2 दिन से पिता की डांट की डर से घर से भागे 11 वर्षिय बालक को पुलिस ने किया आधी रात को परिवार के सुपुर्द, बेटे को देखते ही खिल उठा पिता का चेहरा |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जबलपुर। पुलिस मुख्यायलय के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भापुसे) द्वारा गुमे हुये किशोर,/ बालक,/ बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु एक विशेष अभियान ‘‘ऑपरेशन मुस्कान’’ चलाया जा रहा है जिसके तहत थाना प्रभारियों के द्वारा थाने में पंजीबद्ध 363 भादवि के अपहृत नाबालिग बालक बालिकाओ की दस्तयाबी के साथ साथ रेल्वे स्टेशन बस स्टैण्ड आदि के सामने घूमते हुये नाबालिक बच्चों से पूछताछ कर उनके परिजनो के सुपुर्द किया जा रहा र्है।
नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री दीपक मिश्रा ने बताया कि दिनॉक 23-7-18 की रात लगभग 11 बजे मदनमहल स्टेशन के सामने एक 11 वर्षिय बालक डरा सहमा रोता हुआ घूमता मिला, जिसे अपने विश्वास मे लेकर मित्रवत बातचीत करते हुये नाम पूछा गया तो अपना नाम साहिल चौधरी पिता राकेश चौधरी उम्र 11 वर्ष निवासी प्रभात नगर बताते हुये कक्षा चौथी मे पढना एवं पिता की डांट की डर से घर से दो दिन पहले भाग कर आना बताया।
11 वर्षिय राकेश चौधरी को साथ मे लेकर प्रभात नगर मे रात्रि मे ही पहुचे, पतासाजी करते हुये पिता राकेश चौधरी जो रिक्शा चलाते है के सुपुर्द किया गया बेटे को देखते ही पिता का चेहरा खिल उठा। पिता को समझाईश दी गयी कि बेटे की अच्छे से देखरेख एंव परवरिश करें, डांटे फटकारे नहीं, गलती करने पर प्यार से समझायें। 11 वर्षीय बालक को सुरक्षित परिजनों तक पहुंचाने में थाना प्रभारी मदन महल श्रीमती प्रीति तिवारी प्रधान आरक्षक जमुना मिश्रा आरक्षक सुभाष की सराहनीय भूमिका रही l
No comments:
Post a Comment