्हड़ी के नदिया टोला खेरे मोहल्ला के निवासियों ने खेरसिंह पटैल व मल्लू पटैल द्वारा वर्षों पुराने रास्ते को अवरूद्ध करने की शिकायत, बंधा के खेत सिंह हल्के ने रास्ता खुलवाने आदि से संबंधित अपने- अपने आवेदन दिये। अन्य आवेदकों ने भी अपनी समस्यायें बताई। इन सभी मामलों में अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा गया।
No comments:
Post a Comment