बरगी में हुई नकबजनी की घटना के खुलासे से प्रभावित होकर पीड़ित एवं उनके साथियों ने पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु दिया 5 हजार रुपए का ईनाम |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जबलपुर। बरगी निवासी मुन्ना अग्रवाल उम्र 59 वर्ष के द्वारा दिनांक 12.07.2018 को थाना बरगी में रिपोर्ट की गई थी कि दरमियानी रात्रि में कोई अज्ञात चोर घर में घुसकर आलमारी का ताला तोड़कर आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर कीमती 85000 रूपये के चुरा ले गया है। रिपोर्ट पर अप. क्र 204/18 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।
टीम के द्वारा पतासाजी करते हुये विष्वसनीय मुखबिर की सूचना पर आदित्य चंसोरिया, देवेन्द्र विष्वकर्मा, आदर्ष तिवारी, आरिफ मंसूरी को पकड़ा गया, जिन्होंने पूछताछ पर बरगी निवासी मुन्ना अग्रवाल के घर के अलावा आधारताल, कटंगी एवं सिहोरा में नकबजनी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया । आरोपियों के कब्जे से चुराये हुए सोने चांदी के जेवर कीमती 4 लाख रूपये का बरामद करते हुए दिनांक 17.07.2018 को आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
बरगी निवासी मुन्ना अग्रवाल, कमल सोनी, नारायण केवट, जयनारायण चौकसे, के द्वारा पुलिस की कार्यवाही से प्रभावित होकर पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के उत्साह वर्धन के लिये स्वेच्छा से 5 हजार रूपये का डिमाण्ड ड्राफ्ट आज दिनांक 24.07.2018 को पुलिस कार्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री दीपक शुक्ला (भापुसे.) को प्रदान किया गया।
No comments:
Post a Comment