सिटी चीफ // आनंद कुमार नेमा (नरसिंहपुर // टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से संपर्क:- 94246 44958
toc news internet channal
toc news internet channal
नरसिंहपुर। कई बार हो चुकी है गंभीर दुर्घटनाएं एक ओर जहां सरकार प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना चलाकर ग्रामीण क्षेत्रों को शहर से जोडऩे के लिए मार्गों का निर्माण कर रही है वहीं दूसरी ओर सडक़ आवागमन के लिए महत्वपूर्ण मानी जाती है परंतु जब सडक़ में व्याप्त गड्डे संबंधित विभाग द्वारा न भरे जाने के कारण यह सडक़ जान लेवा साबित हो रही है। बायपास चौराहे से छिंदवाड़ा के बीच की सडक़ इतनी जर्जर हो गयी है कि यहां से निकलने में राहगीरों सहित यहां के वाशिंदों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसी रोड को लेकर कुछ समय पहले कुछ राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों ने तत्कालीन कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर रोड के सुधार के लिए मांग की गयी थी।
- टूट रहे वाहनों के कलपुर्जे -
इस रोड से भारी वाहन निकलते है सडक़ में व्याप्त खाई नुमा गड्डों के कारण वाहन चालक यहां से जितना भी संभलकर चलाये परंतु उनकी समझ में नहीं आता है कि कहां रोड है और कहां गड्डे और गड्डों में वाहनों का चाक पड़ते ही उनके पट्टा-कमानी टूट जाते है जिससे वाहन को बीच रोड पर खड़ा कर उनका सुधार करवाया जाता है जिससे कई बार यहां जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। सागर से छिंदवाडा माल लेकर जा रहे ट्रक ड्रायवर बाबूलाल ठाकुर ने बताया कि इस रोड पर अत्याधिक गड्डे होने के कारण समय तो अधिक लगता ही है साथ में डीजल भी अधिक खपता है जिससे हमें काफी मानसिक रूप प्रताडि़त होना पड़ता है। सिंहपुर से रोज जिला मुख्यालय आने वाले लक्ष्मण सिंह ने कहा कि हमें रोज आवश्यक सामग्री खरीदने के लिए शहर आना पड़ता है लेकिन जर्जर मार्ग होने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। संबंधित विभाग से जनापेक्षा है कि इस ओर ध्यान देकर सडक़ का सुधार करवाकर ग्रामीणों व वाहन चालकों को सुविधा प्रदान करें।