TOC NEWS @ www.tocnews.org
लोकसभा का चुनाव अब नजदीक आ रहा है ऐसे मे बीजेपी को झटका लग सकता है। इसी हफ्ते पेश हुए अविस्वास प्रस्ताव मे शिवसेना के वोट न देना अभी बीजेपी सोच रही थी की अब मीडिया रिपोर्टों के हवाले से पता चला है कि शिवसेना अपना समर्थन वापस ले सकती है महाराष्ट्र सरकार से।अमित शाह ने अभी तक इसपे अपना कोई बयांन नही दिया है।
अविस्वास प्रस्ताव मे वोट करने पर अमित शाह ने अपनी नाराजगी भी जताई थी।लेकिन फिर भी मोदी सरकार ने अपना कुर्सी बचाने मे कामयाब रही थी।शिवसेना को ऐसा नही करना चाहिए था उन्हें वोटिंग मे हिस्सा लेना चाहिए था,ऐसा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपना बात रख।फ़िलहाल महाराष्ट्र के।
मुख्यमंत्री फड़नवीस ने अपना कोई रुख नही रख पाए है। महाराष्ट्र मे कुल विधानसभा की 288 सीटें है और 2014 क चुनाओ मे बीजेपी को कुल 122 सीटे मिले थी वही 63 शिवसेना को मिली थी। बीजेपी को वोट न देने का मतलब हुआ है कि शिवसेना कभी भी अपनी समर्थन वापस ले सकती है।आप हमें कमेंट कर के बताये किंक्या बीजेपी को शिवसेना से अलग होना चाहिए और साथ ही हमे फॉलो करना न भूले।
No comments:
Post a Comment