रिश्वतखोर पटवारी मांग रहा था 15 हजार की रिश्वत, लोकायुक्त ने 4000 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
धार जिले की कुक्षी तहसील में भूअर्जन अधिकारी कार्यालय में पदस्थ पटवारी सूरसिंह बघेल को फरियादी गोपाल सिंह निवासी ककनैरा तहसील कुक्षी से पुनर्वास योजना के प्लाट आवंटन के एवज में 4000 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
आरोपी ने फरियादी से उक्त कार्य के लिए 15000 रुपये रिस्वत की मांग की थी 5000 रुपए पूर्व में ले लिए थे। शेष रिश्वत राशि 10000 की मांग की जा रही थी,
शिकायत प्राप्त होने पर लोकायुक्त पुलिस ने योजना तैयार कर फरियादी गोपाल को रिश्वत की 4000 रुपए की राशि देकर उसे पटवारी को देने को कहा। रिश्वत के लिए तय स्थान पर लोकायुक्त पुलिस पहले ही सादी वर्दी में तैनात थी। जैसे ही गोपाल सिंह ने पटवारी बघेल को रिश्वत की राशि सौंपी वैसे ही लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी पटवारी को रंगे हाथों धर लिया। पटवारी पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
लोकायुक्त दल में DSP श्री प्रवीण सिंह बघेल, निरीक्षक राहुल गजभिए, निरीक्षक सुनील उईके, आरक्षक प्रमोद यादव, आरक्षक अफजल, आरक्षक आशीष, आरक्षक विजय, एवं शेरसिंह शामिल है। आरोपी के खिलाफ पी.सी. एक्ट 1988 की धारा 7, 13(1)D, 13(2) के अंतर्गत कार्यवाही जारी है
No comments:
Post a Comment