रेडक्रॉस सोसायटी की प्रबंध कार्यकारिणी समिति की बैठक सम्पन्न |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जबलपुर | जिला रेडक्रॉस सोसायटी की प्रबंध कार्यकारिणी समिति की आज सम्पन्न हुई बैठक में 50 सीटर क्षमता के नये वृद्धाश्रम के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई है। रेडक्रॉस सोसायटी की अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्रीमती छवि भारद्वाज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई इस बैठक में नये वृद्धाश्रम के साथ-साथ 50 सीटर क्षमता के बाल आश्रम भवन निर्माण के प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान की गई।वृद्धाश्रम और बालश्रम के ये भवन कुष्ठाश्रम की रिक्त भूमि पर बनाये जायेंगे। लोक निर्माण विभाग की पी.आई. यूनिट द्वारा दोनों भवनों की ड्रार्इंग और डिजाइन तैयार कर ली गई है।
कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जिला रेडक्रॉस समिति की प्रबंध कार्यकारिणी समिति की इस बैठक में नये वृद्धाश्रम और बाल आश्रम के भवन निर्माण के प्रस्ताव को अनुमोदन प्रदान किये जाने के साथ ही कई अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में जिला रेडक्रॉस सोसायटी के उपाध्यक्ष डॉ. जीतेन्द्र जामदार एवं सचिव डॉ. अजीत दुबे, समिति के सदस्य पूर्व मंत्री श्री चन्द्रकुमार भानोट, डॉ. राजेश धीरावाणी, डॉ. सुनील मिश्रा, श्री बलदीप मैैनी, मदनलाल जैन, हेमंत मोढ़, सुशील मिश्रा, हेमंत अग्रवाल, नीरज वर्मा, हेमराज अग्रवाल, रमेश नायडू, अशोक मिश्रा, संदीप जैन, धीरज अग्रवाल एवं प्रभारी संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय आशीष दीक्षित मौजूद थे।
बैठक में नये वृद्धाश्रम एवं बाल आश्रम के संचालन के लिए शहर के गणमान्य नागरिकों के सहयोग से फण्ड एकत्र करने का निर्णय लिया गया। नये वृद्धाश्रम एवं बाल आश्रम के संचालन के लिए कोर कमेटी बनाने का निर्णय भी बैठक में लिया गया। इस समिति में डॉ. जीतेन्द्र जामदार, श्री चन्द्रकुमार भानोट, डॉ. राजेश धीरावाणी, श्री नरेश ग्रोवर, श्री आर.के. शुक्ला, श्री मदनलाल जैन, श्री हेमंत मोढ़ एवं श्री धीरज अग्रवाल को शामिल करने पर सहमति व्यक्त की गई। रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा सामाजिक सरोकारों एवं पीड़ितों की सेवा से संबंधित गतिविधियों के संचालन के लिए भी फण्ड जुटाने की बात कही गई।
बैठक में सोसायटी के फण्ड में वृद्धि के लिए आगामी जनवरी माह में चैरिटी शो के आयोजन का निर्णय लिया गया। फण्ड वृद्धि के लिए अगस्त माह में शहर के सभी गणमान्य नागरिकों, सामाजिक एवं व्यापारिक संस्थाओं तथा स्कूल और कॉलेजों में बैठकें आयोजित करने का सुझाव भी बैठक में दिया गया। बैठक में इंटरनेशनल लायंस क्लब की ओर से रेडक्रॉस सोसायटी को सहयोग राशि प्रदान करने का प्रस्ताव भी मिला। इसके साथ ही वर्ष में एक बार रेडक्रॉस समिति की आमसभा का आयोजन करने तथा समिति की गतिविधियों से नये सदस्यों को जोड़ने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।
बैठक में समिति के उपाध्यक्ष डॉ. जामदार द्वारा रेडक्रॉस समिति के लिए फण्ड जुटाने तथा जरूरतमंदों को सहायता प्रदान करने हेतु एक उप समिति के गठन का सुझाव रखा गया। बैठक में इस प्रस्ताव का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। इसके साथ ही जिला नि:शक्त पुनर्वास केन्द्र में लायंस क्लब के माध्यम से फिजियोथेरेपिस्ट को नियुक्त किये जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान की गई। बैठक में रेडक्रॉस सोसायटी के वर्ष 2017-18 के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया तथा पूर्व मंत्री श्री चन्द्रकुमार भानोट के सुझाव पर रेडक्रॉस समिति के सभी सदस्यों का सत्यापन कर इसकी जानकारी समिति की आगामी बैठक में रखे जाने का निर्णय लिया गया।
No comments:
Post a Comment