TOC NEWS @ www.tocnews.org
- लोकसभा स्तर के पदाधिकारी सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष आलोक अग्रवाल समेत मौजूद रहेगा पूरा प्रदेश नेतृत्व
- वाहन रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे आप कार्यकर्ता, किसान, सूखा, बीमा घपला आदि पर देंगे ज्ञापन
*भोपाल/छतरपुर, 29 जुलाई 2018 । आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आलोक अग्रवाल सोमवार 30 जुलाई को छतरपुर में आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रत्याशियों की तीसरी सूची की भी घोषणा करेंगे। श्री अग्रवाल यहां जैन धर्मशाला (डेरा पहाड़ी, पुराना पन्ना नाके के पास) में आयोजित लोकसभा पदाधिकारी सम्मेलन में हिस्सेदारी करेंगे। इस मौके पर श्री अग्रवाल समेत सभी प्रदेश स्तरीय नेता मौजूद होंगे।
इस बारे में जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बुंदेलखंड जोन के प्रभारी अमित भटनागर ने बताया कि 15 जुलाई को इंदौर में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश अध्यक्ष आलोक अग्रवाल को पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित किया है। इस घोषणा के बाद आलोक अग्रवाल पहली बार छतरपुर पहुंच रहे हैं। पदाधिकारी सम्मेलन के बाद श्री अग्रवाल 3 बजे प्रेस को संबोधित करेंगे। इसके बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन स्थल से वाहन रैली के रूप में कलेक्ट्रेट की ओर प्रस्थान करेंगे और किसानों की स्थिति, सूखा एवं प्रधानमंत्री बीमा राशि में हुए घोटाले के संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे।
उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी स्वच्छ और ईमानदारी राजनीति के लिए युवाओं, किसानों, महिलाओं समेत समाज के सभी तबकों की राजनीति में भागीदारी की समर्थक है। इसके लिए प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया को भी पूरी तरह पारदर्शी रखा गया है। आम आदमी पार्टी प्रदेश में पूरी मजबूती से प्रदेश की सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और लूट और भ्रष्टाचार की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकेंगी। उन्होंने बताया कि पार्टी ने गत 26 जून को भोपाल में 20 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी। इसके बाद 6 जुलाई को ग्वालियर में दूसरी सूची जारी की गई, जिसमें 19 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी छतरपुर में 30 जुलाई को दो दर्जन से ज्यादा विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा करेगी।
*पूरा प्रदेश नेतृत्व शामिल होगा पदाधिकारी सम्मेलन में*
आम आदमी पार्टी के लोकसभा स्तरीय पदाधिकारी सम्मेलन एवं प्रत्याशियों की घोषणा के मौके पर प्रदेश अध्यक्ष आलोक अग्रवाल एवं प्रदेश उपाध्यक्ष अमित भटनागर के अलावा प्रदेश संगठन मंत्री और भोपाल एवं रीवा जोन के प्रभारी पंकज सिंह, प्रदेश सचिव दुष्यंत दांगी, प्रदेश संगठन सचिव और इंदौर जोन के प्रभारी युवराज सिंह, प्रदेश संगठन सचिव एवं ग्वालियर जोन के प्रभारी हिमांशु कुलश्रेष्ठ, प्रदेश संगठन सचिव एवं जबलपुर जोन के प्रभारी मुकेश जायसवाल, उज्जैन जोन के प्रभारी इंद्र विक्रम सिंह, प्रत्याशी चयन समिति की प्रभारी चित्तरूपा पालित, आप युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष निशांत गंगवानी, लोकसभा प्रभारी मनीष भटनागर एवं युवा शक्ति के बुंदेलखंड जोन प्रभारी केश कुमार राजपूत समेत अन्य कई प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी शामिल होंगे.
No comments:
Post a Comment