TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ गाडरवारा // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
गाडरवारा। रेलवे स्टेशन पर ऑटो चालको की मनमानी दिन प्रतिदिन बढती जा रही है जिससे आमजन हताश है हालत यह है कि सवारी देखते ही ऑटो चालक सवारियो की और दौड पड़ते है कोई ऑटो चालक सवारी को यह खीचता है तो कोई वहा इससे लोग है परेशान है। लोगो के मुताबिक रेलवे स्टेशन पर इस तरह के नजारे आम है।
आर पीएफजी आरपी व स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई न किए जाने की वजह से लोग तंग आ गए है। लोगो के मुताबिक जब भी रेलवे स्टेशन पर कोई भी ट्रेन आती है। तब ऑटो चालको मे सवारिया बैठाने की होड़ लग जाती है ऑटो चालक की होड़ मे आम जनता को भारी पड़ती है। जो ऑटो मे सफर भी नही करना चाहते है या अपने वाहन से जाते है उन्हे भी ऑटो चालक अपनी और खींचते हुए देखे जा सकते है कई बार इस तरह की बात विवाद की स्थिति बनती है
इसको लेकर कई बार यात्रियो व ऑटो चालक मे बहस होती है जिससे यात्रियो मे रात के समय भय का महौल देखा जा सकता है गौरतलब है की क्षेत्र मे आए दिन तेजी से चलाने बाले ऑटो की दुर्घटना होती है। ऑटो चालक की धमाचौकड़ी मे नाबालिग लडके भी तेज गति से फर्राटे मारते हुए देखे जा सकते है जिससे ऑटो चालको की दुर्घटना आए दिन हो रही है
हालांकि कुछ दिन पहले ही उप पुलिस अधीक्षक सुमित केरकेट्टा थाना नवागत प्रभारी संजय दुबे ने आटो चालको की शिकायतो को लेकर एक बैठक की थी जिसमे पुलिस प्रशासन ने सभी नियम कायदे की जानकारी देते हुये बताया था कि सभी ऑटो चालक नियमो को ध्यान मे रखते हुऐ आटो चालाये।
No comments:
Post a Comment