TOC NEWS @ www.tocnews.com
कटनी. कटनी जिले के बरही नगर पचायत में अस्पताल के सामने फोटो फ्रेमिंग की पुस्तैनी दुकान संभाल रहे संतोष गुप्ता ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का लाभ लेकर व्यवसाय को बढ़ाया और अपनी मासिक आय लगभग तीन गुनी कर ली है। अब वे अपने परिवार का भरण पोषण अच्छी तरह से कर पा रहे हैं।
स्नातकोत्तर की शिक्षा ग्रहण कर चुके संतोष गुप्ता नौकरी नहीं मिलने से वर्ष 1998 से अपनी खुद की दुकान में फोटो फ्रेमिंग का कार्य करते चले आ रहे थे। मासिक आमदनी में घर का खर्च नहीं चलने पर विद्यालय में 2 हजार प्रतिमाह पर अतिथि शिक्षक की नौकरी भी की। दुकान और मानदेय मिलाकर घर का खर्च ठीक से नहीं चल पा रहा था। संतोष गुप्ता व्यवसाय को बढ़ाकर अपनी आमदनी बढ़ाना चाहते थे। लेकिन कहीं से आर्थिक मदद नहीं मिल पा रही थी।
एैसे में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना उनके लिये वरदान बनकर आई। संतोष गुप्ता ने योजना के तहत वर्ष 2017-18 में ढाई लाख रुपये का फोटो फ्रेमिंग व्यवसाय का प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया। जिसमें एसबीआई की बरही ब्रांच ने 2 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत कर दिया। संतोष गुप्ता ने इस पैसे से कैमरा डी-700 निकॉन, लैपटॉप, कम्प्यूटर, फोटो मशीन सहित फोटो फ्रेमिंग और शादी कार्ड की सामग्री लोकर अपना कारोबार बढ़ाया।
संतोष गुप्ता ने अस्पताल के सामने ही सरला कम्प्यूटर बरही के नाम से दुकान खोली और उनका व्यवसाय चल निकला। अब संतोष गुप्ता का व्यवसाय इतना बढ़ गया है कि उन्हें सहायता के लिये तीन अन्य लोगों को काम मे लगाकर उन्हें भी रोजगार दिया है। संतोष गुप्ता का कहना है कि पहले बमुश्किल 5 हजार रुपये मासिक आमदनी होती थी।
अब कामगारों को वेतन एवं अन्य खर्च तथा बैंक की किश्त काटने के बाद भी 15 हजार महीने की कमाई आसानी से हो जाती है। बच्चों के आईडी कार्ड, वाहनों की नंबर प्लेट एवं शादी कार्ड तैयार करने का काम भी साथ में करने लगे हैं। संतोष गुप्ता के परिवार के रहन सहन में भी सुधार आया है। अब वे अपने दोनों बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने डीएवी स्कूल में भेजने लगे हैं।
No comments:
Post a Comment