TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 7999057770
जबलपुर । थाना गोसलपुर में विनोद कुमार श्रीवास्तव उम्र 46 वर्ष निवासी गांधीग्राम गोंसलपुर ने लिखित शिकायत की कि वह सामाजिक एवं राजनैनिक गतिविधियों में सक्रीय रहता है, एवं इन्वेस्टमेंट एंव ठेकेदारी का काम करता है। इसी सिलसिल मे 5 वर्ष पूर्व बाईवें्रट प्लाटस प्रा्रईवेट लिमिटेड के संचालक /डायरेैक्टर संजय वसानी एवं उनकी पत्नि डायरेक्टर कशिश वसानी उससे आकर मिले और बताया कि उनकी कम्पनी प्लाट को डेवलप कर विक्रय करती है।
वे देानो कम्पनी के सक्रीय संचालक एवं मालिक है दोनेा ने कहा यदि वह प्लाट डेवलप करके बेचने में इन्वेस्ट करता है, तो बहुत उचे दरो का रिटर्न वापस आयेगा, दोनो के दिखाये हुये झूठे सपनो मे फंस कर उसने उक्त कम्पनी मे पैसा निवेश कर दिया था । दिनाॅक 24-8-15 श्रीमति कशिश ने उसे निवेश के लाभांश के रूप में 15 लाख रूपये का चैक दिया था जो बैंक में लगाने पर राशि न होने की वजह से अनादरित हो गया था तब उसने उक्त कम्पनी के मालिकों के नोटिस जारी करवाये थे जिस पर भी दोनेा के द्वारा पेमेंट को चुकाने मे कोई रूचि न दिखाने पर उसने दोनो के विरूद्ध दिनाॅक 28-11-15 को मान्नीय न्यायालय में केस दायर कर दिया था।
दिनाॅक 13-7-18 को उसके मोबाईल पर फोन कर संजय वसानी ने कहा कि तुमने हमारे खिलाफ केस लगाया है, तुम्हे कई बार बोला है केस वापस ले लो, तुम केस वापस नहीं ले रहे हो मेरी पत्नि ने अभी एक केस मे अपनी जमानत करवाई हैै, अब अगर तुमने अपना केस वापस नहीं लिया तथा दूसरो का कर्ज चुकान हेत 20 लाख रूपये नगद नहीं दिये तो अपनी पत्नि से तुम्हारे खिलाफ बलात्कार का झूठा केस लगावा दूंगा जिससे तुम्हारा राजनैतिक एवं सामाजिक कैरियर खराब हो जायेगा, उसने फोन काट दिया, कई बार दुबारा फोन आने पर उसने फोन नहीं उठाया ।
दिनाॅक 15-7-18 को उसके मोबाईल पर संजय वसानी द्वारा व्हाटसअप मैसिज भेजा गया जिसमे हाथ से लिखा हुआ अवेदन पत्र था जिसमे बलात्कर एवं धोखाधडी सम्बंध उसके नाम से शिकायत लेख थी, संजय ने कहा कि अभी यह आवेदन पत्र दिया नहीं है यदि 20 लाख रूपये नहीं दिये तो यह आवेदनपत्र तुम्हार कैरियर खराब कर देगा।
संजय ने फोन कर बताया कि मेरे उपर बहुत कर्ज है दो दिन के अंदर किसी को 20 लाख रूपये चुकाने है, इसलिये 20 लाख रूपये कम से कम मांग रहा हूॅ । शिकायत पर सजय वसानी एवं श्रीमति कशिश वसानी के विरूद्ध आज दिनाॅक 25-7-18 को धारा 384,507,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियो की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
No comments:
Post a Comment