ANI NEWS INDIA @ www.aninewsindia.com
जिला ब्यूरो चीफ अनूपपुर // राम मनोहर सिंह : 95849 33114
अनूपपुर:- जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी पी सी सी सड़क निर्माण कार्य मे सरपंच सचिव उपयंत्री एवं ठेकेदार के द्वारा सड़क निर्माण का कार्य अपने फायदे को ध्यान में रखकर तकनीकी मापदंड को दरकिनार करते हुए गुणवक्ता विहीन कार्य कराये जाने से ग्राम वासियों में आक्रोश व्याप्त है।
इसके बावजूद सरपंच नानसाय सचिव बाबूलाल साहू के द्वारा काली मिट्टी के ऊपर बिना बेस के ही दल दल जगह में पी सी सी सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। पी सी सी सड़क की लागत लगभग 7.90 लाख जिसकी लंबाई 310 मीटर बताया गया ग्राम पंचायत की लापरवाही के वजह से सड़क की गुणवक्ता पर क्या असर होगी। इसको देखने वाला कोई नही।
इससे साफ होता है की सरपंच सचिव पंचायत के विकास कार्यो के प्रति कितना संवेदनशील है, यहां तक भी देखा गया है कि सचिव के द्वारा प्राप्त राशियों को बंदरबांट करने में कोई गुरेज नही जिससे ग्राम पंचायत के विकास कार्य अवरुद्ध हो जाते है।सचिव एवं ठेकेदार के सांठ गांठ से निर्माण कार्य में दोयम दर्जे की गुणवक्ता विहीन सामाग्रियों का उपयोग किया जा रहा है, काली मिट्टी वाली बालू जो नालों से निकाल कर यहां के सभी प्रकार के निर्माण कार्यों में उपयोग किया जाता रहा है। जो निर्माण स्थल में काली मिट्टी वाली रेत स्टॉक रखा पाया गया सीमेंट गिट्टी मशालों की मिक्सिंग तय अनुपात में होनी चाहिए जो तय मानकों के अनुपात में निर्धारित नही थी, 5:1 के रेशियो का मशाला लगाकर सड़क बनाया जा रहा था ।
जो गलत अनुपात में मिक्सिंग से कंक्रीट की ताकत कई गुना घट जाती है, जबकि निर्माण कार्य का निश्चित रेसियो होता है इस लिए रेसियो के हिसाब से मशालों का प्रयोग किया जाए। तकनीकी मापदंडो का पूरा ध्यान रखा जाये सचिव साहु गुणवक्ता विहीन कार्य को अंजाम तक पहुचाने में लगे हुए है। ऐसा पहली बार नही हो रहा है जब किसी निर्माण कार्य में इस तरह की लापरवाही हो रहा हो शासन प्रशासन के तमाम उच्च अधिकारियों तक चंद रुपयों से भरा बैग की आस ग्राम के विकास से कोई मतलब नही होता कि निर्माणाधीन सड़क की क्या क़्वालिटी होगी । ANI NEWS INDIA के संवाददाता ने हो रहे कार्य का अवलोकन मे पाया की निर्माण सड़क तय मात्रा मे सामग्री न मिलते हुऐ मनमर्जी से निर्माण हो रहा है।
रोजगार सहायक से पंचायत की आई. डी. पासवर्ड लेकर अपने चहेतों से कराता है काम
रोजगार सहायक से पंचायत की आई डी पासवर्ड लेकर स्वयं सचिव बाबूलाल साहू अपने चहेतों से मस्टर फर्जी बिल बाउचर फीड कराकर सरकारी राशि को भ्रष्ट्राचार की बलि चढ़ाने मे कोई कसर नही छोड़ रहा। राजनैतिक एवं प्रशासनिक रशूखों के बल पर ग्रामवासियों को कहा कि आपको को जहां शिकायत करना है कर दो मुझे कोई फर्क नही पड़ता।मै ऊपर से मामला को दिखवा लूँगा निर्माण कार्य में लापरवाही कर शासन एवं प्रशासन को खुला चैलेंज दे रहा है ग्राम पंचायत सचिव बाबूलाल साहू। इससे साफ जाहिर होता है कि उपयंत्री सरपंच सचिव एवं ठेकेदार के द्वारा शासन की राशि का खुला खेल खेलने को आमादा है। इस लिए आम जनमानस की अपेक्षा है ठेकेदार एवं सरपंच सचिव की मनमानी पर अकुंश लगाया जाए एवं सभी निर्माण कार्यों की भौतिक सत्यापन कर कार्यवाही की जाए।
No comments:
Post a Comment