TOC NEWS @ http://tocnews.org/
नरसिंहपुर, 19 जुलाई 2018. प्रदेश के लोक निर्माण, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री और नरसिंहपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह शुक्रवार 20 जुलाई को नरसिंहपुर जिले के प्रवास पर आयेंगे। वे यहां विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
दौरा कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री श्री सिंह 20 जुलाई को हबीबगंज से प्रात: 8 बजे सोमनाथ एक्सप्रेस से प्रस्थान कर दोपहर पौने एक बजे नरसिंहपुर पहुंचेंगे। यहां से सर्किट हाउस जायेंगे। इसके बाद कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दोपहर 1.30 बजे अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। दोपहर 2.40 बजे पीजी कॉलेज नरसिंहपुर के ऑडीटोरियम में असंगठित कर्मकार पंजीयन के स्मार्ट कार्ड वितरण, अंत्येष्टी सहायता, अनुग्रह सहायता, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना, पेंशन, लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रसूति सहायता, राज्य बीमारी सहायता, दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना, वनाधिकार पत्रों का वितरण तथा विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। प्रभारी मंत्री यहां मुनगा से सुपोषण अभियान का शुभारंभ भी करेंगे। अभियान के तहत जिले में 75 हजार पौधे लगाये जायेंगे। ये पौधे आंगनबाड़ी, कुपोषित बच्चों के घरों के आसपास, ग्राम पंचायत, स्कूल आदि स्थानों पर लगाये जायेंगे।
इसी दिन प्रभारी मंत्री श्री सिंह अपरान्ह 3.15 बजे नरसिंहपुर से विकासखंड करेली के ग्राम बघुवार के लिए प्रस्थान करेंगे। ग्राम बघुवार में अपरान्ह 3.45 बजे लोक कल्याण शिविर में भाग लेंगे। शिविर में लाड़ली लक्ष्मी योजना व पेंशन योजना के हितग्राहियों को लाभांवित करेंगे। वे यहां विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी करेंगे। इसके उपरांत सायं 4.30 बजे ग्राम बघुवार से विकासखंड चीचली के ग्राम चीकसा के लिए प्रस्थान करेंगे। ग्राम चीकसा में 4.45 बजे पौधा रोपण, विभिन्न योजनाओं में हितग्राहियों को लाभांवित करेंगे व अन्य स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।
No comments:
Post a Comment